- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
कम्प्यूटर वायरस होता है, एक
उत्तर : सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
MPPCS (Pre)
, 2016
सुनहरी (गोल्डन) चावल है
उत्तर : एक ट्रांसजेनिक चावल की किस्म जिसमें कैरोटीन के लिए जीन उपलब्ध है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
कौन-प्रोटीन को विकृत नहीं करता है
उत्तर : अवरक्त किरणें
UPPCS (Mains)
, 2016
स्टार्च है, एक
उत्तर : पॉलीसैकेराइड
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा अल्फा- लिनोलेनिक अम्ल (18 कार्बन युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है?
उत्तर : अलसी
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भोज्य पदार्थो में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनों अम्ल उपस्थित है?
उत्तर : दूध, अण्डा, मछली, मांस तथा सोयाबीन
UPPCS (Pre)
, 2016
जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : उत्परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2016
1024 किलोबाइट बराबर होता है
उत्तर : 1 मेगाबाइट ,
MPPCS (Pre)
, 2016
http का पूरा नाम है
उत्तर : हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल,
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?
उत्तर : समेकित परिपथ,
MPPCS (Pre)
, 2016
एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा इंट्री की जाती है, कहलाती है?
उत्तर : सेल,
MPPCS (Pre)
, 2016
फलों का पकना होता है
उत्तर : एथिलीन के कारण
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?
उत्तर : यकृत
MPPCS (Pre)
, 2016
एथेनॉल के व्यावसायिक उत्पादन में कौन-सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : सैकेरोमाइसीज सेरेबिसी
UPPCS (Pre)
, 2016
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है?
उत्तर : वेबकैम,
MPPCS (Pre)
, 2016
सर्च इंजन है
उत्तर : बाइडू,
MPPCS (Pre)
, 2016
परजीवी आवृतवीजी का एक उदाहरण है
उत्तर : कस्कुटा (अमरबेल)
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कैफीन क्षार उपस्थित रहता है
उत्तर : चाय और कॉफी दोनों में
UPPCS (Pre)
, 2016
विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 2 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2016
टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Mains)
, 2016
अस्थिक्षयरोधी में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : कैल्सिफेरॉल (विटामिन-डी)
UPPCS (Mains)
, 2016
‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है
उत्तर : दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : सोलर रेडिएशन
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
उत्तर : पोटैशियम
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्युमिनियम का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है
उत्तर : तांबा एवं टिन का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
दो गेंद A तथा B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की है। उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है तो
उत्तर : भूमि पर दोनों A और B एक साथ पहुँचेगी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
मानव शरीर का भार होता है
उत्तर : ध्रुवों पर अधिकतम (गुरूत्वाकर्षण की अधिकता के कारण)
UPPCS (Mains)
, 2015
केवल कार्बन का बना हुआ है
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है?
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
ईधनों में कौन न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है
उत्तर : हाइड्रोजन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
जल का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर : 277 केल्विन पर
UPPCS (Mains)
, 2015
भारी पानी का अणु भार होता है
उत्तर : 20
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2015
एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
UPPCS (Mains)
, 2015
अभिनेत्र लेंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिविम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
उत्तर : उल्टा तथा वास्तविक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ायी जाती है?
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड की
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रकाश एक बिन्दु स्रोत के दो समानांतर समतल दर्पणों के मध्य रखने पर कितने प्रतिबिंब बनेंगें
उत्तर : अनंत
UPPCS (Pre)
, 2015
सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2015