स्कूली शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट
अगस्त 2021 में अर्थशास्त्री जीन द्रेज के नेतृत्व में एक टीम द्वारा 15 राज्यों में स्कूल बंद होने के प्रभाव पर ‘स्कूल शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट’ जारी की गई है।
महत्वपूर्ण तथ्यः महामारी के दौरान भारत के ग्रामीण इलाकों के 37 फीसदी छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है।
- केवल 8% ग्रामीण छात्रों और 24% शहरी छात्रों की डिजिटल शिक्षा तक नियमित पहुँच थी।
- यह रिपोर्ट असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित 15 राज्यों में स्कूली बच्चों के ऑनलाइन और ऑफलाइन लर्निंग (School Children's Online and offline Learning: SCHOOL) सर्वेक्षण पर आधारित है।
- सर्वेक्षण के अनुसार दलित और आदिवासी बच्चे अधिक नुकसान में रहे, इन समूहों के केवल 5% बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं तक पहुंच थी।
- शहरी क्षेत्रों में 10% अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कुछ हिचकिचाहट थी, लेकिन कुल मिलाकर 97% अभिभावकों ने स्कूलों को फिर से खोलने का समर्थन किया।
जीके फ़ैक्ट
|
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 आईएनएस हंस हीरक जयंती
- 3 छात्राओं के लिए देशव्यापी क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम
- 4 सी-295 एमडब्ल्यू मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्रट
- 5 आईसीएमआर और आईआईटी मुंबई को ड्रोन उपयोग की अनुमति
- 6 सुगम्य शिक्षा के लिए नई पहल
- 7 रक्षा सेवाओं हेतु वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन 2021
- 8 पोषण वाटिका
- 9 संसद टीवी
- 10 जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर
- 11 सरकारी सहायता प्राप्त करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं
- 12 मजिस्ट्रेट को यूएपीए के तहत जांच अवधि बढ़ाने का अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
- 13 महिला कैडेट्स को एनडीए में शामिल करने की तैयारी
- 14 आयुध निर्माणी बोर्ड भंग
- 15 सारागढ़ी का युद्ध
- 16 ब्राह्मणी नदी बेसिन से ताजे पानी का पथांतरण
- 17 माओवादियों का प्रभाव सिर्फ 41 जिलों में
- 18 राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्राण मिशन
- 19 परशुराम कुंड
- 20 स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021
- 21 राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा
- 22 तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21
- 23 ‘भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार’ रिपोर्ट
- 24 राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु राष्ट्रीय संचालन समिति
- 25 एनसीआरबी: भारत में अपराध रिपोर्ट 2020
- 26 कार्बी आंगलोंग समझौता
- 27 इंडिया रैंकिंग 2021
- 28 आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन