- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास’ का उदाहरण है।
उत्तर : तालाब एंव दलदल,
MPPCS (Pre)
, 2014
पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारम्भ किया।
उत्तर : आस्ट्रेलिया ने,
MPPCS (Pre)
, 2014
"रेड डाटा बुक" अथवा "रेड लिस्ट" से संबंधित संगठन है।
उत्तर : IUCN ,
MPPCS (Pre)
, 2014
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
स्वच्छ भारत अधिनियम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : गांधी जयंती के अवसर पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
किसे चिपको आंदोलन का नेता माना जाता है।
उत्तर : सुंदर लाल बहुगुणा,,
MPPCS (Pre)
, 2014
क्योटो-प्रोटोकॉल संबंधित है।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन से ,
MPPCS (Pre)
, 2014
‘मांट्रियल प्रोटोकॉल’ निम्न से संबंधित है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 16 सितंबर,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला राज्य है?
उत्तर : सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
न्यूक्लियर बम बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : यूरेनियम
MPPCS (Pre)
, 2014
रक्त में निम्न की अधिकता से ‘ब्लू बेबी सिंड्रोम’ नामक बीमारी होती है
उत्तर : मिथेमोग्लोबीन
MPPCS (Pre)
, 2014
सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन सी है?
उत्तर : डायल अप सर्विस,
MPPCS (Pre)
, 2014
संचार नेटवर्क/प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है?
उत्तर : अनाधिकृत आक्रमण,
MPPCS (Pre)
, 2014
वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण है
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
MPPCS (Pre)
, 2014
एफ.टी.पी. का पूरा नाम है
उत्तर : फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल ,
MPPCS (Pre)
, 2014
SMPS का विस्तारण है
उत्तर : स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई,
MPPCS (Pre)
, 2014
भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?
उत्तर : अब्दुल्लागंज-रायसेन,
MPPCS (Pre)
, 2013
महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है?
उत्तर : ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 2013
तानसेन का मूल नाम था
उत्तर : रामतनु पांडेय ,
MPPCS (Pre)
, 2013
पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया?
उत्तर : 14 जनवरी, 1761,
MPPCS (Pre)
, 2013
हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की?
उत्तर : 27 सितम्बर 1925,
MPPCS (Pre)
, 2013
आजाद हिंद फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
उत्तर : रंगून,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : झुम्पा लाहिड़ी,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मधुबनी’ पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है?
उत्तर : 12 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
उत्तर : सारंगी,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मौलिक अधिकार’क्या हैं?
उत्तर : वाद योग्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
बिना कर्त्तव्य के उसी प्रकार है जैसे मनुष्य बिना परछाई के
उत्तर : अधिकार,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन किस तिथि में हुआ था?
उत्तर : 28 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार किसकी सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय क्या उपधारित कर सकता है?
उत्तर : दुष्प्रेरण, सामान्य आशय,सामान्य उद्देश्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन क्या पूर्णतः निषिद्ध है?
उत्तर : गिरफ्तारी पूर्व जमानत,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसी पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो किस रैंक से कम न हो?
उत्तर : उप-अधीक्षक ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
उत्तर : सामूहिक जुर्माना आरोपित करना ,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
उत्तर : 30 अनुच्छेद,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : व्यापारी वर्ग ,
MPPCS (Pre)
, 2013
यू.एन. द्वारा किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया?
उत्तर : 1975,
MPPCS (Pre)
, 2013
न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध --के संबंध में किया गया है।
उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
महान हिमयुग का सम्बन्ध है
उत्तर : प्लीस्टोसीन युग से ,
MPPCS (Pre)
, 2013