केरल

केरल स्टार्ट-अप मिशन ने लॉन्च किया ‘डिजिटल हब’

केरल स्टार्ट-अप मिशन ने कलमसरी, कोच्चि में प्रौद्योगिकी नवाचार क्षेत्र में ‘डिजिटल हब’ नामक एक उत्पाद विकास केंद्र लॉन्च किया है।

  • दो लाख वर्ग फुट क्षेत्र में स्थापित इस केंद्र का उद्घाटन 18 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा किया गया।
  • इस केंद्र को कम से कम 200 स्टार्ट-अप का समर्थन करने की क्षमता के साथ डिजाइन किया गया है।
  • ‘डिजिटल हब’ एक डिजाइन इनक्यूबेटर, हेल्थकेयर इनक्यूबेटर, डिजाइन स्टूडियो, निवेशक स्थल और एक नवाचार केंद्र के लिए उत्कृष्टता केंद्र होगा।
  • डिजिटल हब को प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप के लिए दक्षिण एशिया के सबसे बड़े उत्पाद विकास केंद्रों में से एक के रूप में स्थापित करने की कल्पना की गई है।
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा 2019 में ‘शीर्ष परफॉर्मर’ (top performer) के रूप में केरल की रैंकिंग स्टार्ट-अप क्षेत्र में राज्य की प्रगति को मान्यता देती है।