डब्ल्यूएचओ वैश्विक वायु प्रदूषण मानक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2005 के बाद से अपने पहले अपडेट में सितंबर 2021 में वैश्विक वायु प्रदूषण मानकों को कड़ा किया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः 2005 के मानकों के अनुसार PM 2.5 की वर्तमान वार्षिक औसत ऊपरी सीमा 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, इसे अब संशोधित कर 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर कर दिया गया है।
- PM 2.5 की 24 घंटे की औसत ऊपरी सीमा 25 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जिसे अब घटाकर 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर कर दी गई है।
- PM 10 की, वार्षिक औसत ऊपरी सीमा 20 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है और अब इसे संशोधित कर 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर कर दिया गया है, जबकि 24 घंटे की औसत ऊपरी सीमा को 50 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 45 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक संशोधित किया गया है।
- भारत के राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक (NAAQs), जिसे 2009 में अंतिम बार संशोधित किया गया था, में PM 2.5 के लिए वार्षिक ऊपरी सीमा 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 24 घंटे की अवधि के लिए 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तथा PM 10 के लिए वार्षिक औसत ऊपरी सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 24 घंटे की अवधि के लिए 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है।
जीके फ़ैक्ट
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 ताइवान ने किया स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत कमीशन
- 3 जलवायु कार्यवाही एवं वित्तीय संग्रहण संवाद
- 4 ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक फ़ोरम 2021
- 5 चीन का नया ऑनलाइन निजता कानून
- 6 उच्च रक्तचाप के औषधीय उपचार हेतु डब्ल्यूएचओ दिशा-निर्देश
- 7 यूनाइटेड किंगडम की बाल संहिता
- 8 पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता
- 9 चीन ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया
- 10 दुनिया का सबसे उत्तरी द्वीप
- 11 हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्रः ओर्का
- 12 13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 13 अमेरिका-भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी का नया रूप
- 14 क्वाड लीडर्स समिट
- 15 नया त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ‘ऑकस’
- 16 वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021