- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
केला जो एक फल के रूप में अत्यधिक मूल्यवान भोज्य-पदार्थ माना जाता है, के प्रति 100 ग्राम में होता है
उत्तर : ऊर्जा की 89 Kcal/100gm.
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
पपीता में मुख्यतः कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर : विटामिन ‘सी’
MPPCS (Pre)
, 1998
कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : लेड टेट्रा एथिल
UPPCS (Pre)
, 1998
दीर्घ रेडियों तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?
उत्तर : आयनमंडल
UPPCS (Pre)
, 1998
बेतार के तार का संपर्क पृथ्वी के धरातल पर परावर्तित किया जाता है
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1998
क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : एक्स किरणें
RAS/RTS (Pre)
, 1998
डायनासोर थे
उत्तर : मेसोजोइक सरीसृप
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
घर की सुरक्षित विद्युत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्रयूज तार जिस धातु की बनी होती है
उत्तर : उसका गलनांक कम एवं प्रतिरोध अधिक होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1998
मरूस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र कैसे होते हैं
उत्तर : काफी लंबे
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
आधुनिक आयुर्वैज्ञानिक विज्ञान में नाभिकीय औषधिया नैदानिक और उपचार के प्रभावी उपकरणों के रूप में उभर रही है। ये वास्तव में
उत्तर : रेडियों-आइसोटोप्स हैं
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मई 1998, में पोखरण में भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे, बताइए, पोखरण किस राज्य में है?
उत्तर : राजस्थान
MPPCS (Pre)
, 1998
मिलावटी सरसों के तेल में पके भोजन को खाने वाले लोगों में होने वाली खतरनाक ‘ड्राप्सी’ का कारण निम्न में से कौन सा एक नहीं हो सकता है (जैसा की भारत में हुआ)
उत्तर : धान की भूसी का तेल में मिलावट
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मलेरिया तथा डेंगू में क्या उभ्यनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : मच्छर प्रजाति
UPPCS (Pre)
, 1998
‘जब शरीर में निर्जलीकरण होता है तो पदार्थ जो सामान्य रूप से लुप्त हो जाता है वह है
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
UPPCS (Mains)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2009
विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का आधिकारिक उपयोग रणनीति है
उत्तर : आंध्र प्रदेश सरकार की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है?
उत्तर : ऑक्सीटोसिन
UPPCS (Pre)
, 1997
परजीवी पौधा है
उत्तर : अमरबेल
RAS/RTS (Pre)
, 1997
जीव-अन्तः क्षेपक होता है
उत्तर : वेदना रहित सुई विहीन अन्तः क्षेपक
UPPCS (Pre)
, 1997
लीवर फ्रयूलक पित्त वाहिनी में रहता है
उत्तर : भेंड़ की
RAS/RTS (Pre)
, 1997
कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
उत्तर : प्लेग
UPPCS (Pre)
, 1997
मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?
उत्तर : अक्षपट (रेटिना)
UPPCS (Pre)
, 1997
खसरा की बीमारी होती है
उत्तर : वायरस से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
विटामिन सी का रासायनिक नाम है
उत्तर : एस्कॉर्बिक अम्ल
42nd BPSC (Pre)
, 1997
मानव शरीर में विटामिन 'A' संचित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Pre)
, 1997
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
इसी शताब्दी के समाप्त होने पर वर्तमान में कार्यरत उपकरणों के उपयोग करने में बहुत कठिनाई होगी तथा सुधारने में भारी व्यय संभावित है। वे है
उत्तर : कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)
, 1997
विटामिन-डी के सर्जन में कौन पाया जाता है?
उत्तर : कैल्सिफेराल
UPPCS (Pre)
, 1997
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
MPPCS (Pre)
, 2008
पारसेक मात्रक है
उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)
, 1997
टैकियोमीटर
उत्तर : सर्वेक्षण उपकरण है।
UPPCS (Pre)
, 1997
जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?
उत्तर : ऊष्मा के रूप में
MPPCS (Pre)
, 1997
क्रोमेटोग्राफी (chromatography) की तकनीक का प्रयोग होता है
उत्तर : एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का सूत्र है
उत्तर : 2CaSO4.H2O
42nd BPSC (Pre)
, 1997
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है
उत्तर : कार्बन की मात्र
42nd BPSC (Pre)
, 1997
पेण्डुलम घड़ी तीव्रगति से चल सकती है
उत्तर : शीतकाल में
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।
उत्तर : पृष्ठ तनाव
RAS/RTS (Pre)
, 1997
सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग
उत्तर : 8.5 मिनट
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2006
ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि
उत्तर : अल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है
UPPCS (Pre)
, 1997
घरेलू एल पी जी सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते है, क्योंकि
उत्तर : LPG सिलेंडरों में गैस की मात्र को प्रदर्शित नहीं कर सकते
42nd BPSC (Pre)
, 1997
जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C से. कर दिया जाता है?
उत्तर : आयतन पहले घटेगा बाद में बढ़ेगा
UPPCS (Pre)
, 1997