- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
लोहा एवं इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल क्षेत्र के समीप नहीं है?
उत्तर : सेलम,
UPPCS (Pre)
, 2017
सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केन्द्र शासित प्रदेश है
उत्तर : दीव,
UP ACF (Pre)
, 2017
तापीय ऊर्जा केन्द्र स्थित है
उत्तर : पतरातू में,
UP ACF (Pre)
, 2017
प्रथम ‘दीन दयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : वाराणसी में,
UP ACF (Pre)
, 2017
गुईंदी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UP ACF (Pre)
, 2017
सतत विकास विशेष बल देता है
उत्तर : मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार सुनिश्चित करने हेतु कि आगामी पीढि़यों के साधनों की उपलब्धता से समझौता न हो ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में ‘जैव-विविधता’ किस वर्ष में पारित हुआ था?
उत्तर : 2002 ई.,
UP ACF (Pre)
, 2017
जैव-विविधता को किस प्रकार से परिभाषित किया जाता है?
उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की विस्तार सीमा,
UP ACF (Pre)
, 2017
दीपोर बिल आर्द्रभूमि
उत्तर : असम,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बंदरगाह है
उत्तर : पाराद्वीप,
UPPCS (Pre)
, 2017
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव,
UPPCS (Pre)
, 2017
पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ रक्षा अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : मथुरा में,
UP ACF (Pre)
, 2017
फ्रलोराइड आयन के प्रदूषण से होती है
उत्तर : फ्रलूरोसिस (दांतों की बीमारी),
UPPCS (Pre)
, 2017
जैव विविधता को अधिकतम संकट है
उत्तर : प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है?
उत्तर : जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है
उत्तर : गंगा डॉल्फिन सेंचुअरी-संतकबीर नगर UP ACF (Pre) 2017 (गंगा डॉल्फिन सेंचुअरी बिहार राज्य के भागलपुर जिले में स्थित है।),
UP ACF (Pre)
, 2017
सल्फर डाइऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : ईंट के भट्टे,
UPPCS (Pre)
, 2017
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) कब और कहां स्थापित किया गया?
उत्तर : 1958, नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसका नाम प्रवसन सिद्धांत से संबंधित है
उत्तर : ली,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में जनसंख्या का ग्रामीण से शहरी प्रवजन सर्वाधिक है।
उत्तर : ग्रामीण से ग्रामीण प्रवजन मुख्यतया महिला प्रवजन है, ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)
, 2017
वायुमंडल में स्थाई गैस है
उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2017
ग्रीनवाश इंगित करता है
उत्तर : पर्यावरण संरक्षण का झूठा वादा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
अमलैण्ड शब्द का अर्थ है
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक है?
उत्तर : आइजोल (23°43'),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन मालदीव के साथ भारत की समुद्री सीमा बनाता है?
उत्तर : आठ डिग्री चैनल,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है?
उत्तर : नगालैंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुदी,
UPPCS (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियां किस राज्य में स्थित हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है
उत्तर : 570 मिलियन वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
माना दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
शिपकी ला पर्वतीय दर्रा स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस दरों में से होकर लेह जाने का रास्ता है?
उत्तर : जोजिला,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है
उत्तर : सलसेट,
UPPCS (Pre)
, 2016
राज्यों के गठन का कालक्रमानुसार इस प्रकार है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अधोलिखित राज्यों में से किसमें 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर दर्ज की गई?
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 2016
2011 के अनुसार, पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतम अंतर है?
उत्तर : मेघालय ,
UPPCS (Pre)
, 2016
हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला ‘भरमौर’ जनजाति का निवास स्थान है?
उत्तर : चंबा,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक अंकित की गई?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016