- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
भारत में प्रचुर मात्र में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईधन है
उत्तर : थोरियम
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
अगर चालू नाभिकीय रिएक्टर में ‘कंट्रोल छड़ों’ का उपयोग नहीं किया जाए तो क्या होगा?
उत्तर : चेन प्रक्रिया सीमा से बाहर चली जाएगी
RAS/RTS (Pre)
, 1992
शीघ्रोत्पादी रिएक्टर है (Fast Breeder Reactor) बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर, जो बिजली उत्पन्न करता है
उत्तर : विगलन प्रक्रिया के द्वारा
38th BPSC (Pre)
, 1992
डी.एन.ए. में उपलब्ध कौन-सा यौगिक एमीनो अम्ल नहीं बनाता?
उत्तर : टायरोसीन
UPPCS (Pre)
, 1992
जीवों में आनुवंशिक लक्षण संतान में लाए जाते हैं
उत्तर : क्रोमोसोम द्वारा
RAS/RTS (Pre)
, 1992
मलेरिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : यह परजीवी कीट द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है
38th BPSC (Pre)
, 1992
साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं
उत्तर : 46
UPPCS (Pre)
, 1992
डी. टी. पी. का टीका किससे सुरक्षा हेतु दिया जाता है।
उत्तर : डिफ्रथीरिया, कुकुर खांसी, टिटनेस
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2013
नवजात शिशु को "ट्रिपल एन्टीजन वैक्सीन" किन रोगों से प्रतिरक्षा करने के लिए लगाई जाती है।
उत्तर : कुकुर-खांसी, टिटनेस और डिप्थीरिया
MPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
हीमोग्लोबिन क्या है?
उत्तर : मानव रक्त में पाया जाने वाला पदार्थ
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में होता है
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड लेना व ऑक्सीजन छोड़ना
RAS/RTS (Pre)
, 1992
कौन सी बीमारी सबसे कम संक्रामक है?
उत्तर : पीलिया
MPPCS (Pre)
, 1992
किस विटामिन की कमी से खून का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है?
उत्तर : विटामिन 'K'
RAS/RTS (Pre)
, 1992
अगर अग्न्याशय में खराबी हो तो क्या होगा।
उत्तर : इन्सुलिन और ग्लुकागॉन नहीं बनेगे
RAS/RTS (Pre)
, 1992
पित्त का संचय होता है
उत्तर : पित्ताशय में
RAS/RTS (Pre)
, 1992
16 अक्टूबर को मनाया जाता है
उत्तर : खाद्य दिवस
UPPCS (Pre)
, 1992
वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं
उत्तर : प्रायोगिक मनोविज्ञान में
38th BPSC (Pre)
, 1992
भार हीनता होती है
उत्तर : शून्य-गुरूत्वाकर्षण की स्थिति में
MPPCS (Pre)
, 1991
सामान्यतः गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 1991
पादप कोशिका जंतु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती है?
उत्तर : कोशिका भित्ति,
UPPCS (Pre)
, 1991
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता हैं?
उत्तर : छोटी आंत
UPPCS (Pre)
, 1991
एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर : अस्थमा
MPPCS (Pre)
, 1991
बी.सी.जी. का टीका किसमें लगाया जाता है?
उत्तर : यक्ष्मा (टी.वी.),
UPPCS (Pre)
, 1991
ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
उत्तर : गुर्दा
UPPCS (Pre)
, 1991
मानव शरीर में कौन-सा भाग शरीर के ताप को नियंत्रित करता है?
उत्तर : फेफड़ा
MPPCS (Pre)
, 1991
कौन जानवर रेशे को अच्छी तरह पचा नहीं पाता
उत्तर : सुअर
UPPCS (Pre)
, 1991
विद्युत धारा को मापा जाता है
उत्तर : एम्पियर में ,
UPPCS (Pre)
, 1990
बोल्ट किसकी इकाई है?
उत्तर : विभवांतर,
UPPCS (Pre)
, 1990
मैनोमीटर के द्वारा माप की जाती है
उत्तर : गैसों के दबाव की / दाब की
UPPCS (Pre)
, 1990
किसी लिफ़्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार अधिक मालूम पड़ेगा
उत्तर : जब लिफ़्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
UPPCS (Pre)
, 1990
प्राकृतिक ईंधन है
उत्तर : पेट्रोलियम
UPPCS (Pre)
, 1990
अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
उत्तर : आस्टियोलॉजी
UPPCS (Pre)
, 1990
फ्लोरोसेंट ट्यूब (प्रतिदिन बल्ब) में कौन सी गैस भरी जाती है
उत्तर : मरकरी और नियॉन
UPPCS (Pre)
, 1990
एक बिजली के बल्ब की अपेक्षा एक ‘फ्लोरोसेंट ट्यूब को अधिमान दिया जाता है, क्योंकि
उत्तर : फ्लोरोसेंट ट्यूब बिजली के बल्व की अपेक्षा वैद्युत ऊर्जा का प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तन अधिक मात्रा में करती है,
UPPCS (Pre)
, 1990
रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है
उत्तर : हीमोग्लोबिन
UPPCS (Pre)
, 1990
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
(Small Pox) चेचक
उत्तर : विषाणु (Virus) द्वारा होता है।
UPPCS (Pre)
, 1990
पाइरिला किस फसल का कीट है?
उत्तर : गन्ना
MPPCS (Pre)
, 1990
शरीर में ऊतकों का निर्माण होता है
उत्तर : प्रोटीन से
UPPCS (Pre)
, 1990
‘कोबोल’ क्या है?
उत्तर : कम्प्यूटर भाषा,
MPPCS (Pre)
, 1990
बीज के अंकुरण के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
उत्तर : प्रकाश
UPPCS (Pre)
, 1990