- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2015
किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : शैबानी खां, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी
उत्तर : काबुल में,
UPPCS (Mains)
, 2015
तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?
उत्तर : तुर्की,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : करमशाह,
56th To 59th BPSC
, 2015
फराजी कौन थे?
उत्तर : हाजी शरिअतुल्ला के अनुयायी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
रामोसी विद्रोह सही रूप से किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
उत्तर : पश्चिमी घाट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
शेरशाह को दफनाया गया था
उत्तर : सासाराम में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?
उत्तर : हकीम खान ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ?
उत्तर : बड़ौदा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र किससे संबंधित था?
उत्तर : शिक्षा,
MPPCS (Pre)
, 2015
किसने रामायण की फारसी भाषा में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPPCS (Mains)
, 2015
वंदे मातरम् का संम्पादन किसने किया?
उत्तर : अरविद घोष (1905) 6 अगस्त 1906 को पहली बार प्रकाशित,
UPPCS (Mains)
, 2015
ब्रह्मबांधव उपाध्याय ने किस पत्रिका का संपादन कार्य किया?
उत्तर : संध्या,
UPPCS (Mains)
, 2015
अंग्रेजी साप्ताहिकी समाचार पत्र ‘दी कॉमरेड’ का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली (1911-1914),
UPPCS (Mains)
, 2015
खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?
उत्तर : जहाँगीर,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था?
उत्तर : खुर्रम,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?
उत्तर : कलीम,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखी?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?
उत्तर : मीर जुमला ,
UPPCS (Mains)
, 2015
1924 का बंगाल का ‘ताराकेश्वर आंदोलन’ किसके विरुद्ध था?
उत्तर : मंदिरों में भ्रष्टाचार,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हाली पद्धति’ किससे संबंधित थी?
उत्तर : बंधुआ मजदूर से,
UPPCS (Pre)
, 2015
गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
उत्तर : गुरु अंगद,
MPPCS (Pre)
, 2015
पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
उत्तर : गोविंद सिंह,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना?
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1917 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?
उत्तर : 35 वें अधिवेशन नागपुर में (1920),
UPPCS (Pre)
, 2015
1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : चितरंजन दास (37वां अधिवेशन),
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?
उत्तर : लखनऊ (49वें अधिवेशन 1936 में),
UPPCS (Mains)
, 2015
शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
उत्तर : 1627, 1674 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है?
उत्तर : सोहन सिंह भाकना, ,
UPPCS (Mains)
, 2015
1905 में क्रांतिकारी संगठन ‘अभिनव भारत’ किस स्थान पर संगठित किया गया था?
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Pre)
, 2015
मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?
उत्तर : - स्टुटगार्ट (22 अगस्त 1907 को जर्मनी में आयाजित इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांफ्रेस में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
बंग-भंग के बाद कौन-सा आंदोलन शुरु हुआ था?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।" किसने लिखा है?
उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कौन काकोरी कांड मुकदमें में सरकारी वकील था?
उत्तर : जगत नारायण मुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2015
बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया किस कारण शुरु हुई?
उत्तर : कांग्रेस आंदोलन की रणनीतियों पर कांग्रेस आंदोलन के उदे्दश्यों पर, ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Pre)
, 2015
स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण की मांग के साथ अपनी मृत्यु के पूर्व किस संगठन का गठन किया?
उत्तर : अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सौत्येंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित दल का क्या नाम है?
उत्तर : क्रांतिकारी साम्यवादी दल,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015