राष्ट्रीय परिदृश्य
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, गोपनीयता और निजता को सुनिश्चित करते हुए एक विस्तृत श्रृंखला के प्रावधान के माध्यम से डेटा, सूचना और जानकारी का एक सहज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगा। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
इंडिया रैंकिंग 2021
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 सितंबर, 2021 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार की गई ‘इंडिया रैंकिंग 2021’ (India Rankings 2021) जारी की। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘आईआईटी मद्रास’ ने लगातार तीसरे वर्ष सभी श्रेणी के साथ-साथ इंजीनियरिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। ‘भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू’ ने पहली बार इंडिया रैंकिंग 2021 में शुरू की गई
कार्बी आंगलोंग समझौता
कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में वर्षों से चल रही हिंसा को समाप्त करने के लिए 4 सितंबर, 2021 को केंद्र, असम सरकार और असम के पांच विद्रोही समूहों के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। महत्वपूर्ण तथ्यः शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले विद्रोही समूहों में ‘कार्बी लोंगरी नॉर्थ कछार हिल्स लिबरेशन फ्रंट’, ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक काउंसिल ऑफ कार्बी लोंगरी’, ‘यूनाइटेड
एनसीआरबी: भारत में अपराध रिपोर्ट 2020
सितंबर 2021 में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा प्रकाशित ‘भारत में अपराध रिपोर्ट 2020’ के अनुसार देश में 2019 की तुलना में 2020 में मुख्य रूप से कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन के कारण मामलों के पंजीकरण में 28% की वृद्धि हुई है। महत्वपूर्ण तथ्यः लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से घोषित आदेश की अवज्ञा के मामलों में और अन्य राज्य
राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु राष्ट्रीय संचालन समिति
शिक्षा मंत्रालय ने 21 सितंबर, 2021 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष के- कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक 12 सदस्यीय राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः कस्तूरीरंगन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के लिए मसौदा समिति की भी अध्यक्षता की थी, जिसने एक नए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की
‘भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार’ रिपोर्ट
नीति आयोग ने 16 सितंबर, 2021 को भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार करने वाले उपायों पर ‘भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में दिए गए सुझावः सभी शहर 2030 तक ‘सभी के लिए स्वस्थ शहर’ बनने की भावना से प्रेरित हों। 5 साल की अवधि के लिए एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना
तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने 20 सितंबर, 2021 को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का ‘तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21’ जारी किया। महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वर्ष 2020-21 की रैंकिंग के आधार पर नौ शीर्ष राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। बड़े राज्यः इनमें, गुजरात शीर्ष रैंकिंग वाला राज्य
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संयुक्त रूप से 9 सितंबर, 2021 को राजस्थान के बाड़मेर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-925ए पर सट्टा-गंधव खंड पर भारतीय वायुसेना के लिए आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (Emergency landing facility) का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः दोनों मंत्रियों ने इस सुविधा का उद्घाटन करने के लिए ‘सी-130जे विमान’ से बाड़मेर की
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021
जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 9 सितंबर, 2021 को ‘पेयजल और स्वच्छता विभाग’ (DDWS) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-II के तहत ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021’ का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः पेयजल और स्वच्छता विभाग देश भर के गांवों में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (SSG) 2021 संचालित करेगा। इससे पहले पेयजल और स्वच्छता
परशुराम कुंड
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ 25 सितंबर, 2021 को अरुणाचल प्रदेश में ‘परशुराम कुंड विकास’ परियोजना की आधारशिला रखी। महत्वपूर्ण तथ्यः योजना के तहत "परशुराम कुंड, लोहित जिला, अरुणाचल प्रदेश का विकास" परियोजना को जनवरी 2021 में 37.88 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया था। इस
राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्राण मिशन
2017 में संस्कृति मंत्रालय ने, राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्राण मिशन (National Mission on Cultural Mapping) की शुरुआत की थी, जिसका संचालन अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) को सौंप दिया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः संस्कृति मंत्रालय ने 2017-2018 से 2019-2020 तक 469 करोड़ रूपये के बजट के साथ 2017 में मिशन को मंजूरी दी थी। संस्कृति मंत्रालय, मंत्रालय के अधीन संगठनों से
माओवादियों का प्रभाव सिर्फ 41 जिलों में
26 सितंबर, 2021 को गृह मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्रियों और अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, माओवादियों का भौगोलिक प्रभाव देश के केवल 41 जिलों तक सीमित हो गया है, जो 2010 में 10 राज्यों के 96 जिलों से काफी कम है। महत्वपूर्ण तथ्यः देश के केवल 25 जिलों में वामपंथी उग्रवाद की 85% हिंसा
ब्राह्मणी नदी बेसिन से ताजे पानी का पथांतरण
सितंबर 2021 में पर्यावरणविदों ने ब्राह्मणी नदी बेसिन से ताजे पानी के बड़े पैमाने पर पथांतरण (diversion) पर चिंता व्यक्त की है, जो ओडिशा में प्रसिद्ध मैंग्रोव वनस्पति के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। महत्वपूर्ण तथ्यः तालचर-अंगुल कोयला खदानों, इस्पात और बिजली संयंत्रा के साथ-साथ कलिंगनगर स्टील और पावर हब द्वारा ब्राह्मणी नदी से भारी मात्रा में इस ताजे
सारागढ़ी का युद्ध
12 सितंबर, 2021 को सारागढ़ी के युद्ध की 124वीं वर्षगांठ थी। महत्वपूर्ण तथ्यः सारागढ़ी के युद्ध को दुनिया के सैन्य इतिहास के सबसे बेहतरीन अंतिम समय तक लड़े गए युद्धों में से एक माना जाता है। सारागढ़ी का युद्ध 12 सितंबर, 1897 को ब्रिटिश इंडिया आर्मी के 21 सिख सैनिकों और लगभग 10,000 अफगानों के बीच लड़ा गया था। 21 सिख सैनिकों
आयुध निर्माणी बोर्ड भंग
रक्षा मंत्रालय ने 1 अक्टूबर, 2021 से आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) को भंग करने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद इसकी संपत्ति, कर्मचारियों और प्रबंधन को सात नवगठित रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSU) में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। महत्वपूर्ण तथ्यः इसके साथ ही आयुध निर्माणी बोर्ड का अंत हो जायेगा, जिसकी स्थापना को अंग्रेजों ने 1775 में स्वीकार किया
महिला कैडेट्स को एनडीए में शामिल करने की तैयारी
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि उसने सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में मई 2022 में महिला कैडेटों को शामिल करने के लिए ‘तंत्रा’ (mechanism) का प्रस्ताव किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः रक्षा मंत्रालय के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) मई 2022 में प्रकाशित होने वाली अपनी एनडीए परीक्षा अधिसूचना में महिलाओं को
मजिस्ट्रेट को यूएपीए के तहत जांच अवधि बढ़ाने का अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
11 सितंबर, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मजिस्ट्रेट गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) (Unlawful Activities Prevention Act: UAPA) मामलों में जांच की अवधि बढ़ाने के लिए अधिकृत नहीं हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः UAPA के तहत 90 दिनों के भीतर जांच पूरी करनी होती है। यदि नहीं हो, तो आरोपी डिफॉल्ट/ वैधानिक जमानत का हकदार है। शीर्ष अदालत का कहना है
सरकारी सहायता प्राप्त करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितंबर, 2021 को एक फैसले में कहा कि किसी संस्थान का, चाहे वह बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा संचालित हो, सरकारी सहायता प्राप्त करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है तथा दोनों को समान रूप से सहायता के नियमों और शर्तों का पालन करना होगा। महत्वपूर्ण तथ्यः जब अनुदान प्राप्त संस्थाओं का मामला हो तो उसमें अल्पसंख्यक
जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया। नवनिर्मित परिसर की विशेषताएं: 13 अप्रैल, 1919 को घटित विभिन्न घटनाओं को दर्शाने के लिए एक साउंड एंड लाइट शो की व्यवस्था की गई है। इस परिसर में विकास से जुड़ी कई पहल की गई हैं। पंजाब की
संसद टीवी
भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रूप से 15 सितंबर, 2021 को संसद भवन एनेक्स (Parliament House Annexe) के मुख्य समिति कक्ष में ‘संसद टीवी’ का शुभारंभ किया। संसद टीवी के बारे में: फरवरी 2021 में लोक सभा टीवी एवं राज्य सभा टीवी के विलय का निर्णय
पोषण वाटिका
आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से 7 सितंबर, 2021 को कुपोषण उन्मूलन के लिए ‘पोषण वाटिका’ के महत्व पर एक वेबिनार का आयोजन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः पोषण अभियान का उद्देश्य कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न मंत्रालयों के बीच अभिसरण (convergence) को प्रोत्साहित करना है। पोषण वाटिका के तहत पौष्टिक और जड़ी-बूटियों के पौधारोपण
स्कूली शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट
अगस्त 2021 में अर्थशास्त्री जीन द्रेज के नेतृत्व में एक टीम द्वारा 15 राज्यों में स्कूल बंद होने के प्रभाव पर ‘स्कूल शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट’ जारी की गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः महामारी के दौरान भारत के ग्रामीण इलाकों के 37 फीसदी छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है। केवल 8% ग्रामीण छात्रों और 24% शहरी छात्रों की डिजिटल शिक्षा तक नियमित पहुँच
रक्षा सेवाओं हेतु वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 7 सितंबर, 2021 को नई दिल्ली में रक्षा सेवाओं हेतु वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन 2021 (Delegation of Financial Powers to Defence Services: DFPDS 2021) आदेश जारी किया, जो सशस्त्र बलों को राजस्व अधिप्राप्ति शक्तियों (Revenue Procurement powers) के मामले में बढ़े हुए अधिकार प्रदान करता है। उद्देश्यः क्षेत्रीय टुकडि़यों (field formations) को सशक्त बनाना; परिचालन तैयारियों
सुगम्य शिक्षा के लिए नई पहल
7 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘शिक्षक पर्व’ के उद्घाटन सम्मेलन के दौरान शिक्षकों और छात्रों को संबोधित किया और सुगम्य शिक्षा के लिए पांच नई पहल की शुरुआत की। महत्वपूर्ण तथ्यः शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान को मान्यता देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को एक कदम आगे ले जाने के
आईसीएमआर और आईआईटी मुंबई को ड्रोन उपयोग की अनुमति
नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय ने 13 सितंबर, 2021 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और आईआईटी मुंबई को ड्रोन नियम, 2021 से सशर्त छूट दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः आईसीएमआर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर और नागालैंड में ‘वैक्सीन के वितरण के लिये’ सामान्य दृष्टि सीमा से परे (Beyond Visual Line of Sight) 3000 मीटर की ऊंचाई
सी-295 एमडब्ल्यू मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्रट
कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति ने 8 सितंबर, 2021 को भारतीय वायु सेना के लिए पुराने एवरो विमानों की जगह 56 ‘सी-295 एमडब्ल्यू मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्रट’ (C-295MW medium transport aircraft) की खरीद को मंजूरी दे दी। महत्वपूर्ण तथ्यः इसे ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए’ (Airbus Defence and Space SA), स्पेन से खरीदा जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने 24 सितंबर, 2021 को एयरबस
छात्राओं के लिए देशव्यापी क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम
राष्ट्रीय महिला आयोग ने 20 सितंबर, 2021 को स्नातक और स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए एक देशव्यापी क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम शुरू किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः आयोग केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के साथ व्यक्तिगत क्षमता निर्माण, व्यावसायिक कैरियर कौशल और डिजिटल साक्षरता और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर सत्रा आयोजित करने के लिए सहयोग कर रहा है ताकि छात्राओं
आईएनएस हंस हीरक जयंती
भारतीय नौसेना के प्रमुख वायु स्टेशन आईएनएस हंस (INS Hansa) द्वारा 5 सितंबर, 2021 को अपनी हीरक जयंती (diamond jubilee) मनाई गई। महत्वपूर्ण तथ्यः 1958 में ‘सी हॉक’ (Sea Hawk), ‘एलिज’ (Alize) और ‘वैम्पायर’ (Vampire) विमान के साथ कोयंबटूर में स्थापित नेवल जेट फ्लाइट को 5 सितंबर, 1961 को आईएनएस हंस के रूप में कमीशन किया गया था। गोवा की मुक्ति के
संक्षिप्त सामयिकी
उच्च शिक्षण संस्थानों में कई छात्रों के सामने आने वाली भाषा की बाधा को दूर करने के उद्देश्य से, आईआईटी बॉम्बे ने 14 सितंबर को ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ लॉन्च किया, जो पाठ्यपुस्तकों और इंजीनियरिंग और अन्य धाराओं से संबंधित अन्य अध्ययन सामग्री के अनुवाद को सक्षम बनाता है। जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री बिशेश्वर टुडू ने राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान, भारतीय लोक
आर्थिक परिदृश्य
विविध
अकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क
2 सितंबर, 2021 को भारतीय स्टेट बैंक सहित भारत के आठ प्रमुख बैंक अकाउंट एग्रीगेटर (Account Aggregator) नेटवर्क में शामिल हो गए, जिससे ग्राहक आसानी से अपने वित्तीय डेटा को एक्सेस करने और साझा करने में सक्षम हो सकेंगे। महत्वपूर्ण तथ्यः यह फ्रेमवर्क 2016 से चर्चा में है और कुछ समय से परीक्षण के चरण में है। यह अब सभी ग्राहकों
विविध
भारत में कर्ज में डूबे कृषक परिवार
10 सितंबर, 2021 को जारी किये गए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के 77वें दौर के सर्वेक्षण के अनुसार 2019 में देश में कृषि कार्य में संलग्न 50.2% परिवार कर्ज में थे और प्रत्येक कृषक परिवार पर बकाया ऋण की औसत राशि 74,121 रुपये थी। महत्वपूर्ण तथ्यः बकाया ऋणों में से केवल 69.6% बैंकों, सहकारी समितियों और सरकारी एजेंसियों जैसे संस्थागत स्रोतों
विविध
अंकटाड व्यापार और विकास रिपोर्ट 2021
15 सितंबर, 2021 को संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) द्वारा जारी ‘अंकटाड व्यापार और विकास रिपोर्ट 2021’ के अनुसार, 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.2% रहने का अनुमान है। महत्वपूर्ण तथ्यः रिपोर्ट के अनुसार भारत 2022 में 6.7% की आर्थिक वृद्धि दर्ज करेगा। हालांकि, 6.7% की धीमी विकास दर के बावजूद, भारत अगले साल दुनिया में
विविध
विशेष गुणों वाली 35 फ़सल किस्में
जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियां अपनाने को लेकर जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 सितंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक अखिल भारतीय कार्यक्रम में विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में राष्ट्र को समर्पित की। विशेष गुणों वाली फसलों की किस्मः जलवायु को लेकर लचीलापन और ऊंची पोषक तत्व सामग्री जैसे विशेष गुणों वाली 35
विविध
ड्रोन उद्योग के लिए ‘उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन' योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर, 2021 को ड्रोन उद्योग के लिए ‘उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन’ या पीएलआई (PLI) योजना को मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए पीएलआई योजना के लिए आवंटित कुल राशि 120 करोड़ रुपये है, जो अगले तीन वित्तीय वर्षों के लिए घोषित हुई है। ड्रोन और ड्रोन घटकों के निर्माता के लिए प्रोत्साहन उसके द्वारा
विविध
‘शून्य’ अभियान
नीति आयोग ने आरएमआई (Rocky Mountain Institute) और आरएमआई इंडिया के सहयोग से 15 सितंबर, 2021 को उपभोक्ताओं और उद्योग के साथ मिलकर शून्य-प्रदूषण वाले वाहनों को बढ़ावा देने वाले ‘शून्य’ अभियान (Shoonya campaign) की शुरुआत की। अभियान का उद्देश्यः शहरी क्षेत्र में डिलीवरी के मामले में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में तेजी लाना और शून्य-प्रदूषण उत्सर्जन से होने वाले
विविध
ऑटो उद्योग के लिए उत्पादन - संबद्ध प्रोत्साहन योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर, 2021 को 25,938 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ ऑटो उद्योग के लिए उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन या पीएलआई (PLI) योजना को मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः ऑटो सेक्टर के लिए पीएलआई योजना उच्च मूल्य के उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी वाहनों और उत्पादों को प्रोत्साहित करेगी। पांच वर्षों की अवधि में, ऑटोमोबाइल और ऑटो घटक उद्योग के लिए
विविध
आत्मनिर्भर भारत कॉर्नर
ट्राइफेड (TRIFED) विदेश मंत्रालय के सहयोग से अगले 90 दिनों में दुनिया भर में स्थित 75 भारतीय मिशनों / दूतावासों में ‘आत्मनिर्भर भारत कार्नर’ (Atmanirbhar Bharat corner) स्थापित करेगा। महत्वपूर्ण तथ्यः 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैंकॉक, थाईलैंड में भारतीय दूतावास में पहले आत्मनिर्भर भारत कार्नर का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया गया। यह कॉर्नर प्राकृतिक एवं जैविक उत्पादों के अलावा ‘जीआई टैग
विविध
स्पिन योजना
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन, ‘सेवा दिवस’ के मौके पर 17 सितंबर, 2021 को स्पिन (स्ट्रेंथनिंग द पोटेंशियल ऑफ इंडिया) (Strengthening the Potential of India: SPIN) नामक एक विशिष्ट योजना शुरू की। प्रमुख उद्देश्यः ‘हर हाथ में काम’ की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप स्थानीय स्वरोजगार के सृजन के जरिए सतत विकास करना। महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्रीय
विविध
रेल कौशल विकास योजना
रेलवे ने 17 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ‘रेल कौशल विकास योजना’ शुरू की है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह स्वतंत्रता के 75 वर्षों के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से इंडस्ट्री से संबंधित कौशल में प्रवेश स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करके युवाओं को सशक्त बनाता है। रेल कौशल विकास योजना
विविध
जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्रियों का समूह गठित
वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत कई कर दरों में सुधार हेतु, केंद्र सरकार ने सितंबर 2021 में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई के नेतृत्व में मंत्रियों के एक समूह का गठन किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः वर्तमान में, जीएसटी व्यवस्था में शून्य, 5%, 12%, 18% और 28% की पांच व्यापक कर
विविध
अखिल भारतीय ऋण और निवेश सर्वेक्षण
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा 10 सितंबर, 2021 को अखिल भारतीय ऋण और निवेश सर्वेक्षण (All India Debt & Investment Survey) जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), ने जनवरी-दिसंबर, 2019 की अवधि के दौरान राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) के 77वें दौर के हिस्से के रूप में अखिल भारतीय ऋण और निवेश सर्वेक्षण पर नवीनतम सर्वेक्षण किया है। ग्रामीण भारत
विविध
दूरसंचार क्षेत्र में सुधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर, 2021 को दूरसंचार क्षेत्र में कई ढाँचागत और प्रक्रिया सुधारों को मंजूरी दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः गैर-दूरसंचार राजस्व को समायोजित सकल राजस्व (AGR) की परिभाषा से संभावित रूप से बाहर करने के लिए AGR परिभाषा को युक्तिसंगत बनाया गया है। सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए, कैबिनेट ने AGR फैसले से
विविध
संशोधित निर्दिष्ट कृषि उत्पादों के लिए ‘परिवहन एवं विपणन सहायता’ योजना
केंद्र सरकार ने 10 सितंबर, 2021 को निर्दिष्ट कृषि उत्पादों के लिए ‘परिवहन एवं विपणन सहायता’ योजना (Transport and Marketing Assistance: TMA scheme) में संशोधन किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः वाणिज्य विभाग ने फरवरी 2019 में माल भाड़े के अंतरराष्ट्रीय घटक के लिए सहायता उपलब्ध कराने के लिए, कृषि उत्पादों के भारतीय निर्यातकों के सामने आने वाली उच्चतर मालभाड़ा लागत के नुकसानों
विविध
वस्त्र उद्योग के लिए ‘उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन’ योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 8 सितंबर, 2021 को वस्त्र उद्योग के लिए 10,683 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ ‘उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन योजना (Production Linked Incentive Scheme - PLI Scheme) को मंजूरी दी गई है। उद्देश्यः मानव-निर्मित रेशों (Man Made Fiber - MMFs) फैब्रिक्स एवं परिधान और तकनीकी वस्त्रों (Technical Textiles) की मूल्य श्रृंखला का विस्तार करना। महत्वपूर्ण तथ्यः यह PLI योजना केंद्रीय
विविध
बैड बैंक
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 सितंबर, 2021 को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) के लिए 30,600 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी को मंजूरी दी, जिससे बैड बैंक (bad bank) के संचालन का मार्ग प्रशस्त हुआ। महत्वपूर्ण तथ्यः बैड बैंक के गठन के पीछे प्रमुख विचारों में से एक बैंकों की बैलेंस शीट पर दबाव कम करना है। एक बैड बैंक एक कॉर्पोरेट संरचना
विविध
भारत का पहला स्वदेशी उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र
9 सितंबर, 2021 को नीति आयोग के अनुसार हैदराबाद स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के अनुसंधान और विकास केंद्र में भारत का पहला स्वदेशी ‘उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र’ (High Ash Coal Gasification Based Methanol Production Plant) डिजाइन किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः बीएचईएल अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने 2016 में नीति आयोग की सहायता से मेथनॉल
विविध
लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में उत्कृष्टता केंद्र
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने 23 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान, मुंबई में ‘लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में उत्कृष्टता केंद्र’ (Centre of Excellence in Logistics and Supply Chain Management) का उद्घाटन किया।महत्वपूर्ण तथ्यः वैश्विक प्रतिस्पर्धा और आर्थिक संकट से उत्पन्न चुनौतियों के कारण आपूर्ति श्रृंखलाओं का प्रबंधन अधिक से अधिक जटिल होता जा रहा है।इस परिदृश्य
विविध
डिजिटल कृषि
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 14 सितंबर, 2021 को डिजिटल कृषि को आगे बढ़ाने के लिए सिस्को, निन्जाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और NCDEX ई-मार्केट्स लिमिटेड के साथ पायलट परियोजनाओं के लिए 5 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। उद्देश्यः किसानों की आय बढ़ाना और उनकी उपज की रक्षा करना। महत्वपूर्ण तथ्यः इन पायलट परियोजनाओं के आधार पर नई तकनीकों को
विविध
पारादीप पोर्टः मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम
13 सितंबर, 2021 को पारादीप पोर्ट द्वारा व्यापार सुगमता पहल के तहत पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (PICT) के पास एक ‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’ (MXCS) स्थापित किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसे बंदरगाह पर कंटेनरों के भौतिक परीक्षण और उनके वहां रहने की अवधि को कम करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। MXCS के सफल परीक्षण के बाद, परमाणु
विविध
निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 22 सितंबर, 2021 को निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली शुरू की। महत्वपूर्ण तथ्यः यह एकल खिड़की पोर्टल निवेशकों के लिए अनुमोदनों और मंजूरी हेतु एक ही स्थान पर समस्त सुविधायें (one-stop-shop) उपलब्ध कराएगी। यह पोर्टल आज की स्थिति में 18 केंद्रीय विभागों और 9 राज्यों में अनुमोदनों की मेजबानी करता
विविध
बनास डेयरी की वाराणसी में नए संयंत्र की योजना
चार दशक पहले ‘ऑपरेशन फ्रलड’ के तहत स्थापित डेयरियों में से एक बनास डेयरी ने सितंबर 2021 में उत्तर प्रदेश में वाराणसी में तीसरी इकाई स्थापित करने की घोषणा की है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस योजना में एक दूध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना शामिल है, जो शुरू में प्रति दिन पांच लाख लीटर दूध संसाधित कर सकता है। गुजरात के मुख्य रूप से
विविध
कुशीनगर हवाई अड्डा सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने 13 सितंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया है। इससे बौद्ध तीर्थयात्रियों सहित अंतरराष्ट्रीय यात्रिओं को आवाजाही की सुविधा होगी। महत्वपूर्ण तथ्यः बौद्ध सर्किट के केंद्र में होने के कारण, कुशीनगर हवाई अड्डे को बौद्ध सर्किट से कनेक्टिविटी को आसान बनाने
विविध
सहारा फ्रोजन फ़ूड्स खाद्य प्रसंस्करण यूनिट
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने केंद्रीय क्षेत्र की योजना-प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना की ‘कोल्ड चेन योजना’ के तहत 12 सितंबर, 2021 मुरैना, मध्य प्रदेश में स्थापित सहारा फ्रोजन फूड्स (Sahara Frozen Foods) की खाद्य प्रसंस्करण यूनिट का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस परियोजना की कुल लागत 21.09 करोड़ रुपये है और मंत्रालय द्वारा 10.00 करोड़ रुपये
विविध
आईआरसीटीसी लग्जरी क्रूज सेवा
रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने 18 सितंबर, 2021 को एक निजी कंपनी के साथ साझेदारी में भारत में लग्जरी क्रूज सेवा शुरू की है। महत्वपूर्ण तथ्यः आईआरसीटीसी ने भारत में पहले स्वदेशी लक्जरी क्रूज के प्रचार और विपणन के लिए ‘वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड’ (Waterways Leisure Tourism Pvt
विविध
स्थानीय मूल्य संवर्धन, विनिर्माण और निर्यात के लिए संचालन समिति
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने डॉ. पवन गोयनका की अध्यक्षता में विनिर्माण को पुनर्जीवित करने के लिए ‘स्थानीय मूल्य संवर्धन, विनिर्माण और निर्यात के लिए संचालन समिति’ (Steering Committee for Local Value Addition, Manfuacturing and Exports: SCALE) का गठन किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः समूह अब 17 क्षेत्रों के लिए ऐसे विचारों पर काम कर रहा है, जिनमें खिलौने, वस्त्र, फर्नीचर और
विविध
मैं भी डिजिटल 3.0
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से 9 सितंबर, 2021 को देशभर के 223 शहरों में ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए डिजिटल ऑनबोर्डिंग और प्रशिक्षण के लिए एक विशेष अभियान ‘मैं भी डिजिटल 3.0’ (Main Bhi Digital 3.0) का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड जारी करने और
विविध
नीति आयोग महिला उद्यमिता प्लेटफ़ॉर्म
नीति आयोग ने अपनी साझा प्रतिबद्धता के आधार पर देशभर में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया भर में अग्रणी ‘सिस्को’ के साथ मिलकर 26 अगस्त, 2021 को ‘महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म’ (Women Entrepreneurship Platform: WEP) के अगले चरण का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘डब्ल्यूईपी नेक्स्ट’ (WEP Nxt) शीर्षक से नीति आयोग के प्रमुख प्लेटफॉर्म का
विविध
भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन
रेल मंत्रालय ने 7 सितंबर, 2021 से भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन (IROAF) को बंद करने की घोषणा की है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, जिसका गठन विशेष रूप से रेलवे नेटवर्क में वैकल्पिक ऊर्जा, कुशल ईंधन और उत्सर्जन-नियंत्रण प्रौद्योगिकियों को पेश करके हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। IROAF का काम उत्तर रेलवे और
विविध
खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह
आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 6 से 12 सितंबर, 2021 तक ‘खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह’ मना रहा है। महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने असम, गुजरात और कर्नाटक राज्यों में पांच खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम में उद्घाटन
विविध
राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
भारत सरकार ने देश में छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए 30 अगस्त, 2000 को लघु उद्योग के लिए एक व्यापक नीति पैकेज पेश किया था। भारत के विकास में लघु उद्योग के योगदान के उपलक्ष्य में तब से हर साल 30 अगस्त को छोटे उद्यमों को समर्पित ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है। एमएसएमई मंत्रालय द्वारा शुरू
विविध
पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने 27 अगस्त, 2021 को त्रिपुरा में नवनिर्मित 132/33/11 किलोवाट के मोहनपुर सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः त्रिपुरा के लिए इस सब-स्टेशन का निर्माण पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) द्वारा ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना’ (North Eastern Region Power System Improvement Project: NERPSIP) के तहत किया गया है। पावरग्रिड
विविध
राष्ट्रीय परीक्षण शाला
7 सितंबर, 2021 को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय परीक्षण शाला (National Test House) को सालाना लगभग 25,000 नमूने प्राप्त होते हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्र सरकार खिलौनों, हेलमेट, एयर कंडीशनर और अन्य के गुणवत्ता आश्वासन के लिए व्यापक परीक्षण सुविधा शुरू करने की योजना बना रहा है। राष्ट्रीय परीक्षण शाला, एक 109 वर्ष
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कटक जिले के चौद्वार में ओडिशा का पहला ‘रेशम धागा उत्पादन केंद्र’ (Tussar Silk Yarn Production Centre) स्थापित किया है। अगस्त 2021 में अमेरिकी वाणिज्यिक रियल एस्टेट सर्विसेज फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा ‘वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021’ (Global Manfuacturing Risk Index 2021) जारी किया गया, जो यूरोप, अमेरिका और एशिया प्रशांत में 47 देशों
अंतरराष्ट्रीय संबंध
विविध
वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021
20 सितंबर, 2021 को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021’ (Global Innovation Index 2021) जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 इस सूचकांक रिपोर्ट का 14वां संस्करण है। इस वर्ष की रिपोर्ट का विषय ‘कोविड-19 संकट के दौरान नवाचार पर नजर रखना’ (Tracking Innovation through the COVID-19 Crisis) है। इस सूचकांक में विश्वभर के 132 अर्थव्यवस्थाओं
विविध
नया त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ‘ऑकस’
15 सितंबर, 2021 को ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक नए त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ऑकस (Australia, the U.K. and the U.S: AUKUS) की घोषणा की। उद्देश्यः अपने सामरिक हितों को आगे बढ़ाना, अंतरराष्ट्रीय नियमों पर आधारित व्यवस्था को कायम रखना और हिंद-प्रशांत में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना। महत्वपूर्ण तथ्यः ऑस्ट्रेलिया इस गठबंधन के हिस्से के
विविध
क्वाड लीडर्स समिट
24 सितंबर, 2021 को, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में क्वाड के पहले-व्यक्तिगत नेताओं के शिखर सम्मेलन ‘क्वाड लीडर्स समिट’ (Quad Leaders' Summit) के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की मेजबानी की। महत्वपूर्ण तथ्यः शिखर सम्मलेन के दौरान ‘क्वाड’ समूह ने कई पहलों की घोषणा की। क्वाड
विविध
अमेरिका-भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी का नया रूप
9 सितंबर, 2021 को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमेरिका के ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रैनहोल्म के साथ अमेरिका - भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (SCEP) के नए रूप की वर्चुअल लॉन्च की सह-अध्यक्षता की। महत्वपूर्ण तथ्यः SCEP को अमेरिकी-भारत जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के अनुसार लॉन्च किया गया है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र
विविध
13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 9 सितंबर, 2021 को ‘13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’ वर्चुअल माध्यम में आयोजित किया गया। शिखर सम्मेलन का विषयः ‘ब्रिक्स/15: निरंतरता, एकजुटता और आम सहमति के लिए अंतर-ब्रिक्स सहयोग’ (BRICS@15: Intra-BRICS cooperation for continuity, consolidation and consensus)। महत्वपूर्ण तथ्यः शिखर सम्मेलन ने अफगानिस्तान में स्थिरता, नागरिक शांति, कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ‘समावेशी अंतर-अफगान वार्ता’
विविध
हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्रः ओर्का
आइसलैंड में दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्र ओर्का (Orca), जो सीधे हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है और उसे भूमिगत करता है, 8 सितंबर, 2021 को शुरू हो गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः आइसलैंडिक शब्द ‘ओर्का’ के नाम पर इस संयंत्र का नाम ओर्का रखा गया है, जिसका अर्थ है ‘ऊर्जा’। इस संयंत्र का निर्माण स्विट्जरलैंड के ‘क्लाइमवर्क्स’ (Climeworks) और आइसलैंड के ‘कार्बफिक्स’
विविध
डब्ल्यूएचओ वैश्विक वायु प्रदूषण मानक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2005 के बाद से अपने पहले अपडेट में सितंबर 2021 में वैश्विक वायु प्रदूषण मानकों को कड़ा किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः 2005 के मानकों के अनुसार PM 2.5 की वर्तमान वार्षिक औसत ऊपरी सीमा 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, इसे अब संशोधित कर 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर कर दिया गया है। PM 2.5 की 24
विविध
दुनिया का सबसे उत्तरी द्वीप
अगस्त 2021 में डेनमार्क के आर्कटिक शोधकर्ताओं के एक दल का कहना है कि उन्होंने ग्रीनलैंड के तट पर स्थित दुनिया के सबसे उत्तरी द्वीप की खोज की है। महत्वपूर्ण तथ्यः कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शुरू में सोचा था कि वे जुलाई में किए गए एक अभियान के दौरान नमूने एकत्र करने के लिए 1978 में डेनिश सर्वेक्षण टीम द्वारा
विविध
चीन ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया
चीन के केंद्रीय बैंक ‘पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना’ (People's Bank of China: PBOC) ने 24 सितंबर, 2021 को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी वित्तीय लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है। महत्वपूर्ण तथ्यः बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी के वैश्विक मूल्यों में पिछले एक साल में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव आया है। चीन के केंद्रीय बैंक के अनुसार ‘आभासी मुद्रा से संबंधित व्यावसायिक गतिविधियां अवैध
विविध
पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता
भारत ने 11 सितंबर 2021 को नई दिल्ली में प्रथम भारत- ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की मेजबानी की। महत्वपूर्ण तथ्यः ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरीसे पायने एवं रक्षा मंत्री पीटर डड्ढूटन ने वार्ता में भाग लिया। भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हिंद-प्रशांत महासागर पहल
विविध
यूनाइटेड किंगडम की बाल संहिता
सितंबर 2021 में यूनाइटेड किंगडम सरकार ने डेटा प्रोटेक्शन एक्ट, 2018 में संशोधन के रूप में ‘एज एप्रोप्रिएट डिजाइन कोड’ (Age Appropriate Design Code) या ‘बाल संहिता’ (Children's Code) को लागू किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः बाल संहिता नियमों के एक समूह को संचालित करता है, जो बच्चों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग को सुरक्षित बनाता है। हालाँकि बाल संहिता आधिकारिक तौर
विविध
उच्च रक्तचाप के औषधीय उपचार हेतु डब्ल्यूएचओ दिशा-निर्देश
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 25 अगस्त, 2021 उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के औषधीय उपचार के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अनुशंसित लक्ष्यः सभी वयस्कों में रक्तचाप को 140/90 मिमी (उउ भ्ह) से कम करना। ज्ञात हृदय रोग वाले व्यक्तियों में, सिस्टोलिक मान (उच्चतम-रीडिंग) (systolic value) 130 मिमी (mm Hg) से कम रखने का लक्ष्य। नर्स और फार्मासिस्ट जैसे गैर-चिकित्सक, जो उचित प्रशिक्षण प्राप्त करते
विविध
चीन का नया ऑनलाइन निजता कानून
चीन ने 20 अगस्त, 2021 को व्यावसायिक कम्पनियों को संवेदनशील निजी डेटा एकत्र करने से रोकने के उद्देश्य से एक व्यापक निजता कानून पारित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः ज्ञात हो कि चीन इंटरनेट घोटालों, प्रकटीकरण (leaks) और कई प्रौद्योगिकी दिग्गज कम्पनियों द्वारा ग्राहकों की निजी जानकारी के दुरुपयोग की चिंताओं का सामना कर रहा है। नए नियमों के तहत, निजी जानकारी का
विविध
ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक फ़ोरम 2021
छठे ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक फोरम 2021 का आयोजन 13 से 16 सितंबर, 2021 तक बेंगलुरू में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा नेशनल इंस्टीटड्ढूट ऑफ एडवांस स्टडीज, बेंगलुरू के सहयोग से किया गया। विषयः स्वास्थ्य सेवा, ऊर्जा समाधान तथा साइबर भौतिक प्रणाली और उनके अनुप्रयोग। उद्देश्यः ब्रिक्स देशों के युवाओं के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाना, सर्वोत्तम प्रथाओं और ज्ञान का आदान-प्रदान
विविध
जलवायु कार्यवाही एवं वित्तीय संग्रहण संवाद
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 13 सितंबर, 2021 को ‘जलवायु कार्यवाही एवं वित्तीय संग्रहण संवाद’ (Climate Action and Finance Mobilization Dialogue: CAFMD) का शुभारम्भ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः CAFMD अप्रैल 2021 में ‘जलवायु पर लीडर्स समिट’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा लॉन्च भारत-अमेरिका जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 भागीदारी के दो ट्रैक में से एक
विविध
ताइवान ने किया स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत कमीशन
ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच स्वदेशी रक्षा क्षमता को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजना के तहत 9 सितंबर, 2021 को स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत को कमीशन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘ता जियांग’ (Ta Jiang) के नाम से जाना जाने वाला और ‘कैरियर किलर’ के उपनाम से जाना जाने वाला यह पोत, ताइवान की
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार ने भारत में सोलर के निर्माण को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। फर्स्ट सोलर इंक एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय नवीकरणीय उर्जा कम्पनी है, जो सौर पैनल बनाती है, उपयोगिता-पैमाने पर फोटो-वोल्टिक विद्युत् संयंत्र प्रदान करती है। सितंबर 2021 में सोमालिया ने 30 वर्षों के बाद अपनी पहली सार्वजनिक फिल्म-स्क्रीनिंग की। सोमाली
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विविध
चंद्रयान -2 से प्राप्त जानकारी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 6-7 सितंबर, 2021 को आयोजित ‘चंद्र विज्ञान कार्यशाला 2021’ के दौरान वैज्ञानिक समुदाय द्वारा उपयोग के लिए चंद्रयान-2 विज्ञान परिणामों और डेटा उत्पादों पर दस्तावेज जारी किए। महत्वपूर्ण तथ्यः चंद्रयान-2 में लगे मास स्पेक्ट्रोमीटर ‘चेस-2’ (CHACE 2) ने पहली बार एक ध्रुवीय कक्षीय मंच से चंद्रमा के बाहरी वातावरण की आवेशहीन संरचना का अध्ययन किया
विविध
भारत में तीन नए हीटवेव हॉटस्पॉट
7 सितंबर, 2021 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ क्लाइमेटोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार भारत में तीन नए हीटवेव (ग्रीष्म लहर) हॉटस्पॉट ने बड़ी आबादी को तत्काल स्वास्थ्य जोखिम में डाल दिया है। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और उससे आगे दक्षिण-मध्य क्षेत्र पिछली आधी सदी में तीव्र हीटवेव घटनाओं के नए हॉटस्पॉट हैं। हीट
विविध
भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व
सितंबर 2021 में तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की कि वह पाक खाड़ी (palk bay) में भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व स्थापित करने की योजना बना रही है। यह 500 वर्ग किमी. के क्षेत्र में होगा। डुगोंगः डुगोंग (वैज्ञानिक नाम- डुगोंग डुगोन), जिसे समुद्री गाय भी कहा जाता है, एक शाकाहारी स्तनपायी है। वे तीन मीटर तक लंबे हो सकते हैं, इनका
विविध
खुली हवा में विकसित भारत की सबसे बड़ी फ़र्न वाटिका
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में 12 सितंबर, 2021 को खुली हवा में विकसित देश की सबसे बड़ी फर्न वाटिका या फर्नरी (fernery) का उद्घाटन फर्न के जाने-माने विशेषज्ञ नीलांबर कुनेथा ने किया। महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्र की प्रतिपूरक वनीकरण योजना (CAMPA) के तहत उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान शाखा द्वारा तीन साल की अवधि में फर्न वाटिका को विकसित किया
विविध
नदियों के अधिकार
फ्रांस के मार्सिले में 8 सितंबर, 2021 को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) ‘वर्ल्ड कंजर्वेशन कांग्रेस’ में एक्टिविस्ट ने नदियों के अधिकारों के लिए समर्थन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः नदियों के अधिकारों की सार्वभौम घोषणा के औपचारिक शुभारंभ के लगभग एक वर्ष बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘बोल्डर क्रीक वाटरशेड’ (Boulder Creek watershed), कनाडा में ‘मैगपाई नदी’, अमेरिका में ऑरेंज
विविध
थार मरुस्थल में मिले डायनासोर की तीन प्रजातियों के पदचिह्न
सितंबर 2021 में जीवाश्म विज्ञानियों के एक दल ने राजस्थान के जैसलमेर जिले के थार मरुस्थल में डायनासोर की तीन प्रजातियों के पैरों के निशान (पदचिह्न) खोजे हैं। वे डायनासोर की तीन प्रजातियों से संबंधित हैं- ‘यूब्रोंट्स सीएफ गिगेंटस’ (Eubrontes cf- Giganteus), ‘यूब्रोंट्स ग्लेनरोसेंसिस’ (Eubrontes glenrosensis) और ‘ग्रेलेटर टेनुइस’ (Grallator tenuis)। गिगेंटस और ग्लेनरोसेंसिस प्रजातियों के 35 सेमी के पदचिह्न हैं, जबकि
विविध
पादप प्रजातियों की खोज 2020
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने अपने नए प्रकाशन ‘पादप प्रजातियों की खोज 2020’ (Plant Discoveries 2020) में देश की वनस्पतियों में 267 नई प्रजातियां शामिल की हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः 267 नई खोजों में 119 आवृतबीजी (angiosperms); 3 टेरिडोफाइट्स, (pteridophytes), 5 ब्रायोफाइट्स (bryophytes), 44 लाइकेन, 57 कवक, 21 शैवाल और 18 रोगाणु शामिल हैं। 2020 में, देश भर में 202 नई पौधों की प्रजातियों
विविध
दो और भारतीय समुद्र तटों को मिला प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन
सितंबर 2021 में दो नए भारतीय समुद्र तटों- तमिलनाडु में कोवलम (Kovalam) और पुडुचेरी में इडेन (Eden) को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय इको-लेबल ‘ब्लू फ्लैग’ प्रमाणन प्रदान किया गया है। भारत में अब ब्लू फ्लैग वाले 10 समुद्र तट मौजूद हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः फाउंडेशन फॉर एनवायर्नमेंट एजुकेशन इन डेनमार्क (FEE), जो वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त इको-लेबल-
विविध
एटीएल स्पेस चैलेंज 2021
अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने 6 सितंबर, 2021 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर देश के सभी स्कूलों के छात्रों के लिए ‘एटीएल स्पेस चैलेंज 2021’ (ATL Space Challenge 2021) लॉन्च किया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस चैलेंज को देश के सभी स्कूलों के छात्रों, मेंटर और शिक्षकों के लिए तैयार किया गया
विविध
हम्बोल्ट पेंगुइन
सितंबर 2021 में मुंबई के भायखला चिडि़याघर (Byculla Zoo) ने इस साल दो नए नन्हें हम्बोल्ट पेंगुइन (Humboldt penguin) को शामिल करने की घोषणा की। महत्वपूर्ण तथ्यः हम्बोल्ट पेंगुइन कम से कम 17 पेंगुइन प्रजातियों में से एक मध्यम आकार की प्रजाति है। सबसे बड़ा, एम्परर पेंगुइन (Emperor penguin), 4 फीट से अधिक लंबा होता है, जबकि लिटिल पेंगुइन (Little penguin) की
विविध
समुद्री खीरा
19 सितंबर, 2021 को तमिलनाडु के मंडपम में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की टीम ने तेजी से संचालित किए गए एक अभियान में दो टन समुद्री खीरा (Sea cucumber) जब्त किया, जो एक प्रतिबंधित समुद्री प्रजाति है। महत्वपूर्ण तथ्यः समुद्री खीरे समुद्री अकशेरूकीय (marine invertebrates) हैं, जो समुद्र तल पर रहते हैं। उनका नाम उनके असामान्य आयताकार आकार के आधार पर
विविध
प्रिसिजन गाइडेड स्टराइल इन्सेक्ट टेक्निक
CRISPR -आधारित जेनेटिक इंजीनियरिंग में प्रगति का लाभ उठाते हुए, शोधकर्ताओं ने एक ऐसी प्रणाली विकसित की है, जो मच्छरों की आबादी को रोकती है। महत्वपूर्ण तथ्यः नर मच्छर बीमारियों को प्रसारित नहीं करते हैं, इसलिए ‘प्रिसिजन गाइडेड स्टराइल इन्सेक्ट टेक्निक’ (precision-guided sterile insect technique: pgSIT) तकनीक CRISPR का उपयोग करके अधिक-से-अधिक नर मच्छरों को बाँझ बनाने पर आधारित है तथा
विविध
28% प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर
सितंबर 2021 में इंटरनेशनल यूनियन फॉर द कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) द्वारा अपनी उत्तरजीविता निगरानी (survival watchlist) सूची जारी की गई। महत्वपूर्ण तथ्यः उत्तरजीविता निगरानी सूची के लिए मूल्यांकन की गई 1,38,374 प्रजातियों में सेलगभग 28% अब हमेशा के लिए विलुप्त होने के कगार पर है। पर्यावास नुकसान, अत्यधिक शिकार, अवैध व्यापार ने दशकों से वैश्विक वन्यजीव आबादी को प्रभावित किया है
विविध
2020 में 104 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार
7 सितंबर, 2021 को ‘नीले आसमान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस’ के अवसर पर पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की कई पहलों के कारण 2018 की तुलना में 2019 में 86 शहरों ने वायु गुणवत्ता में सुधार किया, जिनकी संख्या 2020 में बढ़कर 104 हो गई। महत्वपूर्ण तथ्यः हालाँकि, पर्यावरण मंत्रालय ने लोक सभा में एक
विविध
प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज
माईगव इंडिया (MyGov India) ने 11 सितंबर को भारतीय स्टार्ट-अप और तकनीकी उद्यमियों के लिए प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज (Planetarium Innovation Challenge) शुरू किया। उद्देश्यः ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और मर्ज्ड रियलिटी (MR) सहित नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके एक स्वदेशी प्लैनेटेरियम (तारामंडल) प्रणाली सॉफ्टवेयर बनाने की क्षमता के साथ भारत से बाहर की टेक फर्मों और स्टार्ट-अप्स को एक
विविध
हिमालयी क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाएं
पर्यावरण मंत्रालय ने अगस्त 2021 में सुप्रीम कोर्ट में दिए एक शपथ-पत्र में स्पष्ट किया है कि उसने सात पनबिजली परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है, जो निर्माण के ‘उन्नत चरणों’ में हैं।महत्वपूर्ण तथ्यः सात परियोजनाएं टिहरी चरण 2 (1000 मेगावाट), तपोवन विष्णुगाड (जो फरवरी 2021 की बाढ़ से प्रभावित हुई थी) (520 मेगावाट), विष्णुगाड पीपलकोटी (444 मेगावाट), सिंगोली भटवारी
विविध
अपतटीय पवन पर उत्कृष्टता केंद्र
केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह और डेनमार्क के जलवायु, ऊर्जा व उपयोगिता मंत्री डैन जर्गेन्सन ने 9 सितंबर, 2021 को हरित रणनीतिक साझेदारी के हिस्से के रूप में संयुक्त रूप से ‘अपतटीय पवन पर उत्कृष्टता केंद्र’ (Centre of Excellence on offshore Wind) लॉन्च किया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह केंद्र शुरू में चार कार्य समूहों स्थानिक योजना
विविध
मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली
9 सितंबर, 2021 को राजस्थान में जैसलमेर वायुसेना स्टेशन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय वायु सेना को मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) प्रणाली की पहली सुपुर्दगी योग्य फायरिंग यूनिट सौंपी गई।महत्वपूर्ण तथ्यः MRSAM भारतीय उद्योग के सहयोग से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त
विविध
हाईबोडॉन्ट शार्क की नई विलुप्त प्रजाति
सितंबर 2021 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के शोधकर्ताओं ने राजस्थान के जैसलमेर बेसिन से ‘हाईबोडॉन्ट शार्क’ (hybodont shark) की एक नई विलुप्त प्रजाति की खोज की है।महत्वपूर्ण तथ्यः हाईबोडॉन्ट शार्क, मछलियों की एक विलुप्त प्रजाति है, जो ट्राइसिक और प्रारंभिक जुरासिक काल के दौरान समुद्र और नदी दोनों जगहों पर पाई जाती थी। इसका नाम
विविध
बीसीजी वैक्सीन के 100 साल
मनुष्यों में तपेदिक (टीबी) के खिलाफ टीके बीसीजी यानी ‘बैसिलस कैलमेट-ग्यूरिन’ (Bacillus Calmette Guerin) के पहली बार प्रयोग के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः बीसीजी को दो फ्रांसीसी, अल्बर्ट कैलमेट (Albert Calmette) और केमिली ग्यूरिन (Camille Guerin) द्वारा विकसित किया गया था। मनुष्यों में इसका प्रयोग पहली बार 1921 में किया गया था। वर्तमान में, बीसीजी टीबी की रोकथाम
विविध
शिकारी पक्षियों की प्रजातियों पर वैश्विक संकट
सितंबर 2021 में इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) और बर्डलाइफ इंटरनेशनल के एक नए अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में 557 शिकारी पक्षी (रैप्टर) प्रजातियों में से 30% खतरे, अतिसंवेदनशील या संकटग्रस्त या गंभीर रूप से संकटग्रस्त हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः शोधकर्ताओं ने पाया कि 18 प्रजातियां गंभीर रूप से संकटग्रस्त हैं, जिनमें फिलीपीन ईगल (Philippine eagle), हुडेड गिद्ध (hooded
विविध
भूजल स्रोतों का मानचित्रण
30 अगस्त, 2021 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा भूजल स्रोतों का मानचित्रण भूजल का उपयोग पेयजल के रूप में करने में मदद करेगा और इससे प्रधानमंत्री के ‘हर घर नल से जल’ मिशन को और मजबूती मिलेगी। महत्वपूर्ण तथ्यः CSIR ने ‘राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान’ (National Geophysical Research Institute: NGRI) के साथ,
विविध
गिद्ध संरक्षण
भारत में पहली बार ‘जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र’ (JCBC) से जंगल में छोड़े गए ‘गंभीर रूप से संकटग्रस्त’ ओरिएंटल सफेद पीठ वाले आठ गिद्ध लगभग एक साल बाद सितंबर 2021 में पक्षीशाला के बाहर आवास में अच्छी तरह से घुल-मिल गए हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः ओरिएंटल सफेद पीठ वाले गिद्ध, जो अक्टूबर 2020 में, जंगल में छोड़े गए थे, प्रवासी पक्षी
विविध
टेरी एडवांस्ड ऑक्सीडेशन टेक्नोलॉजी
द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीटड्ढूट (टेरी), नई दिल्ली ने ‘टेरी एडवांस्ड ऑक्सीडेशन टेक्नोलॉजी’ (TERI Advanced Oxidation Technology: TADOX) नामक एक तकनीक विकसित की है, जो ‘जैविक और तृतीयक उपचार प्रणालियों’ पर निर्भरता और दबाव को कम कर सकती है और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (Zero Liquid Discharge) हासिल करने में मदद कर सकती है। महत्वपूर्ण तथ्यः TADOX तकनीक को विज्ञान और प्रौद्योगिकी
विविध
सेलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर तकनीक
नागपुर स्थित राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (NEERI) ने स्वदेशी रूप से विकसित ‘सेलाइन गार्गल (नमक घोल के गरारे) आरटी-पीसीआर तकनीक’ (The Saline Gargle RT-PCR technology) की जानकारी 11 सितंबर, 2021 को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) को हस्तांतरित की। महत्वपूर्ण तथ्यः इस तकनीक का उपयोग कोविड-19 नमूनों के परीक्षण के लिए उपयोग किया जाता है। सेलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर तकनीक
विविध
शंक्वाकार आकार के पटाखे (अनार) के उत्पादन के लिए स्वचालित मशीन
हैदराबाद के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम टूल रूम ‘सेंट्रल इंस्टीटड्ढूट ऑफ टूल डिजाइन’ (Central Institute of Tool Design: CITD) ने ‘शंक्वाकार आकार के पटाखे (अनार) के उत्पादन के लिए स्वचालित मशीन’ नामक आविष्कार का एक पेटेंट प्राप्त किया है। यह पेटेंट 10 नवंबर, 2015 से 20 वर्षों के लिए है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस परियोजना का उद्देश्य मानवीय थकान को दूर
विविध
फ़ुटपाथ इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और आधुनिक परिवहन प्रणाली में सरकार की मदद करेगा आईआईटी मद्रास
अगस्त 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास ने फुटपाथ इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और आधुनिक परिवहन प्रणालियों के क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के साथ करार किया है।महत्वपूर्ण तथ्यः करार के तहत नवीन फुटपाथ सामग्री और प्रौद्योगिकियों, हाइड्रोजन सेल परिवहन, स्वचालित वाहन वर्गीकरण, नयी टोल प्रणाली, घटना प्रबंधन प्रणाली (incident Management system), यात्री सूचना प्रणाली,
विविध
केरल में जंगली गुलमेहंदी की तीन नई प्रजाति की खोज
अगस्त 2021 में शोधकर्ताओं ने केरल में जंगली गुलमेहंदी / बालसम (balsam) पौधे की तीन नई प्रजातियों की पहचान की है, जिनमें से दो का नामकरण कम्युनिस्ट दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा के नाम पर किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः बाल्समिनेसी कुल (family Balsaminaceae) की ‘इम्पेतिन्स’ (Impatiens) वंश की इन गुलमेहंदी की प्रजातियो
विविध
जीवाश्म ईंधन निष्कर्षण का ग्लोबल वार्मिंग पर प्रभाव
8 सितंबर, 2021 को ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग को, वर्ष 2015 के पेरिस जलवायु समझौते में निर्धारित लक्ष्य अर्थात 1.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने के लिए वैश्विक ‘जीवाश्म ईंधन निष्कर्षण’ (fossil fuel extraction) को तेजी से कम किए जाने की जरूरत है। महत्वपूर्ण तथ्यः ग्लोबल वार्मिंग को, 1.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने
विविध
दीपोर बील वन्यजीव अभयारण्य का पारिस्थितिक संवेदनशील क्षेत्र
25 अगस्त, 2021 को, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने गुवाहाटी के दक्षिण-पश्चिमी किनारे पर दीपोर बील वन्यजीव अभयारण्य को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः अधिसूचना ने एक क्षेत्र जिसकी सीमा 294 मीटर से 16.32 किमी तक हो सकती हैष् को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र के रूप में निर्दिष्ट किया है, जिसका कुल क्षेत्रफल
विविध
भारतीय तटरक्षक जहाज ‘विग्रह’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 अगस्त, 2021 को भारतीय तटरक्षक के स्वदेश में निर्मित जहाज ‘विग्रह’ (Vigrah) को राष्ट्र को समर्पित किया। महत्वपूर्ण तथ्यः भारतीय तटरक्षक जहाज विग्रह अपतटीय गश्ती जहाजों कीश्रृंखला में सातवाँ है। यह जहाज तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण के तहत विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में स्थित रह कर पूर्वी समुद्र तट पर संचालित
विविध
गूगल न्यूज इनिशिएटिव स्टार्टअप्स लैब इंडिया प्रोग्राम
गूगल ने 9 सितंबर, 2021 को देश में स्वतंत्र स्थानीय या एकल-विषय पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रेरक कार्यक्रम (Accelerator Programme) ‘गूगल न्यूज इनिशिएटिव स्टार्टअप्स लैब इंडिया प्रोग्राम’ (Google News Initiative startups Lab India programme) की घोषणा की। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘गूगल न्यूज इनिशिएटिव’ के तहत, गूगल चार महीने के कार्यक्रम की पेशकश करेगा जो ‘स्वतंत्र स्थानीय या एकल-विषय पत्रकारिता संगठनों को
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER), भोपाल के शोधकर्ताओं ने गिलोय (टिनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया) के जीनोम का अनुक्रम किया है, जो अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाने वाला पौधा है। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने घोषणा की कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के छात्र-वैज्ञानिक कनेक्ट कार्यक्रम ‘जिज्ञासा’ को एक वर्ष के भीतर भारत के 700 से अधिक जिलों
लघु संचिका
चर्चित व्यक्ति
चर्चित व्यक्ति
राजा महेंद्र प्रताप सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर, 2021 को अलीगढ़ में ‘राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति और सम्मान में अलीगढ़ की कोल तहसील के ग्राम लोढ़ा और गांव मुसेपुर करीम जरौली में कुल 92 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही
चर्चित स्थल
चर्चित स्थल
हम्बोटिंग ला केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 25 सितंबर, 2021 को लद्दाख में कारगिल के पास हम्बोटिंग ला में दूरदर्शन और आकाशवाणी के उच्च शक्ति वाले ट्रांसमीटर राष्ट्र को समर्पित किए। 10 किलोवाट के ट्रांसमीटर देश में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थापित टीवी और रेडियो ट्रांसमीटर हैं, जो औसत समुद्र तल से 4,054 मीटर (लगभग 13,300 फुट) की
चर्चित व्यक्ति
निधन
कमला भसीन प्रख्यात महिला अधिकार कार्यकर्ता, कवयित्री और लेखिका कमला भसीन का 25 सितंबर, 2021 को दिल्ली में निधन हो गया। वे 75 वर्ष की थी। चार साल तक उदयपुर स्थित ‘सेवा मंदिर’ नामक एक ग्रामीण गैर-सरकारी संगठन के साथ काम करने के बाद, भसीन ने वर्ष 1976 - 2002 तक संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के साथ काम
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
नियुक्ति
एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी 30 सितंबर, 2019 को एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने 27वें वायु सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आर. के. एस. भदौरिया का स्थान लिया। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र रहे एयर चीफ मार्शल चौधरी को दिसंबर 1982 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशन प्रदान किया गया
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
पुरस्कार/सम्मान
ब्रिगेडियर सरस्वती को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 15 सितंबर, 2021 को एक आभासी समारोह में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सैन्य नर्सिंग सेवा (MNS) की उप महानिदेशक ब्रिगेडियर एस- वी- सरस्वती को राष्ट्रीय फ्रलोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। उन्हें सैन्य नर्सिंग सेवा में नर्स प्रशासक के रूप में उनके अपार योगदान के लिए सम्मानित किया गया। एक प्रसिद्ध ऑपरेशन थिएटर नर्स
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
अभियान/सम्मेलन/आयोजन
ग्लोबल सिटीजन लाइव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर, 2021 को ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ (Global Citçen Live) कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से संबोधित किया। ‘ग्लोबल सिटीजन’ एक वैश्विक संगठन है, जो 2030 तक अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने की दिशा में काम कर रहा है। ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ एक 24 घंटे का कार्यक्रम था, जो 25 और 26 सितंबर को आयोजित
प्रमुख सैन्य अभ्यास
युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान
अभ्यास पीसफुल मिशन 2021 सेना और वायु सेना के 200 कर्मियों के एक संयुक्त बल ने रूस में अभ्यास ‘पीसफुल मिशन 2021’ (Exercise Peaceful Mission 2021) में हिस्सा लिया। अभ्यास का उद्देश्यः शंघाई सहयोग संगठन सदस्य-देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना और और बहुराष्ट्रीय सैन्य टुकडि़यों की कमान संभालने के लिए सैन्य कर्मियों की क्षमताओं को बढ़ाना। यह अभ्यास शंघाई सहयोग
वेब पोर्टल और ऐप
वेब पोर्टल/ऐप
‘प्राण’ पोर्टल केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत गैर-प्राप्ति शहरों में वायु प्रदूषण के नियमन के लिए 7 सितंबर, 2021 को ‘प्राण’ (Portal for Regulation of Air-pollution in Non-Attainment cities: PRANA) नामक एक पोर्टल का शुभारंभ किया। गैर-प्राप्ति वाले शहर (Non-Attainment cities) वे शहर हैं, जो 5 साल की अवधि में
चर्चित स्थल
आपदा/दुर्घटना
चक्रवात ‘गुलाब’ पूर्वी तट और मध्य भारत में तीव्र वर्षा लाने के बाद, महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात ‘गुलाब’ (Cyclone Gulab) के प्रभाव में भारी बारिश और बाढ़ देखी गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शब्द ‘गुलाब’ (गुल-आब के रूप में उच्चारण) का अंग्रेजी अर्थ है रोज (Rose) यानी गुलाब। ‘गुलाब’ नाम पाकिस्तान द्वारा दिया गया है। चक्रवात गुलाब अरब सागर
महत्त्वपूर्ण संस्थान/संगठन
सार्वजानिक उपक्रम
कोल इंडिया बिजली संयंत्रों को ईंधन की आपूर्ति बढ़ाएगी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 29 सितंबर, 2021 को कहा कि वह देश की बिजली कंपनियों को कोयले के स्टॉक में कमी को दूर करने और उन्हें पर्याप्त स्तर तक बनाये रखने के लिए ईंधन की आपूर्ति में वृद्धि करेगी। देश भर में कोयले की कमी से जूझ रहे बिजली संयंत्रों के
प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक
चर्चित पुस्तक
‘क्रॉनिकल्स फ्रॉम द लैंड ऑफ द हैप्पीएस्ट पीपुल ऑन अर्थ’ (Chronicles from the Land of the Happiest People on Earth - वोले सोयिंका ‘बेटर टू हैव गॉनः लव, डेथ, एंड द क्वेस्ट फॉर यूटोपिया इन ऑरोविले’ (Better to Have Gone: Love, Death and the Quest for Utopia in Auroville) - आकाश कपूर ‘400 डेज’ (400 Days) - चेतन भगत ‘जंगल नामा’ (Jungle Nama)
चर्चित दिवस
चर्चित दिवस
चौथा राष्ट्रीय पोषण माह (सितंबर) 2021 का विषयः महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने चार साप्ताहिक विषय के साथ पूरे महीने में गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना बनाई। वृक्षारोपण गतिविधि ‘पोषण वाटिका’ (1 से 7 सितंबर तक), पोषण के लिए योग और आयुष (8 से 15 सितंबर तक), अधिक बोझ वाले जिलों के आंगनवाड़ी लाभार्थियों को ‘क्षेत्रीय पोषण किट’ (16 से
संक्षिप्त सामयिकी
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 सितंबर को सिंधु संस्कृति केंद्र, लेह में पांच दिवसीय ‘प्रथम हिमालयन फिल्म महोत्सव’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में ‘परम वीर चक्र’ से सम्मानित कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्र की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ प्रदर्शित की गई। विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्र की भूमिका
खेल परिदृश्य
चर्चित खेल व्यक्तित्व
प्रमोद भगत 4 सितंबर, 2021 को भारत के प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालम्पिक में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से हराकर बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पैरालम्पिक खेलों में बैडमिंटन में यह भारत का पहला पदक था। भुवनेश्वर के 33 वर्षीय भगत को 4 साल की उम्र में पोलियो हो गया था। 2019 में, उन्हें भारत
क्रिकेट
कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2021 15 सितंबर, 2021 को वार्नर पार्क बेसेट्रे, सेंट किट्स में खेले गए कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 3 विकेट से पराजित कर खिताब जीता। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स ने पहली बार इस लीग का खिताब जीता है। फाइनल में डोमिनिक ड्रेक्स को ‘प्लेयर ऑफ द
टेनिस
यूएस ओपन 2021 ब्रिटेन की उभरती सनसनी एम्मा राडुकानू ने कनाडा की लेलाह फर्नांडेज को हराकर यूएस ओपन टेनिस 2021 में महिला एकल का खिताब जीता। 18 वर्षीय एम्मा राडुकानू ने न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित फाइनल में लेलाह फर्नांडेज को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। राडुकानू 53 वर्षों में यूएस ओपन खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बन
विविध
टोक्यो पैरालम्पिक 2020 2020 के टोक्यो पैरालम्पिक खेल 24 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक टोक्यो, जापान में आयोजित किये गये। टोक्यो 2020 पैरालम्पिक शुभंकर का नाम सोमेटी (उच्चारण सोह-मे-टी) है, जिसका नाम एक लोकप्रिय चेरी ब्लॉसम किस्म ‘सोमेयोशिनो’ (someiyoshino) से लिया गया है। पैरालम्पिक में चीन लगातार पांचवीं बार 207 पदक (96 स्वर्ण, 60 रजत और 51 कांस्य) के साथ तालिका में
संक्षिप्त सामयिकी
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विश्व क्रिकेट में सबसे सम्मानित आवाजों में से एक माइकल होल्डिंग ने कमेंटेटर और ब्रॉडकास्टर के रूप में अपने शानदार करियर से संन्यास का ऐलान किया है। माइकल होल्डिंग वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं। दिग्गज
राज्य परिदृश्य
लद्दाख
लद्दाख ने घोषित किए राजकीय पशु और राजकीय पक्षी केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन ने 1 सितंबर, 2021 को ‘हिम तेंदुआ’ (Snow leopard) को राज्य पशु (State animal) और ‘काली गर्दन वाले सारस’ (black-necked crane) को राज्य पक्षी (State bird) घोषित किया है। हिम तेंदुआ (वैज्ञानिक नाम- पैंथर यूनिका), जिनकी संख्या पूरे विश्व में घट रही है, को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर लागू करेगा वन अधिकार अधिनियम 2006 जम्मू-कश्मीर सरकार ने वन अधिकार अधिनियम, 2006 को लागू करने का निर्णय लिया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 13 सितंबर, 2021 को गुर्जर-बकरवाल और गद्दी-सिप्पी समुदायों के लाभार्थियों को व्यक्तिगत और सामुदायिक अधिकार प्रमाण पत्र सौंपे। यह केंद्र-शासित प्रदेश में गुर्जर-बकरवाल और गद्दी-सिप्पी सहित आदिवासियों और घुमंतू समुदायों की 14 लाख आबादी के एक
पंजाब
चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ कांग्रेस नेता और विधायक चरणजीत सिंह चन्नी ने 20 सितंबर, 2021 को पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 18 सितंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। रूपनगर के चमकौर साहिब से तीन बार विधायक रहे चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री
उत्तराखंड
उत्तराखंड के 7 स्थानीय उत्पादों के लिए जीआई टैग 27 सितंबर, 2021 को उत्तराखंड के सात स्थानीय उत्पादों को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया है। ऐपणः यह विशेष अवसरों पर बनाई जाने वाली एक तरह की अल्पना, आलेखन या रंगोली की पारंपरिक कला है। इसमें विशेषकर महिलाओं द्वारा खाली दीवारों और जमीन पर कलात्मक रूप से ऐपण बनाया जाता है। भोटिया
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना सहभागी ग्रामीण अर्थव्यवस्था (participatory rural economy) और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सितंबर, 2021 को ‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना’ शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास के विभिन्न कार्यों में सीधे भाग लेने का मौका मिलेगा। परियोजना की
राजस्थान
राजस्थान ने अपनाया खेती सुगमता मॉडल अगस्त 2021 में ‘राज किसान साथी पोर्टल’ (Raj Kisan Sathi portal) के शुभारंभ के साथ राजस्थान में एक अनूठा ‘खेती सुगमता’ मॉडल (ease of doing farming model) अपनाया गया है। पोर्टल उन्नत कृषि और कृषि विपणन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा। एकल खिड़की समाधान के रूप में, पोर्टल विभिन्न लाइसेंस जारी
मध्य प्रदेश
बालाघाट चिन्नौर चावल जीआई टैग हासिल करने वाली मध्य प्रदेश की पहली कृषि उपज 29 सितंबर, 2021 को मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में उत्पादित चिन्नौर चावल (Chinnor rice) ने जीआई टैग हासिल किया है। यह जीआई टैग हासिल करने वाली मध्य प्रदेश की पहली कृषि उपज (agriculture produce) है। भारत में उत्पादित बेहतरीन स्वदेशी चावल की किस्मों में से एक, चिन्नौर
गुजरात
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के नेता और घाटलोदिया से विधायक भूपेंद्र पटेल ने 13 सितंबर, 2021 को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वे पहली बार 2017 में विधायक बने, उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को 117,000 वोटों से हराकर घाटलोदिया सीट जीती थी। पटेल इससे पहले कभी मंत्रालय में
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च किया ‘मिलेट मिशन’ छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को भारत का ‘मिलेट हब’ (millet hub) बनाने के उद्देश्य से 10 सितंबर, 2021 को ‘मिलेट मिशन’ (Millet Mission) का शुभारम्भ किया। उद्देश्यः किसानों को छोटी अनाज की फसलों का सही मूल्य प्रदान करना, इनपुट सहायता, खरीद व्यवस्था, प्रसंस्करण सुविधा प्रदान करना और किसानों को विशेषज्ञों की विशेषज्ञता का लाभ सुनिश्चित
झारखंड
निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75% कोटा विधेयक को झारखंड द्वारा मंजूरी झारखंड विधान सभा ने 8 सितंबर, 2021 को श्झारखंड राज्य का निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार नियोजन विधेयक, 2021 ' पारित किया, जो निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए प्रति माह 40,000 वेतन के साथ 75% आरक्षण प्रदान करता है। एक बार अधिसूचित होने के
दिल्ली
‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 सितंबर, 2021 को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती के अवसर पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम (Deshbhakti curriculum) शुरू किया। उद्देश्यः प्रत्येक बच्चे के मन में देश के लिए गर्व, प्रेम और सम्मान का भाव पैदा करना। पाठ्यक्रम, जिसमें कोई पाठ्यपुस्तक नहीं है, नर्सरी से कक्षा 12
महाराष्ट्र
कोंकण आपदा शमन कार्यक्रम महाराष्ट्र कैबिनेट ने 15 सितंबर, 2021 को 3,200 करोड़ रुपये के विशेष कोंकण आपदा शमन कार्यक्रम को मंजूरी दी। उद्देश्यः आपदा के वित्तीय एवं मानवीय लागत पर प्रभाव को कम करने के लिए एक व्यापक परियोजना तैयार करना। परियोजना को लागू करने का निर्णय मई 2021 में आए चक्रवात ‘ताउते’ सहित लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर लिया
तमिलनाडु
पलमायरा विकास मिशन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 15 सितंबर, 2021 को 3 करोड़ रुपये के परिव्यय से ‘पलमायरा (पंखिया ताड़) विकास मिशन’ (Palmyra Development Mission) की शुरुआत की। पलमायरा या पंखिया ताड़ तमिलनाडु का राजकीय वृक्ष है। पलमायरा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में तीव्र गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 जिलों में 76 लाख पलमायरा बीज
सिक्किम
सिक्किम ने ‘कैटली’ को राज्य मछली घोषित किया सितंबर 2021 में सिक्किम सरकार ने ‘कॉपर महशीर’ (Copper Mahseer) को राज्य मछली घोषित किया है, जिसे स्थानीय रूप से ‘कैटली’ (Katley) के नाम से जाना जाता है। राज्य सरकार ने ‘कॉपर महशीर’ (वैज्ञानिक नाम- नियोलिसोचिलस हेक्सागोनोलेपिस) (Neolissochilus hexagonolepis) के महत्व को उजागर करने और इसके संरक्षण उपायों पर जोर देने के लिए इसे
असम
असम की ‘जुडिमा’ राइस वाइन को मिला जीआई टैग 26 सितंबर, 2021 असम में दीमा हसाओ जिले की दिमासा जनजाति द्वारा निर्मित शराब ‘जुडिमा’ (Judima) को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया है। चावल से बना एक स्थानीय किण्वित पेय (fermented drink), जुडिमा का नाम ‘जु’ (रन) से लिया गया है जिसका अर्थ है शराब और ‘डिमा’ (dima) का अर्थ है
मणिपुर
हाथी मिर्च और तामेंगलोंग संतरे ने हासिल किया जीआई टैग सितंबर 2021 में मणिपुर के उखरुल जिले में पाई जाने वाली तथा अपने अनोखे स्वाद के लिए प्रसिद्ध ‘हाथी मिर्च’ (Hathei chilli) और ‘तामेंगलोंग संतरे’ को भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्रदान किया गया है। हाथी मिर्चः इसे आमतौर पर ‘सिराराखोंग मिर्च’ (Sirarkahong Chilli) के रूप में जाना जाता है, यह केवल सिराराखोंग गांव
अरुणाचल प्रदेश
एयर गन सरेंडर अभियान 23 सितंबर, 2021 को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पशुओं एवं पक्षियों को अवैध शिकार से बचाने और उनके संरक्षण की दृष्टि से ‘एयर गन सरेंडर अभियान’ (Air gun surrender campaign) शुरू किया है। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोगों से पशु-पक्षियों का शिकार न करने की अपील करते हुए कहा कि
नागालैंड
‘नागा खीरे’ को मिला जीआई टैग सितंबर 2021 में नागालैंड के ‘नागा खीरे’ (Naga Cucumber) ने जीआई टैग हासिल किया है। नागा खीरे रसदार, मुलायम और मीठे होते हैं और पूरी तरह से जैविक रूप से उगाए जाते हैं। ये कम कैलोरी वाले लेकिन पोटेशियम से समृद्ध होते हैं तथा इसमें काफी मात्र में पानी होता है और ये स्पोर्ट्स ड्रिंक के विकल्प
केरल
केरल स्टार्ट-अप मिशन ने लॉन्च किया ‘डिजिटल हब’ केरल स्टार्ट-अप मिशन ने कलमसरी, कोच्चि में प्रौद्योगिकी नवाचार क्षेत्र में ‘डिजिटल हब’ नामक एक उत्पाद विकास केंद्र लॉन्च किया है। दो लाख वर्ग फुट क्षेत्र में स्थापित इस केंद्र का उद्घाटन 18 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा किया गया। इस केंद्र को कम से कम 200 स्टार्ट-अप का समर्थन करने की
संक्षिप्त सामयिकी
भाजपा की वरिष्ठ विधायक निमाबेन आचार्य गुजरात विधान सभा की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं। वह भुज निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 सितंबर को ड्रोन का उपयोग करके प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में दवाएं भेजने के लिए ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ (Medicine from the Sky) परियोजना शुरू की हैं। ‘मेडिसिन फ्रॉम द
मानचित्र अध्ययन
भारत के 46 रामसर स्थल
वर्ष 2021 के नवीनतम आंकड़ों पर आधारित आर्द्रभूमि आर्द्रभूमि को जलीय एवं स्थलीय क्षेत्र के बीच संक्रमण के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिसमें बड़े पैमाने पर जीव-जंतु एवं पेड़-पौधे स्थायी रूप से निवास करते है। आर्द्रभूमि सबसे विविध और उत्पादक पारिस्थितिक तंत्रों में से हैं। वे आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं और हमारे सभी ताजे पानी की आपूर्ति करते हैं। रामसर
IAS/PCS सक्सेस सूत्र
साक्षात्कार
इं. दुर्गेश त्रिपाठी समीक्षा अधिकारी-2016 (उ. प्र. लोक सेवा आयोग)
नामः इं. दुर्गेश त्रिपाठी पिता का नाम एवं व्यवसायः श्याम शंकर त्रिपाठी (शिक्षक-गणित) माता का नामः पुष्पा त्रिपाठी (गृहिणी) शैक्षणिक योग्यताः बी. टेक., बी.एड., एमएसडब्ल्यू अभिरुचियां: पुस्तक लिखना, ज्योतिषीय अध्ययन, पुस्तक पढ़ना आदर्श व्यक्ति स्वामी विवेकानंद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेयी अन्य उपलब्धियां: लेखक/विशेषज्ञ- सांख्यिकी, समाजकार्य, निबंध-पत्रलेखन सकारात्मक पक्षः सकारात्मक दृष्टिकोण, अनुशासन नकारात्मक पक्षः भावुकता, किसी पर जल्दी विश्वास कर लेना पूर्व चयनः शिक्षक (बेसिक शिक्षा), लेखक समसामयिकी
करेंट अफेयर्स न्यूज़
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
समझौते/संधि
अंतरिक्ष विभाग का एयरोस्पेस स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस के साथ समझौता ज्ञापन अंतरिक्ष विभाग ने अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान की उप-प्रणालियों और प्रणालियों के विकास और परीक्षण की दिशा में इसरो सुविधाओं और विशेषज्ञता तक पहुंच के लिए एयरोस्पेस स्टार्ट-अप ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ (Agnikul Cosmos) के साथ 17 सितंबर, 2021 को एक फ्रेमवर्क समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है। एमओयू अग्निकुल को उसके ‘3डी
कला एवं संस्कृति करेंट अफेयर्स
कला/संस्कृति
गांधी स्मृति और दर्शन समिति भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गांधी स्मृति और दर्शन समिति’ (Gandhi Smriti and Darshan Samiti) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति का गठन 1984 में राजघाट स्थित गांधी दर्शन एवं ‘5, तीस जनवरी मार्ग’ स्थित गांधी स्मृति के विलय द्वारा 1984 में एक
आर्थिक करेंट अफेयर्स
बैंकिंग
एसबीआई का एनबीएफसी, सूक्ष्म वित्त संस्थानों के साथ सह-ऋण समझौता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 29 सितंबर, 2021 को एनबीएफसी, सूक्ष्म वित्त संस्थानों के साथ सह-ऋण (co-lending) समझौते पर हस्ताक्षर किए। एसबीआई ने संयुक्त देयता समूहों के व्यक्तिगत सदस्यों को अन्य आय सृजन गतिविधियों सहित कृषि और संबद्ध गतिविधियों को शुरू करने हेतु सह-ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए वेदिका क्रेडिट कैपिटल
आर्थिक करेंट अफेयर्स
फ़ाइनेंस
रूपे ऑन-द-गो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यस बैंक के साथ भागीदारी में संपर्क रहित भुगतान समाधान रूपे ऑन-द-गो लॉन्च किया है। इसे 28 सितंबर, 2021 को ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021’ में फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर, ‘नियोक्रेड’ (Neokred) और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर ‘शेषासाई’ (Seshsaai) के सहयोग से लॉन्च किया गया। रूपे ऑन-द-गो ग्राहकों को हर दिन पहनने वाले एक्सेसरीज (wearable accessories) से छोटे और
आर्थिक करेंट अफेयर्स
बीमा
राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता योजना आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति ने 29 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (National Export Insurance Account: NEIA) योजना को जारी रखने तथा 5 वर्षों की अवधि अर्थात वित्त वर्ष 2021-2022 से वित्त वर्ष 2025-2026 तक की अवधि के लिए राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाते में 1,650 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान को स्वीकृति दे दी
आर्थिक करेंट अफेयर्स
बिजनेस/व्यापार
म्यूचुअल फंड के लिए जोखिम प्रबंधन ढांचा भारत के बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 27 सितंबर, 2021 को विभिन्न जोखिमों की पहचान करने, मापने और रिपोर्ट करने के लिए दिशा-निर्देशों सहित म्यूचुअल फंड के लिए जोखिम प्रबंधन नियमों को कड़ा कर दिया है। नए नियमों में मुख्य जोखिम अधिकारी की नियुक्ति, जोखिम प्रबंधन समितियों का गठन और प्रत्येक
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
कम्प्यूटर- प्रौद्योगिकी
एल्गोरिदम चीन ने 29 सितंबर, 2021 को अपने तेजी से बढ़ते वेब उद्योग की इंटरनेट सूचना सेवाओं से संबंधित एल्गोरिदम (algorithms) और एल्गोरिदम प्रौद्योगिकी कंपनियों पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तीन साल की योजना का अनावरण किया। एक एल्गोरिदम आमतौर पर विशिष्ट समस्याओं के एक वर्ग को हल करने या गणना करने के लिए स्पष्ट रूप से परिभाषित, कंप्यूटर-कार्यान्वयन
साक्षात्कार
विशेष
पत्र-पत्रिका संपादकीय
स्वच्छ भारत और शहरी भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को शुरू करने के सात साल बाद, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) और अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT) के दूसरे चरण की घोषणा की है, जिसमें भारत के शहरों को स्वच्छ करने का वादा किया गया है। 1.41 लाख करोड़ के परिव्यय