संक्षिप्त सामयिकी
- केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 सितंबर को सिंधु संस्कृति केंद्र, लेह में पांच दिवसीय ‘प्रथम हिमालयन फिल्म महोत्सव’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में ‘परम वीर चक्र’ से सम्मानित कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्र की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ प्रदर्शित की गई। विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्र की भूमिका अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई है।
- सिक्किम में एनएचपीसी के 510 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले तीस्ता-V पावर स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोपावर एसोसिएशन (आईएचए) द्वारा 23 सितंबर को ‘ब्लू प्लेनेट पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया है।
- रोश हशनाह (Rosh Hsahanah) को यहूदी नव वर्ष के रूप में भी जाना जाता है।
- देश के उद्योग जगत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदानी को ख्यातिप्राप्त रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- प्रसिद्ध तेलुगु कार्टूनिस्ट पामारथी शंकर ने मार्टिन लूथर किंग और मारिया जोआओ पाइर्स (Maria João Pires) पर व्यंग-चित्र के लिए 23वें पोर्टो कार्टून वर्ल्ड फेस्टिवल (23rd Porto Cartoon World Festival) में पुरस्कार जीता है।
- ब्रिटिश लेखिका सुजाना क्लार्क ने दिमाग को झकझोर देने वाले अपने काल्पनिक उपन्यास ‘पिरानेसी’ (Piranesi) के लिए ब्रिटेन का प्रतिष्ठित ‘फिक्शन के लिए महिला पुरस्कार 2021’ (Women's Prçe for Fiction 2021) जीता।
- पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने ‘एक्सेलरेटिंग इंडियाः 7 इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट’ (Accelerating India: 7 Years fo Modi Government) नामक पुस्तक का लेखन किया है।
- विश्व ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) दिवस प्रति वर्ष 9 सितंबर को मनाया जाता है।
- पिछले साल विनाशकारी बेरूत बंदरगाह विस्फोट के बाद हसन दियाब के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक साल बाद सितंबर 2021 में लेबनान में एक नई सरकार की घोषणा की गई है। नजीब मिकाती ने लेबनान के प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया है।
- ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म कंपनी जोमैटो (Zomato) के सह-संस्थापक गौरव गुप्ता ने सितंबर 2021 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
- सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल, बंजारा हिल्स, हैदराबाद के नेत्र प्लास्टिक सर्जरी और नेत्र ट्यूमर विज्ञान निदेशक डॉ संतोष जी होनावर, भारतीय उपमहाद्वीप के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ बन गए, जिन्हें रॉयल कॉलेज ऑफ ऑप्थल्मोलॉजिस्ट, लंदन की मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
- फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ पर 29 अगस्त, 2021 को खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन’ लॉन्च किया।
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी त्रिपुरा यात्र के दौरान 28 अगस्त को ‘माई पैड माई राइट’ (My Pad My Right) परियोजना का शुभारंभ किया। नाबार्ड और उसके एनएबी फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अनुदान, वेतन सहायता और पूंजीगत उपकरणों के माध्यम से बेहतर आजीविका और मासिक धर्म स्वच्छता प्रदान करने हेतु यह पहल शुरू की है।
- आईटी सेवा प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने लंदन शहर के अधिकांश परिवहन नेटवर्क के लिए जिम्मेदार एक स्थानीय सरकारी निकाय ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ (Transport for London) के साथ 10 साल का अनुबंध हासिल किया, जो टैक्सी और निजी किराया लाइसेंसिंग और प्रशासन में बदलाव के लिए एक नई ‘स्मार्ट परिवहन प्रणाली’ (smart mobility system) को डिजाइन, कार्यान्वित और संचालित करेगा।
- 5 सितंबर को ‘इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक’ (Equitsa Small Finance Bank) ने महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।
- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और ओयो (OYO) ने अगली पीढ़ी के ‘यात्र और आतिथ्य उत्पाद और प्रौद्योगिकियों’ के सह-विकास के लिए एक बहु-वर्षीय रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
- 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) और द चौंबर ऑफ ऑडिटर्स ऑफ द रिपब्लिक ऑफ अजरबैजान (CAAR) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी दे दी है।
- एमवे इंडिया (Amway India) ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक सैखोम मीराबाई चानू को एमवे और उसके उत्पादों की न्यूट्रीलाइट (Nutrilite) रेंज के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और यूनाइटेड के ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) के ईंधन और मोबिलिटी संयुक्त उद्यम, ‘जियो-बीपी’ (Jio-bp) ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म (EV ride-hailing platform) ‘ब्लूस्मार्ट’ (BluSmart) के साथ साझेदारी की है।
- रियल एस्टेट कंपनी पिरामल रियल्टी (पिरामल समूह की रियल्टी शाखा), ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को चार आवासीय परियोजनाओं और एक वाणिज्यिक परियोजना के पोर्टफोलियो के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
- फेसबुक ने रे बैन (Ray Ban) के साथ साझेदारी में स्मार्ट चश्मा (smart glssaes) लॉन्च किया है, जो वीडियो कॉल, वीडियो कैप्चर करने और म्यूजिक प्ले करने में सक्षम हैं। इस स्मार्ट चश्मे को ‘रे-बैन स्टोरीज’ (Ray-Ban Stories) नाम दिया गया है।
- नौसेना ने पहले स्वदेशी ‘व्यापक नौसेना एंटी ड्रोन सिस्टम’ (NADS) की आपूर्ति के लिए नवरत्न रक्षा पीएसयू ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ (BEL) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें ‘हार्ड किल’ (hard 'kill) और ‘सॉफ्ट किल’ (soft 'kill) दोनों क्षमताएं हैं।
- सर्च इंजन के तौर पर सबसे पुराने प्लेटफार्म याहू ने 10 सितंबर को डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ के सीईओ जिम लैनजोन (Jim Lanzone) को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नामित किया है।
- इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में विशेषज्ञता रखने वाले पुणे स्थित स्टार्ट-अप ‘गो इगो नेटवर्कक’ (goEgoNetwork) ने 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित काजा, स्पीति घाटी (हिमाचल प्रदेश) में दुनिया का सबसे ऊंचा ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है।
- सेमीकंडक्टर और वायरलेस प्रौद्योगिकी निर्माता अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी क्वालकॉम (Qualcomm) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ ‘क्रिस्टियानो ई आमोन’ (Cristiano E Amon) हैं। क्वालकॉम का मुख्यालय सैन डिएगो, कैलिफोर्निया (संयुक्त राज्य अमेरिका) में स्थित है।