बीमा
राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता योजना
आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति ने 29 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (National Export Insurance Account: NEIA) योजना को जारी रखने तथा 5 वर्षों की अवधि अर्थात वित्त वर्ष 2021-2022 से वित्त वर्ष 2025-2026 तक की अवधि के लिए राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाते में 1,650 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान को स्वीकृति दे दी है।
- NEIA ट्रस्ट की स्थापना 2006 में भारत से रणनीतिक और राष्ट्रीय महत्व के परियोजना निर्यात को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। NEIA ट्रस्ट मध्यम और दीर्घावधि परियोजना निर्यात को बढ़ावा देता है।
निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड को सूचीबद्ध करने की मंजूरी
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 29 सितंबर, 2021 को निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड (Export Credit Guarantee Corporation Ltd: ECGC) को सेबी (पूंजी निर्गम और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 के तहत आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public offer: IPO) के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी है।
- इसके अलावा सरकार ने निर्यातकों के साथ-साथ बैंकों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ईसीजीसी लिमिटेड में पांच वर्षों में 4,400 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है।
- ECGC भारत सरकार का उद्यम है, जिसे निर्यात के लिए ऋण जोखिम बीमा और संबंधित सेवाएं प्रदान करके देश से निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1957 में स्थापित किया गया था। यह केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के प्रशासकीय नियंत्रण के अधीन कार्य करता है।
मोबाइल ऐप ‘प्रगति’
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने विकास अधिकारियों के विशेष उपयोग के लिए एक नया मोबाइल ऐप ‘प्रगति’ (Performance Review Application] Growth And Trend Indicator: PRAGATI) शुरू करने की घोषणा की है।