बिजनेस/व्यापार
म्यूचुअल फंड के लिए जोखिम प्रबंधन ढांचा
भारत के बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 27 सितंबर, 2021 को विभिन्न जोखिमों की पहचान करने, मापने और रिपोर्ट करने के लिए दिशा-निर्देशों सहित म्यूचुअल फंड के लिए जोखिम प्रबंधन नियमों को कड़ा कर दिया है।
- नए नियमों में मुख्य जोखिम अधिकारी की नियुक्ति, जोखिम प्रबंधन समितियों का गठन और प्रत्येक योजना के लिए निवेश जोखिम, तरलता जोखिम (liquidity risk) और क्रेडिट जोखिम जैसे पैमानों को बनाए रखना अनिवार्य है।
- सभी फंड हाउसों को 1 जनवरी, 2022 से नए जोखिम प्रबंधन नियमों का पालन करना होगा और हर साल उनके अनुपालन की समीक्षा करनी होगी। सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी हैं।
पीरामल समूह ने डीएचएफएल का अधिग्रहण किया
पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (PEL) ने 29 सितंबर, 2021 को दिवालिया दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) का औपचारिक रूप से अधिग्रहण कर लिया है, जिसके लिए उसने समाधान योजना के अनुसार लेनदारों को 14,700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया है।
- डीएचएफएल को पीरामल ने कुल 34,250 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया है।
- पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PCHFL) का DHFL में विलय के बाद ‘विलय इकाई’ का नाम PCHFL होगा, जिसका 100% स्वामित्व पीरामल एंटरप्राइजेज के पास होगा।
- पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, च्ब्भ्थ्स् के साथ वित्तीय सेवा क्षेत्र में कार्यरत है। पीरामल ग्रुप में 3 प्रमुख कंपनियां शामिल हैं: पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, पीरामल रियल्टी और पीरामल फाउंडेशन। अजय पीरामल पीरामल ग्रुप के चेयरमैन हैं।
फोर्ड इंडिया भारत में वाहन निर्माण बंद करेगी
अमेरिकी मुख्यालय वाली एक बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने 9 सितंबर, 2021 को भारत में अपने दो संयंत्रों में वाहन निर्माण बंद करने की घोषणा की। फोर्ड पुनर्गठन के हिस्से के रूप में केवल आयातित वाहनों को ही बेचेगा।
- 2021 की चौथी तिमाही तक साणंद, गुजरात में वाहन असेंबली और 2022 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई में वाहन और इंजन निर्माण को बंद कर दिया जायेगा।
राजीव अग्रवाल फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त
फेसबुक इंडिया ने 20 सितंबर, 2021 को पूर्व आईएएस अधिकारी और ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता उबर (Uber) के पूर्व कार्यकारी राजीव अग्रवाल को ‘पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर’ (Director of Public Policy) नियुक्त किया है।
- वे अंखी दास की जगह लेंगे, जिन्होंने अक्टूबर 2020 में पद छोड़ दिया था।
- इस भूमिका में, राजीव अग्रवाल भारत में फेसबुक के लिए महत्वपूर्ण नीति विकास पहलों को परिभाषित करेंगे और उनका नेतृत्व करेंगे। इन पहलों में उपयोगकर्ता सुरक्षा, डेटा संरक्षण एवं गोपनीयता, समावेश और इंटरनेट शासन शामिल हैं।
देवव्रत मुखर्जी ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के प्रमुख
सितंबर 2021 में यूनाइटेड ब्रेवरीज के मुख्य विपणन अधिकारी देवव्रत मुखर्जी को सर्वसम्मति से 2021-2022 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (Audit Bureau of Circulations: ABC) का अध्यक्ष चुना गया है।
- 1948 में स्थापित ABC एक गैर-लाभकारी, स्वैच्छिक संगठन है, जिसमें प्रकाशक, विज्ञापनदाता और विज्ञापन एजेंसियां सदस्य के रूप में शामिल हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
- यह ABC के सदस्य प्रकाशनों के प्रसार (Circulations) के आंकड़ों को प्रमाणित करने के लिए लेखा परीक्षा प्रक्रियाओं को विकसित करने में अग्रणी कार्य करता है।
इंडियन बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक पद्मजा चुंदुरु एनएसडीएल की एमडी नियुक्त
इंडियन बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ पद्मजा चुंदुरु को नेशनल सिक्योरिटीज एंड डिपॉजिटरीज लिमिटेड (एनएसडीएल) का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है। उन्होंने 22 सितंबर, 2021 को पदभार ग्रहण किया।
- 1996 में स्थापित एनएसडीएल, एक भारतीय केंद्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी है। मुंबई में स्थित यह डिपॉजिटरी दुनिया की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी में से एक है।
‘लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स’ योजना
टाटा समूह की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी ‘टाटा कैपिटल लिमिटेड’ ने सितंबर 2021 में ‘लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स’ (LAMF) योजना के शुभारंभ की घोषणा की है, जो एंड-टू-एंड डिजिटल ऋण की पेशकश करता है। 2007 में स्थापित टाटा कैपिटल के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजीव सभरवाल हैं।