- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी नकदी फसल के अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है?
उत्तर : चाय,
MPPCS (Pre)
, 1993
मेजा बांध का निर्माण हुआ है
उत्तर : कोठारी नदी पर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
डिंडीगुल नाम है
उत्तर : तमिलनाडु में एक नगर का,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गुजरात के सबसे पश्चिमी गांव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगु के समय में कितने घंटे का अंतराल होगा?
उत्तर : 2 घंटा,
UPPCS (Pre)
, 1992
एवरेस्ट पर चढ़ने वाली द्वितीय भारतीय महिला हैं
उत्तर : संतोष यादव,
MPPCS (Pre)
, 1992
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण पश्चिम भारत में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?
उत्तर : सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
उत्तर : पंजाब में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
सिनकोना के वृक्ष पाये जाते है
उत्तर : हिमालय की तराई,
UPPCS (Mains)
, 1992
सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहां पाया जाता है?
उत्तर : मकराना (राजस्थान),
UPPCS (Pre)
, 1992
सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है?
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Pre)
, 1992
तमिलनाडु एवं कर्नाटक का जल विवाद संबंधित है
उत्तर : कावेरी,
MPPCS (Pre)
, 1992
हिमाचल प्रदेश बांध अब सतलज नदी पर बनाया जा रहा है, इस बांध को बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : भाखड़ा बांध में आने वाली तलछट मिट्टी को रोकना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
जल विद्युत परियोजनाओं में से कौन-सी परियोजना भारत ने भूटान के सहयोग से बनाई है?
उत्तर : चुक्का बांध,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
पश्चिमी बंगाल में राष्ट्रीय ताप ऊर्जा कार्पोरेशन (NTPC) द्वारा सुपर ताप विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित है
उत्तर : फरक्का में,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
कहाँ जलविद्युत गृह स्थित है?
उत्तर : कोयना (महाराष्ट्र),
UPPCS (Pre)
, 1992
‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
उत्तर : 5 फीट 6 इंच,
38th BPSC (Pre)
, 1992
1988 में अंटार्कटिका महाद्वीप पर भारत ने अपना दूसरा वैज्ञानिक शोध केन्द्र ‘मैत्री’ स्थापित किया था। इस शोध केन्द्र का प्रमुख कार्य है
उत्तर : समुद्री जैवशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
दमन और दीव के बारे कौन से कथन सत्य हैं?
उत्तर : दमन और दीव के बीच खंभात की खाड़ी है; इसकी राजधानी दमन है,
MPPCS (Pre)
, 1991
भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है
उत्तर : लेह,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन-सा तरीका मिट्टी की उर्वरता प्राप्त करने का नहीं है
उत्तर : बीज संशोधन,
MPPCS (Pre)
, 1991
किस पौधे में फूल नहीं होते?
उत्तर : फर्न,
UPPCS (Pre)
, 1991
राजस्थान (इंदिरा) नहर कहां से निकलती है?
उत्तर : सतलज,
UPPCS (Pre)
, 1991
संगमरमर क्या है
उत्तर : कायान्तरित चट्टान ,
UPPCS (Pre)
, 1991
तवा परियोजना कहां से संबंधित है?
उत्तर : होशंगाबाद ,
MPPCS (Pre)
, 1991
भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं कहां पर है?
उत्तर : भावनगर,
UPPCS (Pre)
, 1991
रेलवे स्टाफ कालेज कहां स्थित है?
उत्तर : बड़ौदा,
UPPCS (Pre)
, 1991
किसके द्वारा भारत-श्रीलंका से अलग होता है?
उत्तर : पाक जलडमरूमध्य,
MPPCS (Pre)
, 1990
लक्षद्वीप कहाँ स्थित है?
उत्तर : अरब सागर,
MPPCS (Pre)
, 1990
मिजोरम की राजधानी है
उत्तर : आइजोल,
UPPCS (Pre)
, 1990
ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है
उत्तर : तिब्बत, बांग्लादेश, भारत,
UPPCS (Mains)
, 1990
कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?
उत्तर : खैर,
MPPCS (Pre)
, 1990
‘पोंग बांध’ किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : ब्यास,
MPPCS (Pre)
, 1990
केसर का वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : जम्मू और कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारत में प्रथम बार रेल कब चली?
उत्तर : 1853,
UPPCS (Pre)
, 1990