- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 41st BPSC (Pre)
पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है
उत्तर : 15-20 किमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह
उत्तर : महाराष्ट्र का अंग है,
41st BPSC (Pre)
, 1996
विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है
उत्तर : गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
‘पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग’
उत्तर : दो तिहाई है,
41st BPSC (Pre)
, 1996
गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है
उत्तर : बांगर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत का सर्वाधिक पटसन-उत्पादक राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें
उत्तर : प्रोट्रॉनो की संख्या वही होती है, परन्तु न्युट्रानों की संख्या भिन्न होती है ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारी पानी वह पानी होता है
उत्तर : जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी
उत्तर : 50 सेमी.
41st BPSC (Pre)
, 1996
सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा।
उत्तर : 36.89°C
41st BPSC (Pre)
, 1996
ठंड के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि
उत्तर : लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
41st BPSC (Pre)
, 1996
HIV द्वारा होने वाला रोग है
उत्तर : एड्स
41st BPSC (Pre)
, 1996
स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरूष वर्णाधता से पीडि़त हो सकते हैं। क्योंकि
उत्तर : उनमें केवल एक + क्रोमोसोम होता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
कम्प्यूटर की भाषा है?
उत्तर : BASIC, C, FORTRAN,
41st BPSC (Pre)
, 1996
कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है?
उत्तर : चौदह पूर्व,
41st BPSC (Pre)
, 1995
आग्नेय चट्टानों के लिए सत्य है
उत्तर : ये क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती है। ,
41st BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 ,
41st BPSC (Pre)
, 1994
44th BPSC (Pre)
, 2000