- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
मंदडि़या (Bear) शब्द द्योतक है
उत्तर : उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वित्त क्षेत्रक सुधार पर नरसिम्हन समिति ने किसे कम करने का सुझाव दिया
उत्तर : एस.एल.आर. SLR और सी.आर.आर. CRR,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
केन्द्र सरकार का बैंकर है मौद्रिक नीति बनाता है और उसे लागू करता है। यह भारत सरकार सिलसिले में सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करता है तथा भारत सरकार के ऋणदान कार्यक्रम को संचालित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
जिस माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है
उत्तर : सांविधिक तरलता अनुपातSLR ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है
उत्तर : आर.बी.आई.,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है
उत्तर : खाने योग्य तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत का पहला इंटीग्रटेड स्टील प्लांट (लोक उपक्रम) स्थित है
उत्तर : राउरकेला (ओडि़शा) (वर्ष 1955),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में ग्रामीण निर्धनता को कम करने में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कैसे मदद करते हैं?
उत्तर : DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के प्रभाव कार्यान्वयन हेतु अंतराष्ट्रीय (इंटर सेक्टोरल) तथा अंतरविभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।, DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते है कि उनका प्रभावी उपयोग हो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कोयम्बटूर का संबंध है
उत्तर : सूती वस्त्र उद्योग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
रेल डिब्बा कारखाना कहां है?
उत्तर : कपूरथला, पंजाब (वर्ष 1986),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बरौनी (बिहार) तेल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई
उत्तर : जुलाई, 1964 में, सोवियत रूस द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
प्रथम पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1951-56) का मुख्य कार्यक्रम रहा है
उत्तर : सामुदायिक विकास ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस पंचवर्षीय योजना में (भारी उद्योगों की स्थापना और) तीव्र औद्योगिकरण को प्राथमिकता दी गई?
उत्तर : द्वितीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
आधारभूत उद्योगों का प्रसार किया गया
उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
चौथी पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1969-1974) का उद्देश्य था
उत्तर : स्वावलंबन की प्राप्ति एवं स्थिरता के साथ संवृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम को किस पंचवर्षीय योजना में लागू किया गया?
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1974-78),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
औद्योगिकरण की रणनीति के रूप में आयात प्रतिस्थापन की अवधारणा प्रारम्भ की गई
उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
आपातकाल लगाया गया, नए चुनाव हुए और जनता पार्टी चुनी गयी थी
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सहभागिता नोट (Participatory note P-note) संबंधित है।
उत्तर : विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार नियामक के साथ रजिस्टर हुए बिना भारतीय पूँजी बाजार में निवेश की छूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
राइनो के लिए जाना जाता है
उत्तर : काजीरंगा अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
व्हेल किस वर्ग का प्राणी है
उत्तर : स्तनपायी
RAS/RTS (Pre)
, 2010
चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं
उत्तर : शैलोद्भिद
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन से बर्ड फ्रलू के विषाणु है?
उत्तर : एच5 एन1
RAS/RTS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है?
उत्तर : हर्बेरियम
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस एक स्थान पर सिंधु-घाटी सभ्यता के संबद्ध विख्यात वृषभ-मृद्रा प्राप्त हुई थी?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
डॉऊ जोंस (Dow Jones) पूंजी बाजार सूचकांक का संबंध है
उत्तर : न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ), न्यूयार्क ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
सामान्य कीमत स्तर में बढ़ोत्तरी होती है
उत्तर : द्रव्य की आपूर्ति में वृद्धि, उत्पादन के समस्त स्तर में गिरावट, प्रभावी मांग में वृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान’ का उद्देश्य है
उत्तर : खनिज कार्य प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
ओमकार गोस्वामी समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक रुग्णता की समस्या से वर्ष, 1993,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वर्ष, 1993 में सरकार द्वारा गठित मल्होत्र समिति का संबंध है
उत्तर : बीमा क्षेत्र में सुधार,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
संयुक्त राष्ट्र मुद्रा एवं वित्तीय सम्मेलन जिसमें (IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः कहा जाता है।
उत्तर : ब्रेटनवुड्स सम्मेलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों का विनिवेश करने की सिफारिश की
उत्तर : सी. रंगराजन समीति,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
आर. जे. चैलैया किस विषय पर गठित समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर : कर सुधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
विलियम डिक्ससर का संबंध है
उत्तर : चलचित्र फिल्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
चार्ल्स बैवेज का संबंध है
उत्तर : क्रमादेश्य कम्प्यूटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
रज्जु सिद्धांत का संबंध है
उत्तर : ब्रायन ग्रीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
निकोलस स्टर्न किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : अर्थशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
एक बैरल तेल से आशय है।
उत्तर : 159 लीटर है,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था
उत्तर : अस्सक,
RAS/RTS (Pre)
, 2008