बैंकिंग

एसबीआई का एनबीएफसी, सूक्ष्म वित्त संस्थानों के साथ सह-ऋण समझौता

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 29 सितंबर, 2021 को एनबीएफसी, सूक्ष्म वित्त संस्थानों के साथ सह-ऋण (co-lending) समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • एसबीआई ने संयुक्त देयता समूहों के व्यक्तिगत सदस्यों को अन्य आय सृजन गतिविधियों सहित कृषि और संबद्ध गतिविधियों को शुरू करने हेतु सह-ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए वेदिका क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड (VCCL), सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (SMPL) और पैसालो डिजिटल लिमिटेड (PDL) के साथ एक मास्टर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इन साझेदारियों के साथ, एसबीआई ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में अपनी पहुंच को और बढ़ाएगा और लघु ऋण की पेशकश करेगा।

बीएलएस इंटरनेशनल एसबीआई का राष्ट्रीय बिजनेस कोरेस्पोंडेंट

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड को देश भर में शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए राष्ट्रीय बिजनेस कोरेस्पोंडेंट के रूप में चुना गया है।

  • इस बीच, बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक कंपनी, ‘स्टारफिन इंडिया प्रा. लिमिटेड’ ने सरकार के वित्तीय समावेशन मिशन का समर्थन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से एक अनुबंध हासिल किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शुरू की हेल्थकेयर फाइनेंसिंग

कोटक महिंद्रा बैंक ने 21 सितंबर, 2021 को हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर ऋण, चिकित्सा उपकरण वित्त और अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, नैदानिक केंद्र, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डॉक्टरों और प्रमुख हितधारकों, उपकरण निर्माता और डीलर के लिए हेल्थकेयर ऋण से लेकर स्वास्थ्य वित्त समाधान लॉन्च किया है।

  • कोटक महिंद्रा बैंक 1985 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड के रूप में लॉन्च किया गया था। यह 2003 में एक वाणिज्यिक बैंक में परिवर्तित होने वाली भारत की पहली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

भारत की पहली फास्टैग-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सितंबर 2021 में भारत की पहली फास्टैग-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा शुरू की है।

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी में देश की पहली FASTag-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा को सक्षम किया है।
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सतीश गुप्ता हैं। इसे 2017 में लॉन्च किया गया था।

वाइजपोसगो

कर्नाटक बैंक ने एमस्वाइप टेक्नोलॉजीज (Mswipe Technologies) के सहयोग से 8 सितंबर, 2021 को एक पॉइंट ऑफ सेल्स (POS) डिवाइस ‘वाइजपोसगो’ (WisePOSGo) लॉन्च किया, जो इसके मर्चेंट ग्राहकों के व्यावसायिक भुगतान को प्रोसेस करता है।

एसआईबी - वनकार्ड क्रेडिट कार्ड

केरल स्थित ऋणदाता साउथ इंडियन बैंक ने सितंबर 2021 में वनकार्ड (OneCard) के साथ मिलकर ‘एसआईबी - वनकार्ड क्रेडिट कार्ड’ (SIB - OneCard Credit Card) लॉन्च किया।

  • SIB - OneCard की एक अनूठी ऐप-आधारित ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया है, जो शून्य शुरुआती और वार्षिक शुल्क के साथ आजीवन वैधता जैसी सुविधा प्रदान करता है।