उच्च रक्तचाप के औषधीय उपचार हेतु डब्ल्यूएचओ दिशा-निर्देश
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 25 अगस्त, 2021 उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के औषधीय उपचार के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
अनुशंसित लक्ष्यः सभी वयस्कों में रक्तचाप को 140/90 मिमी (उउ भ्ह) से कम करना।
- ज्ञात हृदय रोग वाले व्यक्तियों में, सिस्टोलिक मान (उच्चतम-रीडिंग) (systolic value) 130 मिमी (mm Hg) से कम रखने का लक्ष्य।
- नर्स और फार्मासिस्ट जैसे गैर-चिकित्सक, जो उचित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, निर्धारित प्राधिकार रखते हैं, विशिष्ट प्रबंधन प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, चिकित्सक की निगरानी में उच्च रक्तचाप के लिए औषधीय उपचार प्रदान कर सकते हैं।
- सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य टीम के हिस्से के रूप में रोगी शिक्षा, रक्तचाप माप और दवाओं के वितरण में सहायता कर सकते हैं।
- एक एकीकृत प्रबंधन प्रणाली के हिस्से के रूप में, रक्तचाप नियंत्रण में सुधार के लिए टेलीमॉनिटरिंग और घर या समुदाय-आधारित स्व-देखभाल को प्रोत्साहित किया जाता है।
जीके फ़ैक्ट
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 ताइवान ने किया स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत कमीशन
- 3 जलवायु कार्यवाही एवं वित्तीय संग्रहण संवाद
- 4 ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक फ़ोरम 2021
- 5 चीन का नया ऑनलाइन निजता कानून
- 6 यूनाइटेड किंगडम की बाल संहिता
- 7 पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता
- 8 चीन ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया
- 9 दुनिया का सबसे उत्तरी द्वीप
- 10 डब्ल्यूएचओ वैश्विक वायु प्रदूषण मानक
- 11 हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्रः ओर्का
- 12 13वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 13 अमेरिका-भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी का नया रूप
- 14 क्वाड लीडर्स समिट
- 15 नया त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ‘ऑकस’
- 16 वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021