प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज
माईगव इंडिया (MyGov India) ने 11 सितंबर को भारतीय स्टार्ट-अप और तकनीकी उद्यमियों के लिए प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज (Planetarium Innovation Challenge) शुरू किया।
उद्देश्यः ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और मर्ज्ड रियलिटी (MR) सहित नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके एक स्वदेशी प्लैनेटेरियम (तारामंडल) प्रणाली सॉफ्टवेयर बनाने की क्षमता के साथ भारत से बाहर की टेक फर्मों और स्टार्ट-अप्स को एक साथ लाना।
महत्वपूर्ण तथ्यः प्रतियोगिता के तहत हमारे प्लैनेटेरियम (तारामंडलों) के लिए अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने के लिए स्टार्ट-अप और तकनीकी उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
- इनोवेशन चैलेंज तारामंडल प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के लिए खुला है। आवेदकों में स्टार्ट-अप, भारतीय कानूनी इकाइयां शामिल हो सकती हैं; यहां तक कि व्यक्ति (या टीमें) भी विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।
- प्रतियोगिता के तहत प्रथम विजेता, द्वितीय विजेता और तीसरे विजेता को क्रमशः पांच लाख, तीन लाख और दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
जीके फ़ैक्ट
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 गूगल न्यूज इनिशिएटिव स्टार्टअप्स लैब इंडिया प्रोग्राम
- 3 भारतीय तटरक्षक जहाज ‘विग्रह’
- 4 दीपोर बील वन्यजीव अभयारण्य का पारिस्थितिक संवेदनशील क्षेत्र
- 5 जीवाश्म ईंधन निष्कर्षण का ग्लोबल वार्मिंग पर प्रभाव
- 6 केरल में जंगली गुलमेहंदी की तीन नई प्रजाति की खोज
- 7 फ़ुटपाथ इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और आधुनिक परिवहन प्रणाली में सरकार की मदद करेगा आईआईटी मद्रास
- 8 शंक्वाकार आकार के पटाखे (अनार) के उत्पादन के लिए स्वचालित मशीन
- 9 सेलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर तकनीक
- 10 टेरी एडवांस्ड ऑक्सीडेशन टेक्नोलॉजी
- 11 गिद्ध संरक्षण
- 12 भूजल स्रोतों का मानचित्रण
- 13 शिकारी पक्षियों की प्रजातियों पर वैश्विक संकट
- 14 बीसीजी वैक्सीन के 100 साल
- 15 हाईबोडॉन्ट शार्क की नई विलुप्त प्रजाति
- 16 मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली
- 17 अपतटीय पवन पर उत्कृष्टता केंद्र
- 18 हिमालयी क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाएं
- 19 2020 में 104 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार
- 20 28% प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर
- 21 प्रिसिजन गाइडेड स्टराइल इन्सेक्ट टेक्निक
- 22 समुद्री खीरा
- 23 हम्बोल्ट पेंगुइन
- 24 एटीएल स्पेस चैलेंज 2021
- 25 दो और भारतीय समुद्र तटों को मिला प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन
- 26 पादप प्रजातियों की खोज 2020
- 27 थार मरुस्थल में मिले डायनासोर की तीन प्रजातियों के पदचिह्न
- 28 नदियों के अधिकार
- 29 खुली हवा में विकसित भारत की सबसे बड़ी फ़र्न वाटिका
- 30 भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व
- 31 भारत में तीन नए हीटवेव हॉटस्पॉट
- 32 चंद्रयान -2 से प्राप्त जानकारी