- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
शिवालिक पहाडि़यां किसका हिस्सा है?
उत्तर : हिमालय,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन-सा है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
MPPCS (Pre)
, 2013
विटीकल्चर जाना जाता है
उत्तर : अंगूर के उत्पादन से,
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2014
‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई
उत्तर : अरबी भाषा से,
MPPCS (Pre)
, 2013
रबी की फसलों को बोया जाता है
उत्तर : अक्टूबर से नवंबर तक,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
उत्तर : बिहार व उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (2369 किमी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ो परियोजना’ संबंधित है
उत्तर : राजमार्गों के विकास से,
MPPCS (Pre)
, 2013
विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?
उत्तर : भारत,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘राष्ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन’ स्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
MPPCS (Pre)
, 2013
देवास प्रसिद्ध है
उत्तर : करेंसी नोट की छपाई के लिए,
MPPCS (Pre)
, 2013
प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1951-52,
MPPCS (Pre)
, 2013
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘आसियान’ के सदस्य हैं।
उत्तर : ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपिंस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम ,
MPPCS (Pre)
, 2013
पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (EPA) को अन्य किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर : छाता विधान,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में कौन-सा प्रभाव निर्वनीकरण का नहीं है।
उत्तर : जैवविधिता की हानि,
MPPCS (Pre)
, 2013
ओजोन छिद्र का कारण है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2013
ध्वनि तीव्रता को मापने वाला यंत्र है
उत्तर : ऑडियोमीटर
MPPCS (Pre)
, 2013
किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है
उत्तर : लाल
MPPCS (Pre)
, 2013
इम्यूनोलॉजी के जनक है
उत्तर : एडवर्ड जेनर
MPPCS (Pre)
, 2013
एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर हो सकता है?
उत्तर : इम्बेडेड कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)
, 2013
वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कारक माना जाता है
उत्तर : टिम बर्नर्स-ली,
MPPCS (Pre)
, 2013
जंक ई-मेल को कहते हैं
उत्तर : स्पैम,
MPPCS (Pre)
, 2013
कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है
उत्तर : एक्सेल,
MPPCS (Pre)
, 2013
परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है
उत्तर : ओ.एम.आर.,
MPPCS (Pre)
, 2013
ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं?
उत्तर : प्रयोगकर्त्ता का नाम व डोमेन का नाम,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मेन्यू’ में …... की सूची होती है
उत्तर : कमांड,
MPPCS (Pre)
, 2013
मोहनजोदड़ो कहाँ पर स्थित है?
उत्तर : पाकिस्तान के सिंध प्राप्त में,
MPPCS (Pre)
, 2012
त्रिपिटक किससे संबंधित है?
उत्तर : बौद्धों से,
MPPCS (Pre)
, 2012
अजंता की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
उत्तर : जातक कथाएं ,
MPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध किस श्रेणी के हैं?
उत्तर : संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय,
MPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार कहाँ तक है
उत्तर : संपूर्ण भारत पर,
MPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 कब प्रवृत्त हुआ है?
उत्तर : 30 जनवरी, 1990 ,
MPPCS (Pre)
, 2012
, 2015
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्न में से किस एक सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : अधिमानी स्थिति का सिद्धांत,
MPPCS (Pre)
, 2012
शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
उत्तर : पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना,
MPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों को विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है
उत्तर : शीघ्र विचारण,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है?
उत्तर : 25 जनवरी,
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2015
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : अटल बिहारी बाजपेयी,
MPPCS (Pre)
, 2012
अपराध और अस्पृश्यता में क्या संबंध है?
उत्तर : अस्पृश्यता से उदभूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि अभियुक्त और परिवादी पीडि़त समान सामाजिक समूह से है,
MPPCS (Pre)
, 2012
भूमध्य रेखा किस देश से होकर नहीं गुजरती है
उत्तर : मैक्सिको,
MPPCS (Pre)
, 2012