आईसीएमआर और आईआईटी मुंबई को ड्रोन उपयोग की अनुमति
नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय ने 13 सितंबर, 2021 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और आईआईटी मुंबई को ड्रोन नियम, 2021 से सशर्त छूट दी है।
महत्वपूर्ण तथ्यः आईसीएमआर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर और नागालैंड में ‘वैक्सीन के वितरण के लिये’ सामान्य दृष्टि सीमा से परे (Beyond Visual Line of Sight) 3000 मीटर की ऊंचाई तक प्रायोगिक तौर पर ड्रोन का उपयोग करने की अनुमति दी गयी है।
- आईआईटी मुंबई को अपने परिसर में ‘ड्रोन के अनुसंधान, विकास और परीक्षण के लिए’ ड्रोन उपयोग की अनुमति दी गई है।
- यह छूट इस्तेमाल किये जाने वाले वायुक्षेत्र में अनुमति से जुड़े नियमों और शर्तों के अधीन होगी और उस वायुक्षेत्र के लिये मिली अनुमति की तारीख से ‘एक वर्ष की अवधि’ तक वैध होगी।
जीके फ़ैक्ट
|
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 आईएनएस हंस हीरक जयंती
- 3 छात्राओं के लिए देशव्यापी क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम
- 4 सी-295 एमडब्ल्यू मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्रट
- 5 सुगम्य शिक्षा के लिए नई पहल
- 6 रक्षा सेवाओं हेतु वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन 2021
- 7 स्कूली शिक्षा पर आपातकालीन रिपोर्ट
- 8 पोषण वाटिका
- 9 संसद टीवी
- 10 जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर
- 11 सरकारी सहायता प्राप्त करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं
- 12 मजिस्ट्रेट को यूएपीए के तहत जांच अवधि बढ़ाने का अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
- 13 महिला कैडेट्स को एनडीए में शामिल करने की तैयारी
- 14 आयुध निर्माणी बोर्ड भंग
- 15 सारागढ़ी का युद्ध
- 16 ब्राह्मणी नदी बेसिन से ताजे पानी का पथांतरण
- 17 माओवादियों का प्रभाव सिर्फ 41 जिलों में
- 18 राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्राण मिशन
- 19 परशुराम कुंड
- 20 स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021
- 21 राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा
- 22 तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21
- 23 ‘भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार’ रिपोर्ट
- 24 राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु राष्ट्रीय संचालन समिति
- 25 एनसीआरबी: भारत में अपराध रिपोर्ट 2020
- 26 कार्बी आंगलोंग समझौता
- 27 इंडिया रैंकिंग 2021
- 28 आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन