- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
कौन-सा अनाज मानव निर्मित है?
उत्तर : ट्रिटिकेल
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा जानवर ठोस मूत्र उत्सर्जित करता है?
उत्तर : कंगारू, चुहा
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा यौगिक विटामिन नहीं है
उत्तर : थाइरॉक्सीन
UPPCS (Mains)
, 2017
किस जन्तु में खुर नहीं पाए जाते हैं?
उत्तर : गीदड़
UPPCS (Mains)
, 2017
सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों में कौन-सा दर्द महसूस नहीं करेगा?
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 2017
किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?
उत्तर : चींटी
UPPCS (Pre)
, 2017
विटामिन C की कमी से होने वाले रोग
उत्तर : मसूड़ों/मसूढ़ों में खून आना
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वाई-फाई के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : इसका क्रियान्वयन ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा किया जाता है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
द्वि-आधारी पद्धति में एक किलोबाइट (के.बी.) बराबर होता है
उत्तर : 1024 बाइट के,
UPPCS (Mains)
, 2017
समुद्री घास महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : आयोडीन का
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कौन-सा एंजाइम प्रोटीनों को ऐमीनो अम्लों में विघटित करता है?
उत्तर : पेप्सिन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
हार्मोनों में कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है?
उत्तर : स्ट्रोजन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम
UPPCS (Pre)
, 2017
फुलेरीन का संबंध है
उत्तर : फ्रलुओरिन युक्त कार्बनिक यौगिक
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2017
यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?
उत्तर : आयतन
UPPCS (Pre)
, 2017
भोपाल गैस त्रासदी किसके रिसाव के कारण हुई?
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट
UPPCS (Pre)
, 2017
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है।
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2017
सामान्य ताप पर कौन सा द्रव रूप में पाया जाता है?
उत्तर : ब्रोमीन
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्र में विद्यमान रहता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Pre)
, 2017
किस रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
उत्तर : लाल रंग
UPPCS (Pre)
, 2017
दो समान द्रव्यमान की वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 4:9 है, तो उनके वेगों का अनुपात होगा
उत्तर : 16:81
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि
उत्तर : यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आँखों पर परावर्तित करती है,
UPPCS (Mains)
, 2017
स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया क्या मिला कर बनाया जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2017
एल. पी. जी. सिलेण्डर के रिसाब से उत्पन्न दुर्गध किसके कारण होती है?
उत्तर : इथाइल मरकैप्टेन
UPPCS (Pre)
, 2017
किस तत्व को मिटटी के तेल में रखा जाता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा बहुलक जैव निम्नीकृत नहीं किया जा सकता?
उत्तर : पॉलिविनाइल क्लोराइड
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कौन-सा पदार्थ प्राकृतिक बहुलक है?
उत्तर : रेशम
UPPCS (Pre)
, 2017
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : निकेल
UPPCS (Mains)
, 2016
स्वतंत्र अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : सोना
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 2016
हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह उत्पन्न करता है
उत्तर : ऐसीटिलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2016
न्यूक्लीयर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
उत्तर : भारी पानी
UPPCS (Pre)
, 2016
जीवाश्म ईंधन है
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (Mains)
, 2016
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016
थर्मोरेसिस्टर
उत्तर : यह इलेक्ट्रानिक थर्मामीटर की भॉति कार्य करता है।
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
खाने का सोडा किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सोडियम बाइकार्बोनेट (NaCHO3)
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की
UPPCS (Mains)
, 2016
किसका उपयोग विस्फोट के उत्पादक के रूप में किया जाता है?
उत्तर : ग्लिसरॉल
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
साधारण बैरोमीटर में प्रयोग होने वाले द्रव है
उत्तर : पारा, जल, हवा,
MPPCS (Pre)
, 2016