अमेरिका-भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी का नया रूप
9 सितंबर, 2021 को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमेरिका के ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रैनहोल्म के साथ अमेरिका - भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (SCEP) के नए रूप की वर्चुअल लॉन्च की सह-अध्यक्षता की।
महत्वपूर्ण तथ्यः SCEP को अमेरिकी-भारत जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के अनुसार लॉन्च किया गया है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रैल 2021 में आयोजित ‘लीडर्स समिट ऑन क्लाइमेट’ के दौरान की थी।
- SCEP के तहत, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत पांच स्तंभों में सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं- विद्युत् और ऊर्जा दक्षता; नवीकरणीय ऊर्जा; उत्तरदायी तेल और गैस; सतत वृद्धि; और उभरते ईंधन।
- SCEP का नया रूप विस्तारित स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की तैनाती को बढ़ाने और तेज करने पर अधिक जोर देता है।
- दोनों पक्ष उभरती हुई ऊर्जा प्रौद्योगिकियों पर अनुसंधान को प्राथमिकता देने के लिए उन्नत स्वच्छ ऊर्जा-अनुसंधान (PACE-R) पर अमेरिका- भारत साझेदारी के माध्यम से अनुसंधान और विकास को बढ़ाने के लिए सहमत हुए।
- दोनों पक्ष स्मार्ट ग्रिड, ऊर्जा भंडारण, लचीले संसाधनों और वितरित ऊर्जा संसाधनों के माध्यम से नवीनीकरण ऊर्जा के बड़े पैमाने पर एकीकरण को समर्थन देने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक ग्रिड को मजबूत बनाएंगे।
जीके फ़ैक्ट
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 ताइवान ने किया स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत कमीशन
- 3 जलवायु कार्यवाही एवं वित्तीय संग्रहण संवाद
- 4 ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक फ़ोरम 2021
- 5 चीन का नया ऑनलाइन निजता कानून
- 6 उच्च रक्तचाप के औषधीय उपचार हेतु डब्ल्यूएचओ दिशा-निर्देश
- 7 यूनाइटेड किंगडम की बाल संहिता
- 8 पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता
- 9 चीन ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया
- 10 दुनिया का सबसे उत्तरी द्वीप
- 11 डब्ल्यूएचओ वैश्विक वायु प्रदूषण मानक
- 12 हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्रः ओर्का
- 13 13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 14 क्वाड लीडर्स समिट
- 15 नया त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ‘ऑकस’
- 16 वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021