- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
तातीपाका तेल शोधनशाला (पूर्वी गोदावरी जिला) अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश राज्य में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में से कौन कोयला-क्षेत्रें से बहुत दूर अवस्थित है?
उत्तर : भद्रावती (कर्नाटक),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कहां पर एक संरक्षित कच्छ-वनस्पति क्षेत्र है?
उत्तर : गोवा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में कौन-सा राज्य देश का 70 प्रतिशत से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
उत्तर : कर्नाटक ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है?
उत्तर : गोंडवाना,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2015
सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस काल को लघु हिमकाल कहा जाता है?
उत्तर : 1650 ई.-1870 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?
उत्तर : बायोगैस संयंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
मुंद्रा
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र (एन.सी.ओ.एफ.) स्थित है
उत्तर : गाजियाबाद में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्
उत्तर : भरूच ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : वाराणसी में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय दूरस्थ संवेदन संस्थान (आई-आई-आर-एस-) कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
राज्यों की मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए
उत्तर : आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
लामजाओ वन्यजीव अभयारण्य स्थापित है
उत्तर : मणिपुर में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
उत्तर : ऑटोमोबाइल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : केरल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र (एन.सी.ओ.एफ.) स्थित है
उत्तर : गाजियाबाद में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित है?
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है
उत्तर : बिलिगिरि रंगा पहाड़ी पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
आलू की फसल का एक बीमारी है
उत्तर : झुलसा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
तप्तपानी
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मध्य प्रदेश में पीथमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
उत्तर : ऑटोमोबाइल,,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 2015
बिहार में डालमिया नगर (रोहतास) किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : सीमेंट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक’ हैं
उत्तर : नॉर्मन ई. बोरलॉग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘भारतीय कृषि का इतिहास’ किसने लिखा?
उत्तर : एम.एस. रन्धावा,
UPPCS (Mains)
, 2015
अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक संयुक्त उपक्रम है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और
उत्तर : एन.टी.पी.सी. का,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत की सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘सदाबहार क्रांति’ भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लायी गई
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
श्वेत क्रांति संबंधित है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 2015
हरित क्रांति नई कृषि व्यूह-रचना का परिणाम थी, जो 20वीं सदी में प्रारंभ की गई थी
उत्तर : सातवें दशक के दौरान,
UPPCS (Pre)
, 2015