- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम को किस पंचवर्षीय योजना में लागू किया गया?
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1974-78),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
औद्योगिकरण की रणनीति के रूप में आयात प्रतिस्थापन की अवधारणा प्रारम्भ की गई
उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
आपातकाल लगाया गया, नए चुनाव हुए और जनता पार्टी चुनी गयी थी
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा वह कौन था?
उत्तर : कर्नल जेम्स टॉड,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मौर्यकाल में भूमि कर, जो कि राज्य की आय का मुख्य स्रोत था, किस अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाता था?
उत्तर : सीताध्यक्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
केयर्न एनर्जी का मुख्यालय है
उत्तर : स्कॉटलैंड में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
राइनो के लिए जाना जाता है
उत्तर : काजीरंगा अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
गुप्तकाल में गुजरात, बंगाल, दक्कन एवं तमिल राष्ट्र में स्थित केंद्र किससे संबंधित थे?
उत्तर : वस्त्र उत्पादन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
संगम कालीन साहित्य में कोन, को एवं मन्नन किसके लिए प्रयुक्त होते थे?
उत्तर : राजा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
14 जुलाई 1942 को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?
उत्तर : वर्धा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
14 एन.ई.एम.पी. ब्लॉक्स, 1. जे.वी. ब्लॉक्स, 2- नोमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम अन्वेषण से,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
‘अष्ट दिग्गज’ किस राजा से संबंधित थे?
उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
उत्तर : अलबरूनी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक कौन थे?
उत्तर : बहरामजी एम. मालाबारी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सहभागिता नोट (Participatory note P-note) संबंधित है।
उत्तर : विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार नियामक के साथ रजिस्टर हुए बिना भारतीय पूँजी बाजार में निवेश की छूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी।’ यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?
उत्तर : नानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है
उत्तर : खनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
अनुसूचित जनजाति का दर्जा किन समुदायों तक सीमित है?
उत्तर : हिंदू एवं मुस्लिम,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
अकबर काल में भू-राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिद्ध नीति "आइन-ए-दहसाला" पद्धति किसके द्वारा निर्मित की गई थी?
उत्तर : टोडरमल,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता मद्रास बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1857,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
व्हेल किस वर्ग का प्राणी है
उत्तर : स्तनपायी
RAS/RTS (Pre)
, 2010
चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं
उत्तर : शैलोद्भिद
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन से बर्ड फ्रलू के विषाणु है?
उत्तर : एच5 एन1
RAS/RTS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है?
उत्तर : हर्बेरियम
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान’ का उद्देश्य है
उत्तर : खनिज कार्य प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
किस एक स्थान पर सिंधु-घाटी सभ्यता के संबद्ध विख्यात वृषभ-मृद्रा प्राप्त हुई थी?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
ओमकार गोस्वामी समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक रुग्णता की समस्या से वर्ष, 1993,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वर्ष, 1993 में सरकार द्वारा गठित मल्होत्र समिति का संबंध है
उत्तर : बीमा क्षेत्र में सुधार,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सामान्य कीमत स्तर में बढ़ोत्तरी होती है
उत्तर : द्रव्य की आपूर्ति में वृद्धि, उत्पादन के समस्त स्तर में गिरावट, प्रभावी मांग में वृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
डॉऊ जोंस (Dow Jones) पूंजी बाजार सूचकांक का संबंध है
उत्तर : न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ), न्यूयार्क ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
संयुक्त राष्ट्र मुद्रा एवं वित्तीय सम्मेलन जिसमें (IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः कहा जाता है।
उत्तर : ब्रेटनवुड्स सम्मेलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों का विनिवेश करने की सिफारिश की
उत्तर : सी. रंगराजन समीति,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
आर. जे. चैलैया किस विषय पर गठित समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर : कर सुधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
एक बैरल तेल से आशय है।
उत्तर : 159 लीटर है,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
निकोलस स्टर्न किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : अर्थशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
रज्जु सिद्धांत का संबंध है
उत्तर : ब्रायन ग्रीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
चार्ल्स बैवेज का संबंध है
उत्तर : क्रमादेश्य कम्प्यूटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
विलियम डिक्ससर का संबंध है
उत्तर : चलचित्र फिल्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है
उत्तर : लेक सुपीरियर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008