- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 41st BPSC (Pre)
किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है?
उत्तर : ए-एल- श्रीवास्तव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
गदर पार्टी की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1913 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
क्यों होमरूल आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नए चरण के आरंभ का द्योतक था?
उत्तर : इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रौलेट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोध क्यों किया?
उत्तर : वैयक्तिक स्वतंत्रता को सीमित करने के कारण,
41st BPSC (Pre)
, 1996
1923-28 के काल में भारतीय राजनीति के क्रांतिकारी कार्यविधियों की पुनरावृत्ति का कारण क्या था?
उत्तर : गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
नोआखली दंगो के समय में महात्मा गांधी के सचिव कौन थे?
उत्तर : प्यारे लाल,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था
उत्तर : लकड़ी का,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस सत्याग्रह आंदोलन में गांधी जी ने प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया?
उत्तर : वायकोम सत्याग्रह,
41st BPSC (Pre)
, 1996
सविनय अवज्ञा आंदोलन की असफलता के बाद गांधीजी ने महत्त्व दिया?
उत्तर : रचनात्मक कार्यक्रम को,
41st BPSC (Pre)
, 1996
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा?
उत्तर : सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उत्तर : एस.सी. बोस,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे?
उत्तर : बिहार संयुक्त प्रांत ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कहां कैद किया गया था
उत्तर : आगा खां पैलेस में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है?
उत्तर : चौदह पूर्व,
41st BPSC (Pre)
, 1995
आग्नेय चट्टानों के लिए सत्य है
उत्तर : ये क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती है। ,
41st BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 ,
41st BPSC (Pre)
, 1994
44th BPSC (Pre)
, 2000