- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है
उत्तर : स्पर्म व्हेल
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तना है
उत्तर : अदरक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है
उत्तर : सल्फोनिक अम्ल
UPPCS (Pre)
, 2015
पादप कहलाती है
उत्तर : एक भ्रूणीय टहनी
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
C.F.L. का पूर्ण रूप है
उत्तर : कॉम्पैक्ट फ्रलोरिसैंट लैंप
UPPCS (Mains)
, 2015
एक तार में बहती विद्युत धारा और विभवांतर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए, तो विद्युत शक्ति में कितनी वृद्धि होगी?
उत्तर : चार गुना
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
किसी अर्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2015
ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है
उत्तर : सिलिकॉन
UPPCS (Pre)
, 2015
पपीते में पीले रंग का कारण है
उत्तर : कैरिकाजैन्थिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था
उत्तर : एडबर्ड टेलर द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में भारी जल बनाया जाता है
उत्तर : ट्रांम्बे में
UPPCS (Mains)
, 2015
नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : ग्रेफाइट को
UPPCS (Mains)
, 2015
BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर : बोंन मिनरल डेंसिटी
UPPCS (Mains)
, 2015
जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है
उत्तर : उत्परिवर्तन
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर : पेंडमिक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं हैं?
उत्तर : आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2015
शुष्कता दशा संदर्भित है
उत्तर : निम्न आर्द्रता से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों
उत्तर : समान विभव पर
UPPCS (R.I.)
, 2014
घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है
उत्तर : उदासीन तार
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अफीम प्राप्त किया जाता है
उत्तर : बिना पके फल के लैक्टेस से
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
उत्तर : सोलर सेल
UPPCS (Pre)
, 2014
नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता
उत्तर : कैल्शियम
UPPCS (Mains)
, 2014
परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
न्यूक्लियर बम बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : यूरेनियम
MPPCS (Pre)
, 2014
ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या संबंध है?
उत्तर : ये सभी भारतीय शोध रिएक्टर हैं
UPPCS (Mains)
, 2014
किस नाभिकीय शक्ति-संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता अधिकतम है?
उत्तर : तारापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
BMD परीक्षण किया जाता है
उत्तर : अस्थिरंध्रता हेतु
UPPCS (Mains)
, 2014
मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Mains)
, 2014
बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है किससे बचाने हेतु?
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
रक्त में निम्न की अधिकता से ‘ब्लू बेबी सिंड्रोम’ नामक बीमारी होती है
उत्तर : मिथेमोग्लोबीन
MPPCS (Pre)
, 2014
चिकित्सकीय भाषा में ‘गोल्डेन आवर’ का संबंध है
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क संबंधी विकार है जो सामान्यतया पाया जाता है
उत्तर : छोटे बच्चों में
UPPCS (Pre)
, 2014
मिनीमाता व्याधि निम्नधातु की हानिकारक मात्रा के कारण होती है
उत्तर : पारा (Mercury)
UPPCS (GIC)
, 2014
प्रकाश-संश्लेषण में कौन-सा प्रकाश सबसे अधिक प्रभावकारी होता है?
उत्तर : लाल
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अधिकतम कुशलतापूर्वक सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
उत्तर : क्लोरेला
UPPCS (R.I.)
, 2014
ऑक्सीजन जो प्रकाश-संश्लेषण से उत्पन्न होती है, आती है
उत्तर : जल से
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
मानव आंखों की पुतली जिस एल्कलायड के अति तनु विलयन से फैलायी जाती है, वह है
उत्तर : एट्रापिन
UPPCS (R.I.)
, 2014
स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रा दोष है, जिसमें लोग
उत्तर : निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होती रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2014
बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्य तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते है
उत्तर : घुटने, एड़ी, नितंब एवं कशेरूकी जोड़ों का
UPPCS (Pre)
, 2014