- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UP Lower Sub. (Pre)
बी. एस. एन. एल. (BSNL) की स्थापना की गयी
उत्तर : 1 अक्टूबर, 2000,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए मेगा फूड पार्क योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए अवसरंचना (ढांचागत) सुविधाओं में सुधार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है
उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है
उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
शांत घाटी आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : सलीम अली ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
टयूब लाइट में भरी होती है
उत्तर : कम दाब पर आर्गन और पारे की वाष्प
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सितम्बरको निश्चित किए गये नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगेजिनकी मासिक आय होगी
उत्तर : रुपये तक
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसारउप्रमें बालिका शिशुओं की संख्या प्रति बालक शिशुओं पर हैं
उत्तर : 902 (अंतिम आंकड़ा-902) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बहुलक नहीं है
उत्तर : घी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है
उत्तर : पेट्रोल की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है क्योंकि
उत्तर : बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
100 वॉट के एक वल्ब को चार घण्टे तक स्विच ऑन रखा जाता है प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा की इकाइयां होगी
उत्तर : 0.4
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कपास का प्रमुख घटक है
उत्तर : सेलुलोज
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कैगा परमाणु ऊर्जा
उत्तर : कर्नाटक संयंत्र
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘मैडकाऊ’ रोग का कारक है
उत्तर : प्रायॉन्स
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है
उत्तर : विश्व एड्स दिवस के रूप में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
MPPCS (Pre)
, 2012
रेशम तंतु, रोम, पिच्छ, नख तथा नखर निर्मित होते हैं
उत्तर : किरेटिन से
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
डाईक्लोरो-डाईफ्रलोरो मिथेन प्रयोग में आता है
उत्तर : प्रशीतक के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किसका उपयोग किया गया था
उत्तर : मस्टर्ड गैस
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
किसने ‘सैंड्रोकोट्स (चंद्रगुप्त मौर्य) और सिकंदर महान की भेंट का उल्लेख किया है?
उत्तर : जस्टिन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
गुजर्रा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहाँ स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में स्थायी बंदोबस्त की शुरूआत किसने की?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा (स्थायी बंदोबस्त अधिनियम 1973) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2011
MPPCS (Mains)
, 2014
किसने ‘टंका’ नामक चांदी का सिक्का चलाया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किन समाचार पत्र ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रांतिकारी आतंकवाद की वकालत की थी?
उत्तर : संध्या युगांतर काल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?
उत्तर : जहाँगीर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
वह बंगाली नेता कौन था जिसने सामाजिक-धार्मिक सुधारों का विरोध किया और रूढि़वादिता का समर्थन किया?
उत्तर : राधाकांत देव,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
ब्रिटिश इंडिया सोसायटी की स्थापना कहां हुई?
उत्तर : 1839 लंदन में विलियम एडम द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2014
काकोरी षडयंत्र केस किस वर्ष हुआ?
उत्तर : 1925 में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
मद्रास में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : चितंबरम पिल्लै,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
दादा भाई नौरोजी किस दल के टिकट पर ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे?
उत्तर : उदारवादी दल ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था?
उत्तर : लखनऊ में, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान कौन-सा आंदोलन भारत में लोकप्रिय हुआ था?
उत्तर : होमरूल आंदोलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता कौन थे?
उत्तर : मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2016
किस भारतीय नेता ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन नहीं किया था?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन वर्ष 1928 में ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग’ के गठन से संबद्ध थे?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किसने कहा था ‘डोडो’ की भांति फ्साम्राज्यवादय् दिवंगत हो चुका है?
उत्तर : क्लीमेंट एटली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार छः वर्षों तक अध्यक्ष था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012