- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
भारत के स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद किसने सुझाव दिया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए?
उत्तर : महात्मा गांधी,
IAS (Pre)
, 1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अष्ट प्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी
उत्तर : मराठा प्रशासन में ,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 2013
असहयोग आंदोलन की सफलता के प्रमुख परिणाम क्या थे?
उत्तर : कांग्रेस ने सर्वप्रथम जन-आंदोलन आरंभ किया; हिंदू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई; जनता के मन में ब्रिटिश ‘शक्ति’ का भय हट गया,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 2005
यदि किसी राज्य के लिए लोक सभा के स्थानों पर आवंटित संख्या 42 हो तो उस राज्य के लिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी
उत्तर : 6,
IAS (Pre)
, 1996
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध विधिवेत्ता थे?
उत्तर : विज्ञानेश्वर, हिमाद्रि, जीमूतवाहन,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 1995
वांडीवाश का युद्ध (1760) में किसके मध्य लड़ा गया?
उत्तर : ब्रिटिश और फ्रेंच (ब्रिटिश विजयी रहें),
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2015