- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की?
उत्तर : 27 सितम्बर 1925,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
उत्तर : सामूहिक जुर्माना आरोपित करना ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसी पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो किस रैंक से कम न हो?
उत्तर : उप-अधीक्षक ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन क्या पूर्णतः निषिद्ध है?
उत्तर : गिरफ्तारी पूर्व जमानत,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय क्या उपधारित कर सकता है?
उत्तर : दुष्प्रेरण, सामान्य आशय,सामान्य उद्देश्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार किसकी सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन किस तिथि में हुआ था?
उत्तर : 28 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)
, 2013
आजाद हिंद फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
उत्तर : रंगून,
MPPCS (Pre)
, 2013
बिना कर्त्तव्य के उसी प्रकार है जैसे मनुष्य बिना परछाई के
उत्तर : अधिकार,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मौलिक अधिकार’क्या हैं?
उत्तर : वाद योग्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
उत्तर : सारंगी,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : झुम्पा लाहिड़ी,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है?
उत्तर : 12 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मधुबनी’ पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में कौन-सा प्रभाव निर्वनीकरण का नहीं है।
उत्तर : जैवविधिता की हानि,
MPPCS (Pre)
, 2013
ओजोन छिद्र का कारण है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2013
ध्वनि तीव्रता को मापने वाला यंत्र है
उत्तर : ऑडियोमीटर
MPPCS (Pre)
, 2013
किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है
उत्तर : लाल
MPPCS (Pre)
, 2013
इम्यूनोलॉजी के जनक है
उत्तर : एडवर्ड जेनर
MPPCS (Pre)
, 2013
एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर हो सकता है?
उत्तर : इम्बेडेड कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)
, 2013
वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कारक माना जाता है
उत्तर : टिम बर्नर्स-ली,
MPPCS (Pre)
, 2013
जंक ई-मेल को कहते हैं
उत्तर : स्पैम,
MPPCS (Pre)
, 2013
कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है
उत्तर : एक्सेल,
MPPCS (Pre)
, 2013
परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है
उत्तर : ओ.एम.आर.,
MPPCS (Pre)
, 2013
ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं?
उत्तर : प्रयोगकर्त्ता का नाम व डोमेन का नाम,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मेन्यू’ में …... की सूची होती है
उत्तर : कमांड,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है।
उत्तर : कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
MPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1973 में,
MPPCS (Pre)
, 2012
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
उत्तर : पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
स्थिति विज्ञान संबंधित है
उत्तर : विज्ञान की स्थिति से
MPPCS (Pre)
, 2012
डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है
उत्तर : वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2012
कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?
उत्तर : रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
MPPCS (Pre)
, 2012
एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
उत्तर : भैंस
MPPCS (Pre)
, 2012
किस प्रोटोकॉल द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब में पहुंचा जा सकता है?
उत्तर : एचटीटीपी,
MPPCS (Pre)
, 2012
वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है
उत्तर : com, . net, .8ov,
MPPCS (Pre)
, 2012
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है?
उत्तर : दूरसंचार का उपयोग करते हुए वीडियो काल का परिचालन,
MPPCS (Pre)
, 2012
ई-मेल का विस्तृत रूप है
उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक मेल,
MPPCS (Pre)
, 2012
निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है?
उत्तर : हॉटमेल, रेडिफमेल तथा याहू,
MPPCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर हैकर है?
उत्तर : एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता ,
MPPCS (Pre)
, 2012