- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2015
पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है
उत्तर : शैवालों से
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पौधों में ‘फ्रलोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है
उत्तर : आहार वहन के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘कंचन’ एक उत्तम किस्म है
उत्तर : आंवला की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
जल- जनित रोग है
उत्तर : हैजा
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है
उत्तर : जल-जन्य रोगों के
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक का सामान्य नाम है
उत्तर : विटामिन 'D' (डी),
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा एक विटामिन A का प्रचुरतम स्रोत है?
उत्तर : आम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस अंग की कुसंक्रिया के कारण महुमेह रोग होता है?
उत्तर : अग्न्याशय
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
आई.सी. के वर्गीकरण का आधार है
उत्तर : ट्रांजिस्टरों की संख्या ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
धान के लिए सामान्यतः प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक हैं
उत्तर : 2,4-डी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पेड़ पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है
उत्तर : जल-वहन के लिए
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जीवाणु की खोज की
उत्तर : ल्यूवेनहुक
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
न्यूरोलॉजी किससे संबंधित है?
उत्तर : तंत्रिकातंत्र
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
रेयान क्या है?
उत्तर : फाइबर
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने अविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है
उत्तर : जे.सी. बोस
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?
उत्तर : दीर्घ कालीन परिवर्तन
MPPCS (Pre)
, 2015
निर्जलित व्यक्ति को नहीं पीना चाहिए
उत्तर : समुद्री जल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
Ex – NOR फंक्शन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितने NAND गेट की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 4 ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
यू.पी.एस. का विस्तृत रूप है
उत्तर : अनइन्टरप्टेड पावर सप्लाई
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सबसे छोटा जीव, जो स्वंय विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है
उत्तर : माइकोप्लाज्मा
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था
उत्तर : द. अफ्रीका में
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है
उत्तर : दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
उत्तर : आयोडीन का
UPPCS (Mains)
, 2015
आई.सी.टी. का (ICT) तात्पर्य है
उत्तर : इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
किस प्रकार की डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती है?
उत्तर : संगीत, डॉक्यूमेंट तथा फोटो,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के एक ही समय पर एक से अधिक उपयोग की क्षमता को कहते है
उत्तर : मल्टी टॉसि्ंकग,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
लैक्टिक अम्ल
उत्तर : खट्टा दूध
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कम्प्यूटर कौन सा कार्य नहीं करता?
उत्तर : अंडरस्टैंडिंग,
MPPCS (Pre)
, 2015
ओजोन छिद्र का कारक है
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो-कार्बन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कम्प्यूटर में जहां एसेसरीज जुड़ती है, उसे कहते हैं
उत्तर : पोर्ट,
MPPCS (Pre)
, 2015
असेम्बलर का कार्य है
उत्तर : असेम्वली भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना,
UPPCS (Pre)
, 2015
वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?
उत्तर : मोडेम,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
सुपर कम्प्यूटर ‘मैजिक क्यूब’ जिसका हाल ही में उद्घाटन हुआ है, किस देश ने बनाया है?
उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा यौगिक मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है
उत्तर : ऐमीनो अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2015
इंटरनेट पर (www) का अर्थ है
उत्तर : वर्ल्ड वाइड वेब,
UPPCS (Pre)
, 2015
एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलारी मिलती है?
उत्तर : शून्य
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मटर की प्रजाति है
उत्तर : वुकनी (पाउडरी मिल्ड्यू)
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
फोलिक अम्ल की कमी से होता है
उत्तर : रक्ताल्पता
UPPCS (Pre)
, 2015
गूगल की मुफ्रत पब्लिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है
उत्तर : मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं वह होता है। इसका
उत्तर : गृह पृष्ठ,
MPPCS (Pre)
, 2015