- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Jharkhand PCS (Pre)
प्राकृतिक रबर का बहुलक है
उत्तर : आइसोप्रिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
प्लाजमोडियम परजीवी का वाहक है
उत्तर : मच्छर
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पीला बुखार किसके द्वारा फैलता है?
उत्तर : एडीज एजिप्टि (मच्छर)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मानव रक्त की श्यानता का कारण है
उत्तर : रक्त में प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनाल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है?
उत्तर : जाइमेज
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
एन्जाइम मूलतः क्या है?
उत्तर : प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
दंतक्षय का कारण है
उत्तर : बैक्टीरियल संक्रमण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो प्रभावित करती है।
उत्तर : खून को
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा पहला सफल क्लोन जंतु था?
उत्तर : भेड़
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन लार की सहायता से पच जाता है?
उत्तर : स्टार्च
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
इंसुलिन में कौन-सी धातु मौजूद होती है
उत्तर : जस्ता
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
आयोडीन युक्त नमक उपयोग होती है, क्योंकि यह
उत्तर : थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान है
उत्तर : 37°C
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा ग्राम पॉजिटिव एवं ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया के अंतर के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : कोशिका दीवार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?
उत्तर : पर्ण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिये जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय हैं?
उत्तर : लोक लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधोमुख ऋणों (सब-प्राइम लेंडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंकों को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ऋण चुकता न हो, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय रिजर्व बैंक जब नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका अभिप्राय है
उत्तर : वाणिज्यिक बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में बैकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक करता है, बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है, बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं निःशुल्क होती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
हवाला संव्यवहार उन भुगतानों से संबंधित है जो
उत्तर : सरकारी माध्यम से गुजरे बिना विदेशी मुद्रा के बदले रूपये में और रूपये के बदले विदेशी मुद्रा में किए जाते है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण किस विभागों/मंत्रलयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?
उत्तर : संस्कृति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
उत्तर : अथर्ववेद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग दोनों ने लखनऊ में किस वर्ष में अधिवेशन किया जिसमें लखनऊ समझौता संपन्न किया गया?
उत्तर : 1916,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
संपूर्ण राष्ट्र गान का वादन (गायन) काल है
उत्तर : 52 सेकेंड,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
प्रधानमंत्री को
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के संविधान में किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े
उत्तर : अनुच्छेद 257,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?
उत्तर : 8 अगस्त, 1995,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
लोक लेखा समिति किस प्रकार की समिति है?
उत्तर : वित्तीय समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
पंचायत समिति के सदस्य किनके द्वारा चुने जाते है?
उत्तर : जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है,
उत्तर : झारखण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
एक एस्ट्रोनामिकल यूनिट औसत दूरी है
उत्तर : पृथ्वी और सूर्य के बीच की,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति होती है
उत्तर : आग्नेय एवं तलछटी दोनों से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
उत्तर : 8850 मी.,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हैं
उत्तर : चीनी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : काकेशियाई,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
केन्द्रशासित प्रदशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं?
उत्तर : अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
एशिया की विशाल नदी मेकांग किस देश से होकर नहीं बहती?
उत्तर : मलेशिया,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?
उत्तर : दक्षिण-पश्चिमी मानसून,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : लौह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011