‘भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार’ रिपोर्ट
नीति आयोग ने 16 सितंबर, 2021 को भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार करने वाले उपायों पर ‘भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट में दिए गए सुझावः सभी शहर 2030 तक ‘सभी के लिए स्वस्थ शहर’ बनने की भावना से प्रेरित हों।
- 5 साल की अवधि के लिए एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना ‘500 स्वस्थ शहर कार्यक्रम’ को लाने का सुझाव, जिसमें राज्यों और स्थानीय निकायों द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिकता वाले शहरों और कस्बों का चयन किया जाएगा।
- नियोजन संबंधी कानूनों की नियमित रूप से समीक्षा करने के लिए राज्य स्तर पर एक शीर्ष समिति गठित करने का सुझाव।
- शहरी नियोजन में स्पष्टता लाने के लिए ‘जन संपर्क अभियान’ चलाने का सुझाव।
- देश में नियोजकों की जरूरत को पूरा करने के लिए सभी राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों में केंद्रीय विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम (एमटेक नियोजन) लाने का सुझाव।
- भारत सरकार के एक सांविधिक निकाय के रूप में ‘नेशनल काउंसिल ऑफ टाउन एंड कंट्री प्लानर्स’ (National Council of Town and Country Planners) के गठन की सिफारिश।
- इसके अलावा आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के नेशनल अर्बन इनोवेशन स्टैक (National Urban Innovation Stack) के भीतर एक ‘नेशनल डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑफ टाउन एंड कंट्री प्लानर्स’ (National Digital Platform of Town and Country Planners) की स्थापना का सुझाव। यह पोर्टल सभी नियोजकों को स्व-पंजीकरण करने में सक्षम बनाएगा।
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 आईएनएस हंस हीरक जयंती
- 3 छात्राओं के लिए देशव्यापी क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम
- 4 सी-295 एमडब्ल्यू मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्रट
- 5 आईसीएमआर और आईआईटी मुंबई को ड्रोन उपयोग की अनुमति
- 6 सुगम्य शिक्षा के लिए नई पहल
- 7 रक्षा सेवाओं हेतु वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन 2021
- 8 स्कूली शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट
- 9 पोषण वाटिका
- 10 संसद टीवी
- 11 जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर
- 12 सरकारी सहायता प्राप्त करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं
- 13 मजिस्ट्रेट को यूएपीए के तहत जांच अवधि बढ़ाने का अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
- 14 महिला कैडेट्स को एनडीए में शामिल करने की तैयारी
- 15 आयुध निर्माणी बोर्ड भंग
- 16 सारागढ़ी का युद्ध
- 17 ब्राह्मणी नदी बेसिन से ताजे पानी का पथांतरण
- 18 माओवादियों का प्रभाव सिर्फ 41 जिलों में
- 19 राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्राण मिशन
- 20 परशुराम कुंड
- 21 स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021
- 22 राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा
- 23 तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21
- 24 राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु राष्ट्रीय संचालन समिति
- 25 एनसीआरबी: भारत में अपराध रिपोर्ट 2020
- 26 कार्बी आंगलोंग समझौता
- 27 इंडिया रैंकिंग 2021
- 28 आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन