- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
भारतीय संविधान में कौन-सा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
उत्तर : समान आवास का अधिकार ,
MPPCS (Pre)
, 2010
लोक सभा की वर्तमान सदस्य संख्या क्या है?
उत्तर : 545,
MPPCS (Pre)
, 2010
देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 2010
राज्य सभा के वर्ष 2010 में सभापति थे
उत्तर : मोहम्मद हामिद अंसारी,वर्तमान में वेंकैयानायडु,
MPPCS (Pre)
, 2010
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
उत्तर : असम से राज्य सभा के सदस्य थे ,
MPPCS (Pre)
, 2010
मध्य प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री बना?
उत्तर : कैलाश नाथ काटजू,
MPPCS (Pre)
, 2010
कोई कानूनी विधेयक संसद के किस पटल पर रखा जा सकता है?
उत्तर : दोनों में से संसद के एक पटल पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संसद की संप्रभुता किससे प्रतिबंधित है?
उत्तर : न्यायिक समीक्षा से,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतवर्ष में लगभग कितने गांव हैं?
उत्तर : 2011 की जनगणना के अनुसार 6 लाख 40 हजार 9 सौ 30 गांव है,
MPPCS (Pre)
, 2010
पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किए जाते हैं
उत्तर : 20° अक्षांश पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
उत्तर : गोवा,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप में नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : चित्रकूट प्रपात,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र में होती है
उत्तर : पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय ,
MPPCS (Pre)
, 2010
सर्वाधिक कोयला पाया जाता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
MPPCS (Pre)
, 2010
टिहरी बांध बना है
उत्तर : गंगा नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी
उत्तर : 1 अप्रैल, 1935 को,
MPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।
उत्तर : एडम स्मिथ,
MPPCS (Pre)
, 2010
नगालैंण्ड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है।
उत्तर : झूम कृषि,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का वह कौन-सा राज्य है जिसका वनाच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य प्रदेश (वन रिपोर्ट, 2017) ,
MPPCS (Pre)
, 2010
डायनासोर जीवश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना हुई है
उत्तर : धार जिले में,
MPPCS (Pre)
, 2010
मेधा पाटेकर का नाम जुड़ा है
उत्तर : नर्मदा बचाओ आन्दोलन से,
MPPCS (Pre)
, 2010
गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत दिया
उत्तर : आइजैक न्यूटन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
लीथोट्रिप्सी क्या है?
उत्तर : गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना
MPPCS (Pre)
, 2010
विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
उत्तर : डार्विन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
उड़ने वाली/वाला स्तनपायी है
उत्तर : चमगादड़
MPPCS (Pre)
, 2010
सबसे बड़ा स्तनपायी है
उत्तर : व्हेल मछली
MPPCS (Pre)
, 2010
जन्तु कोशिका में अनुपस्थित होता है
उत्तर : सेल्युकोज/सेलूलोस की कोशिका भित्ति
MPPCS (Pre)
, 2010
किस कोशिकांग को कोशिका का ‘पावर हाउस’ कहते हैं?
उत्तर : माइटोकाण्ड्रिया
MPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
उत्तर : 4
MPPCS (Pre)
, 2010
रक्त शरीर में क्या कार्य करता है?
उत्तर : सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है
MPPCS (Pre)
, 2010
किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है?
उत्तर : 7.35 – 7.45
MPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
माइक्रोसॉफ्रट वर्ड उदाहरण है
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्रटवेयर का ,
MPPCS (Pre)
, 2010
वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं?
उत्तर : ग्राफिक्स, वीडियो क्लिप्स, वीडियो मैसेज ,
MPPCS (Pre)
, 2010
‘ब्लॉग’ शब्द दो शब्दों का संयोजन है
उत्तर : वेब-लॉग,
MPPCS (Pre)
, 2010
‘कमान्डस’ को ले जाने की प्रक्रिया है
उत्तर : एक्जीक्यूटिंग ,
MPPCS (Pre)
, 2010
वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है
उत्तर : डिस्क स्पेस पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
सर्च इंजन नहीं है
उत्तर : ऑरकुट,
MPPCS (Pre)
, 2010
चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा?
उत्तर : 30 दिन,
MPPCS (Pre)
, 2010
मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है
उत्तर : कैश मेमोरी ,
MPPCS (Pre)
, 2010
मधुमक्खी की सामान्यतः औसत गति होती है
उत्तर : 16 किमी. प्रति घंटा
MPPCS (Pre)
, 2010