- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है
उत्तर : धूल कण
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है
उत्तर : 310 K
RAS/RTS (Pre)
, 2006
100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा
उत्तर : यंत्र कारखाने के शोर से
RAS/RTS (Pre)
, 2006
‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।
उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाये जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा।
उत्तर : चित्रकूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : ग्रामीण महिलाओं में बचत को प्रोत्साहन देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा महिला योजना का संबंध है
उत्तर : महिला सशक्तिकरण,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समाख्या योजना का उद्देश्य है
उत्तर : महिला समानता के लिए शिक्षा ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
भूमि विकास बैंक किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है
उत्तर : लम्बी अवधि के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं?
उत्तर : फल और ताड़ तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
WTO का पूर्ववर्ती नाम था।
उत्तर : GATT,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
योजना आयोग और वित्त आयोग के कार्यों एवं दायित्वों में समानता है
उत्तर : राज्यों को धन स्रोत हस्तांतरण से संबंधित,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है?
उत्तर : स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
RAS/RTS (Pre)
, 2004
शीतल पेयों जैसे कोला में पर्याप्त मात्र होती है
उत्तर : कैफीन की
RAS/RTS (Pre)
, 2004
दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
उत्तर : हुमायूँ का मकबरा, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना?
उत्तर : 1991,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मधुबनी लोक कला किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर : सिनेमा,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : खेल ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : खेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?
उत्तर : भारत तथा इंडिया ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है
उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
हिंदी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?
उत्तर : 40,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्रिटनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?
उत्तर : कमांडर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : भारत,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है,
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2008
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (UTI) वर्तमान में AXIS बैंक
उत्तर : फरवरी, 1964,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : गाँव सभी के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है।
उत्तर : ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को आधारभूत ढाँचा उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना पर्यायवाची है।
उत्तर : अधोसंरचना विकास दृष्टिकोण ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘इंदिरा आवास योजना’ की मुख्य विशेषता है।
उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
सरकारी साख समितियों का ढांचा है
उत्तर : त्रि-स्तरीय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि
उत्तर : वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यूरो डॉलर क्या है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका की परिसंघीय सरकार द्वारा जारी एक विशेष मुद्रा जिसका प्रयोग केवल यूरोप में होता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यद्यपि वर्ष 1991 से बाजार अर्थ-व्यवस्था स्वीकृत कर ली गयी है, फिर भी राष्ट्रीय आर्थिक योजना अभी चालू है, इसका मुख्य कारण है
उत्तर : बाजार अर्थ-व्यवस्था मुख्यतः उद्योग और वाणिज्य तक सीमित है और कृषि में केन्द्रीय योजना आवश्यक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय है।
उत्तर : ब्रुसेल्स,
RAS/RTS (Pre)
, 2003