- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है
उत्तर : सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?
उत्तर : गंग नहर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है
उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है
उत्तर : कोटा में,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?
उत्तर : 167 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है, क्योंकि
उत्तर : यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
रूडसेटी (Rudseti) प्रोग्राम को प्रारंभ करने का उद्देश्य है।
उत्तर : बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वंय का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किसी कंपनी के डिवेंचर धारक उसके
उत्तर : लेनदार है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
तारापोर समिति संबंधित थी।
उत्तर : पूँजी खाता परिवर्तनीयता ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।
उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।
उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?
उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है
उत्तर : कैल्शियम सल्फेट
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है
उत्तर : एल्यूमिनियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा
उत्तर : तो छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।
उत्तर : तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किस गैस की प्रतिशत मात्र (आयतन में) वायुमंडल में सबसे कम है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
RAS/RTS (Pre)
, 2007
गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?
उत्तर : हीलियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का अपवर्तन
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किस बिंदु पर फॉरेनहाइट तामक्रम सेंटीग्रेट तापक्रम का दोगुना होता है?
उत्तर : 160°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर
उत्तर : वही रहेगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है
उत्तर : 2000°C से 2500°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि
उत्तर : पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ असत्य है
उत्तर : ये केवल भ्रूण में पायी जाती है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है
उत्तर : 64 बिट तक,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन सी ग्रन्थि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती है?
उत्तर : पीयूष ग्रंथि
RAS/RTS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2017
कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने हेतु 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। उस समिति का सभापति कौन था?
उत्तर : विलियम डिग्बी,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
मुद्रा स्फीति में शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब
उत्तर : वर्ष के प्रत्येक माह में मुद्रास्फीति कि वार्षिक दर शून्य रहे,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
आंतरिक ऋण (Internal Debt) के घटक हैं
उत्तर : बाजार ऋणादान (Market Borrowing), ट्रेजरी बिल (Treasury Bill),भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित प्रतिभूतियां,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
भारत में निम्न के योग से सुलभ मुद्रा या तरल मुद्रा बनती है
उत्तर : जनता के पास करेंसी, बैंकों की मांग जमा राशि, भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमा राशि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
भारत में भविष्य निधि है
उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है
उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण है
उत्तर : सघन कृषि,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
विश्व में अधिकतम आयु संभावित है
उत्तर : जापान 83.6 वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
छः फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी?
उत्तर : 183 × 107 नैनोमीटर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006