संक्षिप्त सामयिकी
- जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
- विश्व क्रिकेट में सबसे सम्मानित आवाजों में से एक माइकल होल्डिंग ने कमेंटेटर और ब्रॉडकास्टर के रूप में अपने शानदार करियर से संन्यास का ऐलान किया है। माइकल होल्डिंग वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं।
- दिग्गज मुक्केबाज मैनी पैकियाओ (Manny Pacquiao) ने फिलीपींस के राष्ट्रपति पद के लिए अगले साल होने वाले चुनाव में उम्मीदवारी करने का फैसला किया है।
- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने उत्तर कोरिया को 2020 के टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए टीम भेजने में विफल रहने के कारण 2022 के अंत तक के लिए निलंबित कर दिया है।
- स्टार स्पिनर राशिद खान के कप्तानी से हटने के बाद अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
- 27 से 29 अगस्त, 2021 तक आयोजित फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप सत्र, 2021 की 12वीं रेस ‘बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स’ रेडबुल चालक ‘मैक्स वर्सटाप्पेन’ (नीदरलैंड) ने जीती।
- 13 सितंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगस्त 2021 माह के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स विजेताओं की घोषणा की। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट को अगस्त माह के लिए ‘आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया, जबकि आयरलैंड की ‘एमिएर रिचर्डसन’ ‘आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुनी गई हैं।
- कोल इंडिया लिमिटेड ने देश में खेल के बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए 31 अगस्त को नई दिल्ली में खेल विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत कोल इंडिया लिमिटेड अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय खेल विकास कोष (NSDF) में 75 करोड़ रुपये का योगदान देगा। NSDF की स्थापना 1998 में की गई थी।