अरुणाचल प्रदेश
एयर गन सरेंडर अभियान
23 सितंबर, 2021 को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पशुओं एवं पक्षियों को अवैध शिकार से बचाने और उनके संरक्षण की दृष्टि से ‘एयर गन सरेंडर अभियान’ (Air gun surrender campaign) शुरू किया है।
- केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोगों से पशु-पक्षियों का शिकार न करने की अपील करते हुए कहा कि देश भर में एयर गन सरेंडर अभियान चलाया जाएगा।
- इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के कुछ लोगों ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपने एयर गन सरेंडर किए।
जीके फ़ैक्ट
|
कृषि और बागवानी के विकास के लिए दो योजनाएं
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 3 सितंबर, 2021 को कृषि क्षेत्र के लिए ‘आत्मनिर्भर कृषि योजना’ और बागवानी के लिए ‘आत्मनिर्भर बागवानी योजना’ शुरू की।
उद्देश्यः बैंकिंग क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कृषि और बागवानी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करना।
- कृषि और बागवानी के दो संबंधित विभागों को कुल 120 करोड़ रुपये (प्रत्येक योजना के लिए 60 करोड़ रुपये) आवंटित किए गए हैं।
- ये दोनों योजनाएं ‘फ्रंट-एंडेड सब्सिडी’ (front-ended subsidies) पर आधारित हैं। भारतीय स्टेट बैंक, अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और अरुणाचल प्रदेश सहकारी एपेक्स बैंक द्वारा लाभार्थियों को क्रेडिट लिंक प्रदान किया जाएगा
- योजनाओं के घटक 45% सरकारी सब्सिडी, 45% बैंक ऋण होंगे और केवल 10% किसान को वहन करना होगा।