- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UP Lower Sub. (Pre)
कौन कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आंदोलन की अवधि में नियमित रूप में कार्यक्रम प्रसारित करता था?
उत्तर : राम मनोहर लोहिया,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
अंतरिम सरकार (1946) में रेल मंत्रालय का कार्य कौन देखता था?
उत्तर : आसफ अली ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे?
उत्तर : 6 + 1 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में किसके बारे में संविधान शांत है?
उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारतीय गणतंत्र की 26-01-1950 को सही संवैधानिक वस्तुस्थिति क्या थी जब संविधान लागू किया गया था?
उत्तर : संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन चौथी महिला जज हैं जिन्हें अप्रैल, 2010 में भारत के उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति किया गया है?
उत्तर : जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या कितनी है?
उत्तर : इक्कीस, वर्तमान में कुल 24 उच्च न्यायालय है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
पृथ्वी की जुड़वा बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है
उत्तर : शुक्र, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
सूर्य की परिक्रमा में कौन सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
उत्तर : वरूण (वर्तमान में) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कार्डामम पहाडि़यां जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं
उत्तर : केरल एवं तमिलनाडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2010
चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है
उत्तर : 364 हजार किमी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
सर्वाधिक ऊंचाई के बादल हैं
उत्तर : पक्षाभ स्तरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
बुशमैन पाये जाते हैं
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल क्षेत्र में (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बावे, स्वाजीलैंड, नामीबिया एवं बोत्सवाना) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, कौन है?
उत्तर : गोमती ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उज्जैन नगर के तट पर अवस्थित है
उत्तर : क्षिप्रा नदी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
पहली बार उच्च उपज किस्म बीज विकसित किए गए
उत्तर : मेक्सिको में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किसके उत्पादन में भारत में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : गेहूँ और गन्ना के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
फूलपुर (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : उर्वरक उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में पूंजी निर्माण के आंकडे़ एकत्रित करने का काम करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
जिला साख योजना बनाई जाती है
उत्तर : लीड बैंक के अन्तर्गत (वर्ष 1969 में गाडगिल की अनुशंसा पर स्थापित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
‘स्मार्ट मनी’ शब्द का प्रयोग होता है
उत्तर : क्रेडिट कार्ड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
केन्द्र सरकार द्वारा एक नीति संबंधी लिए गये निर्णय के अनुसार, केन्द्र सरकार बच्चों के मुफ्रत शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के अंतर्गत प्रभावी रूप से कितने प्रतिशत व्यय भार वहन करेगी।
उत्तर : 68%,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक के ओपेन मार्केट ऑपरेशन से आशय है
उत्तर : सिक्योरिटी में व्यापार करना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत में ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए प्रति व्यक्ति कैलोरी ग्राह्यता की मात्र की संस्तुति की गई है।
उत्तर : 2400 कैलोरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के नोट निर्गमन विभाग को न्यूनतम कितने मूल्य का स्वर्ण अपने स्टॉक में हमेशा रखना चाहिए
उत्तर : 115 करोड़ रुपये का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य रियायती ट्टण प्रदान करना था।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्ग के लिए ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ है
उत्तर : कुटीर उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
तृतीयक क्रियाकलाप है
उत्तर : विपणन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
शांत घाटी अवस्थित है।
उत्तर : केरल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
केरल राज्य के बाहर प्रथम पूर्ण साक्षर जनपद है
उत्तर : वर्धमान (प. बंगाल) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
वृद्धवस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते है।
उत्तर : जेनेन्टोलॉजी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2014
समुद्री घोड़ा है
उत्तर : एक मछली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
एक मकान में दो बल्ब लगे है, उनमें से एक, दूसरे से अधिक प्रकाश देता है तो सत्य कथन होगा
उत्तर : कम प्रकाश वाला बल्ब में रजिस्टेंस अधिक है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है
उत्तर : स्टेपीज
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
एम्फाइसीमा एक ऐसी व्याधि है जो पर्यावरणीय प्रदूषण द्वारा होती है, और इससे प्रभावित मानव अंग है
उत्तर : फुफ्फुस (फेफड़े)
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है
उत्तर : ताइहुलाइट (चीन), वर्तमान में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है
उत्तर : एसीटिलीन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2009
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
शिक्षा जो प्रारंभ में राज्य सूची का विषय था, उसे समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया
उत्तर : 42वें संविधान संशोधन द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2007
भारत में चार प्रमुख क्षेत्रें से बचत का उदय होता है
उत्तर : गृहस्थ, निजी निगम क्षेत्र, सार्वजनिक निगम एवं लोक उपक्रम, सरकार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006