- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है
उत्तर : धूल कण
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है
उत्तर : 310 K
RAS/RTS (Pre)
, 2006
100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा
उत्तर : यंत्र कारखाने के शोर से
RAS/RTS (Pre)
, 2006
‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।
उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाये जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा।
उत्तर : चित्रकूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : ग्रामीण महिलाओं में बचत को प्रोत्साहन देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा महिला योजना का संबंध है
उत्तर : महिला सशक्तिकरण,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समाख्या योजना का उद्देश्य है
उत्तर : महिला समानता के लिए शिक्षा ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
भूमि विकास बैंक किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है
उत्तर : लम्बी अवधि के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं?
उत्तर : फल और ताड़ तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
WTO का पूर्ववर्ती नाम था।
उत्तर : GATT,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
योजना आयोग और वित्त आयोग के कार्यों एवं दायित्वों में समानता है
उत्तर : राज्यों को धन स्रोत हस्तांतरण से संबंधित,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है?
उत्तर : स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
RAS/RTS (Pre)
, 2004
शीतल पेयों जैसे कोला में पर्याप्त मात्र होती है
उत्तर : कैफीन की
RAS/RTS (Pre)
, 2004
रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है
उत्तर : फ्रलोरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अनुकारित आदिम भूमि परिस्थितियों में निम्नलिखित के प्रादुर्भाव का सही अनुक्रम है
उत्तर : मेथेन, हाइड्रोजन सायनाइड, नाइट्राइल, एमीनो अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है
उत्तर : सफेद
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जब दो लोग आपस में बात करते है तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है
उत्तर : लगभग 30 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यदि 60 वॉट का वल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे प्रयोग किया जाए तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?
उत्तर : 9 यूनिट
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जीवित प्राणियों में से कौन सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?
उत्तर : चीनी, अमेरिकी, भारतीय तथा काले अफ्रीकी
RAS/RTS (Pre)
, 2003
परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है
उत्तर : कैडमियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मीसल्स (खसरा)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा तत्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?
उत्तर : सोडियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जीव के क्लोन के संबंध में कौन-सा कथन सही है
उत्तर : क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
उत्तर : 111,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर शब्दों में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस हार्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
उत्तर : हुमायूँ का मकबरा, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना?
उत्तर : 1991,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मधुबनी लोक कला किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर : सिनेमा,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : खेल ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : खेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?
उत्तर : भारत तथा इंडिया ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है
उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003