संक्षिप्त सामयिकी
- खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कटक जिले के चौद्वार में ओडिशा का पहला ‘रेशम धागा उत्पादन केंद्र’ (Tussar Silk Yarn Production Centre) स्थापित किया है।
- अगस्त 2021 में अमेरिकी वाणिज्यिक रियल एस्टेट सर्विसेज फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा ‘वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021’ (Global Manfuacturing Risk Index 2021) जारी किया गया, जो यूरोप, अमेरिका और एशिया प्रशांत में 47 देशों के बीच वैश्विक विनिर्माण के लिए सबसे फायदेमंद स्थानों का आकलन करता है। इस सूचकांक में भारत दुनिया के सबसे पसंदीदा विनिर्माण केंद्र के रूप में दूसरे स्थान पर है।
- कुशमैन एंड वेकफील्ड के ‘वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021’ ने इन चार प्रमुख क्षेत्रों विनिर्माण पुनर्संचालन क्षमता (Bounce Back), बिजनेस परिस्थितियां (Conditions), लागत (Costs), जोखिम (Risks) के आधार पर देशों का मूल्यांकन किया है।
- 7 सितंबर को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशनों के लिए भारत का पहला स्वतंत्र एग्रीगेटर ऐप ‘ईवी प्लग’ (EV plug) लाइव हो गया है। ऐप ईवी प्लग, उपयोगकर्ताओं को निकटतम ईवी चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने में मदद कर सकता है। ‘ईवी प्लग’ को 2021 में किनके द्वारा सह-स्थापित किया गया? - मनीष नारंग, कपिल नारंग और अश्विनी अरोड़ा
- उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों (Fair Price Shop dealers) के लिए व्यापार के अवसरों और आय में वृद्धि करने हेतु उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने 20 सितंबर को सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CSC e-Governance Services India Limited: CSC) के साथ एक आदर्श समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- केंद्र सरकार ने 5.5 करोड़ किसानों के रिकॉर्ड के साथ एक ‘राष्ट्रीय किसान डेटाबेस’ तैयार किया है। राष्ट्रीय डेटाबेस मौजूदा राष्ट्रीय योजनाओं जैसे पीएम-किसान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और पीएम फसल बीमा योजना से डेटा लेकर तैयार किया गया है।
- विश्व बैंक समूह ने 16 सितंबर को 2018 और 2020 की रिपोर्ट में डेटा अनियमितताओं की समीक्षा के बाद कारोबारी माहौल की ‘व्यापार सुगमता रिपोर्ट’ का प्रकाशन बंद करने का फैसला किया है। अक्टूबर 2019 में प्रकाशित ‘व्यापार सुगमता रिपोर्ट 2020’ में भारत 63वें स्थान पर था।
- सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर को केंद्र सरकार को ‘वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अपीलीय न्यायाधिकरण’ का गठन करने के लिए कहा है। जीएसटी अधिनियम की धारा-109 ‘जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण’ के गठन को अनिवार्य करता है।
- भारत के 125 मिलियन छोटे जोत वाले खेतों को सशक्त बनाने के प्रयास में, ‘वॉलमार्ट फाउंडेशन’ से अनुदान निधि के साथ ‘कृषि और पोषण के लिए टाटा-कॉर्नेल संस्थान’ ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए नई दिल्ली में अपने उत्कृष्टता केंद्र के भीतर एक हब लॉन्च किया है।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 राष्ट्रीय परीक्षण शाला
- 2 पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना
- 3 राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
- 4 खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह
- 5 भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन
- 6 नीति आयोग महिला उद्यमिता प्लेटफ़ॉर्म
- 7 मैं भी डिजिटल 3.0
- 8 स्थानीय मूल्य संवर्धन, विनिर्माण और निर्यात के लिए संचालन समिति
- 9 आईआरसीटीसी लग्जरी क्रूज सेवा
- 10 सहारा फ्रोजन फ़ूड्स खाद्य प्रसंस्करण यूनिट
- 11 कुशीनगर हवाई अड्डा सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित
- 12 बनास डेयरी की वाराणसी में नए संयंत्र की योजना
- 13 निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली
- 14 पारादीप पोर्टः मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम
- 15 डिजिटल कृषि
- 16 लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में उत्कृष्टता केंद्र
- 17 भारत का पहला स्वदेशी उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र
- 18 बैड बैंक
- 19 वस्त्र उद्योग के लिए ‘उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन’ योजना
- 20 संशोधित निर्दिष्ट कृषि उत्पादों के लिए ‘परिवहन एवं विपणन सहायता’ योजना
- 21 दूरसंचार क्षेत्र में सुधार
- 22 अखिल भारतीय ऋण और निवेश सर्वेक्षण
- 23 जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्रियों का समूह गठित
- 24 रेल कौशल विकास योजना
- 25 स्पिन योजना
- 26 आत्मनिर्भर भारत कॉर्नर
- 27 ऑटो उद्योग के लिए उत्पादन - संबद्ध प्रोत्साहन योजना
- 28 ‘शून्य’ अभियान
- 29 ड्रोन उद्योग के लिए ‘उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन' योजना
- 30 विशेष गुणों वाली 35 फ़सल किस्में
- 31 अंकटाड व्यापार और विकास रिपोर्ट 2021
- 32 भारत में कर्ज में डूबे कृषक परिवार
- 33 अकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क