- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
भारतीय दुर्भिक्ष संहिता 1883 का निर्माण किस आयोग ने किया था?
उत्तर : स्ट्रेची आयोग,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
'New Lamps for Old' लेख- श्रृंखला (1893-94) में ‘सर्वहारा-वर्ग’ के साथ संपर्क से बाहर होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की गई थी। इन लेखों का लेखक कौन था
उत्तर : अरविंद घोष,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
"राजा जनता के लिए बने हैं; जनता राजा के लिए नहीं बनी है" राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने यह वक्तव्य दिया था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने 1921 में पहली बार ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ की मांग को उठाया?
उत्तर : मौलाना हसरत मोहानी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसने 31 दिसंबर 1928 को दिल्ली में हुए सर्वदलीय मुस्लिम सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : आगा खां,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : 1925,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
वर्ष 1929 में जारी किए गए ‘दीपावली घोषणापत्र’ का संबंध किससे था?
उत्तर : डोमिनियन स्टेट्स से,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
इंडियन नेशनल मूवमेंट: दि लॉन्ग टर्म डाइनेमिक्स के लेखक हैं
उत्तर : विपिन चंद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
इनमें से किसने ‘रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट’ की स्थापना की?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (12 जुलाई 1943) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन ‘द प्रॉब्लम्स ऑफ द फॉर ईस्ट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?
उत्तर : कर्जन,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
उत्तर : विलियम वुड,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में अनेक तीर्थयात्री ‘श्रीशैलम्’ की यात्रा करते हैं जो द्वादशा ज्योतिर्लिंगों में से एक है अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में कुरनूल के निकट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : रेडक्लिफ,
UPPCS (Mains)
, 2015
विष्णु चिंचालकर कौन थे?
उत्तर : चित्रकार ,
MPPCS (Pre)
, 2015
किसने ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट की स्थापना की थी?
उत्तर : अबनींद्रनाथ टैगोर ने,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
खेल-कूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : अर्जुन पुरस्कार,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1813 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?
उत्तर : पिट्स इंडिया अधिनियम 1784 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को किस चार्टर के द्वारा खो दिया?
उत्तर : 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2015
1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्त्वपूर्ण है?
उत्तर : यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
ब्रिटिश कंपनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?
उत्तर : लेवेंट कंपनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1798-1799) का क्या परिणाम हुआ?
उत्तर : मैसूर पर अंग्रेजों का अधिकार टीपू सुल्तान की मृत्यु,
UPPCS (Mains)
, 2014
कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड वारेन हेस्टिग्स,
UPPCS (R.I.)
, 2014
वर्ष 1899-1905 तक कौन वायसराय रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड हार्डिंग का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1910 से 1916 तक,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय के रूप में कब से कब तक रहें?
उत्तर : वर्ष 1916-1921,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड इरविन का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1926 से 1931,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रीडिग (वर्ष 1921),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
उत्तर : बत खान (दिल्ली से),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
1857-विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था?
उत्तर : हैरसे,
UPPCS (R.I.)
, 2014
इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे
उत्तर : मनसुलाल नजर,
UPPCS (Pre)
, 2014
जस्टिस के संपादक कौन थे?
उत्तर : टी.एम.नायर,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन ओपिनियन पत्र की शुरूआत किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (1903-1915),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2014
राधास्वामी सत्संग आंदोलन 1861 की शुरूआत किसने की?
उत्तर : तुलसी राम (इनका अन्य नाम- शिव दयाल साहब स्वामी जी महाराज भी है),
UPPCS (Mains)
, 2014
‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मौलाना हुसैन अहमद ने,
UPPCS (Mains)
, 2014
लैंड होल्डर्स सोसायटी (जमींदार एसोसिएशन) की स्थापना किसने की?
उत्तर : द्वारकानाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन सोसायटी की स्थापना किसने की?
उत्तर : आनन्द मोहन बोस,
UPPCS (Mains)
, 2014