13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 9 सितंबर, 2021 को ‘13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’ वर्चुअल माध्यम में आयोजित किया गया।
शिखर सम्मेलन का विषयः ‘ब्रिक्स/15: निरंतरता, एकजुटता और आम सहमति के लिए अंतर-ब्रिक्स सहयोग’ (BRICS@15: Intra-BRICS cooperation for continuity, consolidation and consensus)।
महत्वपूर्ण तथ्यः शिखर सम्मेलन ने अफगानिस्तान में स्थिरता, नागरिक शांति, कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ‘समावेशी अंतर-अफगान वार्ता’ का आ“वान किया।
- ‘नई दिल्ली घोषणा’ दस्तावेज जारी किया गया, जिसमें अफगानिस्तान में मानवीय संकट के समाधान और महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बनाए रखने की आवश्यकता का आग्रह किया।
- ‘ब्रिक्स आतंकवाद विरोधी कार्य योजना’ को अपनाया गया तथा ब्रिक्स अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट पर समझौता, एक ‘आभासी ब्रिक्स वैक्सीन अनुसंधान एवं विकास केंद्र’ तथा ‘हरित पर्यटन पर ब्रिक्स गठबंधन’ पर सहमति बनी।
- भारत ने 2012 और 2016 के बाद ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तीसरी बार मेजबानी की।
जीके फ़ैक्ट
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 ताइवान ने किया स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत कमीशन
- 3 जलवायु कार्यवाही एवं वित्तीय संग्रहण संवाद
- 4 ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक फ़ोरम 2021
- 5 चीन का नया ऑनलाइन निजता कानून
- 6 उच्च रक्तचाप के औषधीय उपचार हेतु डब्ल्यूएचओ दिशा-निर्देश
- 7 यूनाइटेड किंगडम की बाल संहिता
- 8 पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता
- 9 चीन ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया
- 10 दुनिया का सबसे उत्तरी द्वीप
- 11 डब्ल्यूएचओ वैश्विक वायु प्रदूषण मानक
- 12 हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्रः ओर्का
- 13 अमेरिका-भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी का नया रूप
- 14 क्वाड लीडर्स समिट
- 15 नया त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ‘ऑकस’
- 16 वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021