समझौते/संधि

अंतरिक्ष विभाग का एयरोस्पेस स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस के साथ समझौता ज्ञापन

  • अंतरिक्ष विभाग ने अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान की उप-प्रणालियों और प्रणालियों के विकास और परीक्षण की दिशा में इसरो सुविधाओं और विशेषज्ञता तक पहुंच के लिए एयरोस्पेस स्टार्ट-अप ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ (Agnikul Cosmos) के साथ 17 सितंबर, 2021 को एक फ्रेमवर्क समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है।
  • एमओयू अग्निकुल को उसके ‘3डी प्रिंटेड सेमी क्रायो इंजन’ और अन्य प्रणालियों के परीक्षण और अर्हता के लिए विभिन्न इसरो केंद्रों पर कई परीक्षण और सुविधाओं तक पहुँच में सक्षम करेगा।
  • ‘अग्निकुल’ आईआईटी-मद्रास (चेन्नई) के राष्ट्रीय दहन अनुसंधान एवं विकास केंद्र (National Centre for Combustion R&D) में स्थित है।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी

आयुष मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने आयुर्वेद में एक अकादमिक पीठ (Academic Chair) की स्थापना के लिए 7 सितंबर, 2021 को वर्चुअल मोड में ‘एनआईसीएम वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी’ (NICM Western Sydney University), ऑस्ट्रेलिया के साथ समन्वय में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • नई अकादमिक पीठ ‘हर्बल औषधि’ तथा ‘योग’ सहित, आयुर्वेद के क्षेत्र में अकादमिक और संबद्ध अनुसंधान गतिविधियों को शुरू करने के साथ-साथ ‘शैक्षिक मानदंडों’ और अल्पकालिक/मध्यकालिक पाठ्यक्रमों तथा शैक्षिक मार्गनिर्देशों की रूपरेखा तैयार करेगा।
  • इस अकादमिक पीठ की स्थापना के लिए आयुष मंत्रालय और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से वित्तपोषण किया जाएगा और 2022 के प्रारंभ में इसके शुरू होने का अनुमान है।