सुगम्य शिक्षा के लिए नई पहल
7 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘शिक्षक पर्व’ के उद्घाटन सम्मेलन के दौरान शिक्षकों और छात्रों को संबोधित किया और सुगम्य शिक्षा के लिए पांच नई पहल की शुरुआत की।
महत्वपूर्ण तथ्यः शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान को मान्यता देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को एक कदम आगे ले जाने के लिए 5 से 17 सितंबर, 2021 तक शिक्षक पर्व मनाया।
- प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पांच पहलों की शुरुआत की, जिनमें 10,000 शब्दों का ‘भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश’, बोलने वाली किताबें (दृष्टिहीनों के लिए ऑडियोबुक), सीबीएसई का ‘स्कूल गुणवत्ता मूल्यांकन और प्रत्यायन ढांचा’ (School Quality Assessment and Accreditation Framework: SQAAF), ‘निपुण भारत’ के लिए ‘निष्ठा’ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा स्कूल के विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों, दानदाताओं और सीएसआर योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए ‘विद्यांजलि 2.0 पोर्टल’ शामिल हैं।
जीके फ़ैक्ट
|
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 आईएनएस हंस हीरक जयंती
- 3 छात्राओं के लिए देशव्यापी क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम
- 4 सी-295 एमडब्ल्यू मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्रट
- 5 आईसीएमआर और आईआईटी मुंबई को ड्रोन उपयोग की अनुमति
- 6 रक्षा सेवाओं हेतु वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन 2021
- 7 स्कूली शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट
- 8 पोषण वाटिका
- 9 संसद टीवी
- 10 जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर
- 11 सरकारी सहायता प्राप्त करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं
- 12 मजिस्ट्रेट को यूएपीए के तहत जांच अवधि बढ़ाने का अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
- 13 महिला कैडेट्स को एनडीए में शामिल करने की तैयारी
- 14 आयुध निर्माणी बोर्ड भंग
- 15 सारागढ़ी का युद्ध
- 16 ब्राह्मणी नदी बेसिन से ताजे पानी का पथांतरण
- 17 माओवादियों का प्रभाव सिर्फ 41 जिलों में
- 18 राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्राण मिशन
- 19 परशुराम कुंड
- 20 स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021
- 21 राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा
- 22 तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21
- 23 ‘भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार’ रिपोर्ट
- 24 राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु राष्ट्रीय संचालन समिति
- 25 एनसीआरबी: भारत में अपराध रिपोर्ट 2020
- 26 कार्बी आंगलोंग समझौता
- 27 इंडिया रैंकिंग 2021
- 28 आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन