- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
डी.एन.ए. में मौजूद शर्करा होती है
उत्तर : डिऑक्सीराइबोज
UPPCS (Mains)
, 2016
पशुओं, विशेषतः दुधारू-गाय, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव उर्वरक है
उत्तर : एजोला
RAS/RTS (Pre)
, 2016
हल्के रंग के कपडों की मांग गर्मीयों में बढ़ जाती है, क्योंकि
उत्तर : हल्का रंग कम उष्मा अवशोषित करता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीडि़त है
उत्तर : वुलीमिया से
UPPCS (Pre)
, 2016
मस्तिष्क जिम्मेदार हैं
उत्तर : सोचने के लिए, हृदय गति नियंत्रण के लिए शरीर में संतुलन के लिए
UPPCS (Pre)
, 2016
गैसोहाल एक मिश्रण है
उत्तर : गैसोलीन और एथेनाल का
UPPCS (Mains)
, 2016
जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : उत्परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2016
1024 किलोबाइट बराबर होता है
उत्तर : 1 मेगाबाइट ,
MPPCS (Pre)
, 2016
अस्थिक्षयरोधी में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : कैल्सिफेरॉल (विटामिन-डी)
UPPCS (Mains)
, 2016
टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 2 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2016
http का पूरा नाम है
उत्तर : हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल,
MPPCS (Pre)
, 2016
कैफीन क्षार उपस्थित रहता है
उत्तर : चाय और कॉफी दोनों में
UPPCS (Pre)
, 2016
परजीवी आवृतवीजी का एक उदाहरण है
उत्तर : कस्कुटा (अमरबेल)
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
सर्च इंजन है
उत्तर : बाइडू,
MPPCS (Pre)
, 2016
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है?
उत्तर : वेबकैम,
MPPCS (Pre)
, 2016
एथेनॉल के व्यावसायिक उत्पादन में कौन-सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : सैकेरोमाइसीज सेरेबिसी
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?
उत्तर : यकृत
MPPCS (Pre)
, 2016
फलों का पकना होता है
उत्तर : एथिलीन के कारण
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा इंट्री की जाती है, कहलाती है?
उत्तर : सेल,
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?
उत्तर : समेकित परिपथ,
MPPCS (Pre)
, 2016
आई.सी.टी. का (ICT) तात्पर्य है
उत्तर : इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
धान के लिए सामान्यतः प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक हैं
उत्तर : 2,4-डी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पेड़ पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है
उत्तर : जल-वहन के लिए
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जीवाणु की खोज की
उत्तर : ल्यूवेनहुक
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
न्यूरोलॉजी किससे संबंधित है?
उत्तर : तंत्रिकातंत्र
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
रेयान क्या है?
उत्तर : फाइबर
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने अविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है
उत्तर : जे.सी. बोस
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?
उत्तर : दीर्घ कालीन परिवर्तन
MPPCS (Pre)
, 2015
निर्जलित व्यक्ति को नहीं पीना चाहिए
उत्तर : समुद्री जल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
Ex – NOR फंक्शन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितने NAND गेट की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 4 ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
यू.पी.एस. का विस्तृत रूप है
उत्तर : अनइन्टरप्टेड पावर सप्लाई
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सबसे छोटा जीव, जो स्वंय विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है
उत्तर : माइकोप्लाज्मा
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था
उत्तर : द. अफ्रीका में
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है
उत्तर : दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
उत्तर : आयोडीन का
UPPCS (Mains)
, 2015
किस प्रकार की डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती है?
उत्तर : संगीत, डॉक्यूमेंट तथा फोटो,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के एक ही समय पर एक से अधिक उपयोग की क्षमता को कहते है
उत्तर : मल्टी टॉसि्ंकग,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
लैक्टिक अम्ल
उत्तर : खट्टा दूध
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कम्प्यूटर कौन सा कार्य नहीं करता?
उत्तर : अंडरस्टैंडिंग,
MPPCS (Pre)
, 2015