- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
किस प्रकार की डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती है?
उत्तर : संगीत, डॉक्यूमेंट तथा फोटो,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
आई.सी.टी. का (ICT) तात्पर्य है
उत्तर : इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
उत्तर : आयोडीन का
UPPCS (Mains)
, 2015
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है
उत्तर : दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था
उत्तर : द. अफ्रीका में
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सबसे छोटा जीव, जो स्वंय विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है
उत्तर : माइकोप्लाज्मा
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
यू.पी.एस. का विस्तृत रूप है
उत्तर : अनइन्टरप्टेड पावर सप्लाई
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
Ex – NOR फंक्शन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितने NAND गेट की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 4 ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
निर्जलित व्यक्ति को नहीं पीना चाहिए
उत्तर : समुद्री जल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?
उत्तर : दीर्घ कालीन परिवर्तन
MPPCS (Pre)
, 2015
किसने अविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है
उत्तर : जे.सी. बोस
MPPCS (Pre)
, 2015
रेयान क्या है?
उत्तर : फाइबर
UPPCS (Pre)
, 2015
न्यूरोलॉजी किससे संबंधित है?
उत्तर : तंत्रिकातंत्र
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
जीवाणु की खोज की
उत्तर : ल्यूवेनहुक
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
पेड़ पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है
उत्तर : जल-वहन के लिए
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
धान के लिए सामान्यतः प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक हैं
उत्तर : 2,4-डी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सदिश राशि है
उत्तर : विस्थापन
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कार्बन की मात्र अधिकतम होती है
उत्तर : ढलवां लौह में
UPPCS (Mains)
, 2014
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2014
एक भार हीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा गया है। इसका जल में भार होगा
उत्तर : शून्य
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन गैसीय चक्र नहीं है?
उत्तर : H2
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसे है
उत्तर : ऑक्सीजन तथा हीलियम
UPPCS (Mains)
, 2014
मानव आंख दृश्य प्रकाश के जिस तरंगदैर्ध्य के लिए सर्वाधिक सुग्राही होती है, वह है
उत्तर : 5500 A°
UPPCS (R.I.)
, 2014
प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है, क्योंकि
उत्तर : प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बहुत छोटा है
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक एण्डोस्कोप है
उत्तर : चिकित्सकीय उपकरण
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का PH मान है
उत्तर : 7 से अधिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किस लवण को प्रतिदिन खाद्य लवण/नमक के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए?
उत्तर : समुद्री नमक
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जब अधिक ऊँचाई पर वायुयान से आकाश को देखा जाता है, तो वह दिखता है
उत्तर : काला
UPPCS (R.I.)
, 2014
फोटोग्राफी में ‘स्थायीकरण’ के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
1. 50 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना खड़ा सम्पूर्ण प्रतिविम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी।
उत्तर : 0.75 मी.
UPPCS (R.I.)
, 2014
मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है
उत्तर : धान का खेत
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
आँख में संकेन्द्रण होता है।
उत्तर : लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
UPPCS (R.I.)
, 2014
वेंजीन के लिए कौन सा कथन सत्य है?
उत्तर : इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
आँख के लेंस का फोकस दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है।
उत्तर : आयरिस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहां बनता है?
उत्तर : रेटिना पर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
जीवाश्म ईंधनों में से कौन स्वच्छतम ईंधन है?
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (R.I.)
, 2014
शुष्कता दशा संदर्भित है
उत्तर : निम्न आर्द्रता से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों
उत्तर : समान विभव पर
UPPCS (R.I.)
, 2014
घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है
उत्तर : उदासीन तार
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014