चीन ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया
चीन के केंद्रीय बैंक ‘पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना’ (People's Bank of China: PBOC) ने 24 सितंबर, 2021 को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी वित्तीय लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी के वैश्विक मूल्यों में पिछले एक साल में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव आया है।
- चीन के केंद्रीय बैंक के अनुसार ‘आभासी मुद्रा से संबंधित व्यावसायिक गतिविधियां अवैध वित्तीय गतिविधियां हैं’ तथा अपराधियों की ‘कानून के अनुसार आपराधिक गतिविधियों के लिए जांच’ की जाएगी।
- क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी सभी संबंधित वित्तीय गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जैसे-क्रिप्टो ट्रेडिंग, वर्चुअल करेंसी डेरिवेटिव से जुड़े लेनदेन आदि।
- हालांकि 2019 से चीन में क्रिप्टो निर्माण और व्यापार अवैध रहा है, वर्तमान कार्रवाई ने चीन के बिटकॉइन माइनर्स (bitcoin miners) के विशाल नेटवर्क को बंद कर दिया है।
- चीन के केंद्रीय बैंक की इस घोषणा ने चीन की अपनी डिजिटल मुद्रा पेश करने के द्वार खोल दिये हैं, जिससे सरकार लेनदेन की निगरानी कर सकती है।
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 ताइवान ने किया स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत कमीशन
- 3 जलवायु कार्यवाही एवं वित्तीय संग्रहण संवाद
- 4 ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक फ़ोरम 2021
- 5 चीन का नया ऑनलाइन निजता कानून
- 6 उच्च रक्तचाप के औषधीय उपचार हेतु डब्ल्यूएचओ दिशा-निर्देश
- 7 यूनाइटेड किंगडम की बाल संहिता
- 8 पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता
- 9 दुनिया का सबसे उत्तरी द्वीप
- 10 डब्ल्यूएचओ वैश्विक वायु प्रदूषण मानक
- 11 हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्रः ओर्का
- 12 13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 13 अमेरिका-भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी का नया रूप
- 14 क्वाड लीडर्स समिट
- 15 नया त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ‘ऑकस’
- 16 वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021