- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
अपनी फांसी से पूर्व क्रांतिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिए गए दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा अब मैं केवल अपनी मां का दूध लूंगा?
उत्तर : रामप्रसाद बिस्मिल,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने महात्मा गांधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ‘खुले कान पर मुंह बंद कर’ व्यतीत करें?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Mains)
, 2014
दादा भाई नौरोजी कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए?
उत्तर : तीन बार (कलकत्ता में दूसरे अधिवेशन 1886) (लाहौर में नौवे अधिवेशन 1893) (कलकत्ता में 22वें अधिवेशन 1906),
UPPCS (Pre)
, 2014
कांग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द व्यक्त किया गया था?
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1906 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कूका आन्दोलन से जुड़े कूका (नामधारी) सम्प्रदाय की स्थापना किसने की? यह सम्प्रदाय गौ वध के खिलाफ आन्दोलन के लिए भी जाना जाता है
उत्तर : गुरू रामसिह,
UPPCS (Pre)
, 2014
कल्पना दत्त का संबंध किस क्रांतिकारी घटना से था?
उत्तर : चटगांव आर्मरी रेड (1930),
UPPCS (Pre)
, 2014
ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन किससे जुड़े थे?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : सचींद्रनाथ सान्याल,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन रिपब्लिकन पार्टी (Revolt group) का गठन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : सूर्य सेन,
UPPCS (Mains)
, 2014
स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
उत्तर : चितरंजन दास (अध्यक्ष) मोतीलाल नेहरू (सचिव) 9 जनवरी 1923,
UPPCS (Mains)
, 2014
गदर पार्टी का गठन किसने किया?
उत्तर : लाला हरदयाल (1913) सेनफ्रांसिसको (अमेरिका),
UPPCS (Mains)
, 2014
किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस वर्ष से ब्रिटिश सरकार अंतिम रूप से भारत एवं इंग्लैंड में एक ही समय साथ-साथ इंडियन सिविल सर्विसेज (आई.सी.एस.) की परीक्षा आयोजित करने हेतु सहमत हुई थी?
उत्तर : 1922,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में भारत सरकार अधिनियम 1935 को अस्वीकार किया था?
उत्तर : लखनऊ अधिवेशन 1936,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
आजाद हिंद फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
उत्तर : रंगून,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है?
उत्तर : 12 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस अधिनियम में से प्रथम बार गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में उन्नीसवीं शताब्दी में पड़े किस अकाल को ‘प्रकोप का समुद्र’ (सी ऑफ कैलेमिटी) कहा गया है?
उत्तर : उड़ीसा अकाल 1866-67,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
‘मधुबनी’ पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 2013
आजाद हिंद सरकार के निर्माण की घोषणा कब की गई?
उत्तर : 21 अक्टूबर 1943 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किसे भारत में साम्यवाद का उच्चतम पुजारी कहा गया है?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू को,
UPPCS (Mains)
, 2013
मुस्लिमों के लिए एक पृथक देश का प्रथम बार, एक निश्चित अभिव्यक्ति कहां हुई थी?
उत्तर : 1930 के मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में इकबाल के अध्यक्षीय भाषण में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : मोहम्मद अली जिन्ना ,
UPPCS (Pre)
, 2013
बंगाल दुर्भिक्ष का वर्ष जिसमें लाखों लोग दिवंगत हुए थे क्या है?
उत्तर : 1943,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
ब्रिटिश संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था "गांधी मर सकते हैं परंतु गांधीवाद सदैव बना रहेगा"?
उत्तर : कराची अधिवेशन 1931 ,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPUDA/LDA (Pre)
किस वर्ष में एम.के. गांधी ने ‘हिंद स्वराज’ लिखी?
उत्तर : 1909 में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
आजाद हिंद फौज दिवस’ किस तिथि को मनाया गया था?
उत्तर : 12 नवंबर 1945 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘हिंद स्वराज’ महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : गुजराती में,
UPPCS (Mains)
, 2013
माउंटबेटन योजना आधार किसका बनी?
उत्तर : देश के विभाजन की,
UPPCS (Pre)
, 2013
प्रथम अखिल भारतीय समाजवादी युवा कांग्रेस का सभापति कौन था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘ऑपरेशन पोलो’ किससे जुड़ा है?
उत्तर : हैदराबाद राज्य में सैनिक कार्यवाही से,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत छोड़ो आंदोलन के समय भारत का प्रधान सेनापति कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउण्टबेटन ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘गोखले माई पोलिटिकल गुरु’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : एम.के. गांधी ने,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : झुम्पा लाहिड़ी,
MPPCS (Pre)
, 2013