- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2014
टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?
उत्तर : अप्लेशियन,
UPPCS (Mains)
, 2014
राइन नदी के किनारे अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPPCS (R.I.)
, 2014
हिमालय की ऊंची चोटी कंचनजंगा कहां स्थित है?
उत्तर : नेपाल, सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
शैतान का गोल्फ कोर्स (डेविल्स गोल्फ कोर्स) नाम से प्रसिद्ध मृत्यु की घाटी (डेथ वैली) स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2014
जोजीला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा उत्तराखंड के कुमाऊं प्रक्षेत्र में अवस्थित है?
उत्तर : मिलाम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत में तटीय राज्यों की संख्या है
उत्तर : 09,
UP ACF (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कौन से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाये जाते हैं
उत्तर : स्टेपीज,
UPPCS (Pre)
, 2014
हैलोफाइट्स अच्छी वृद्धि करते हैं
उत्तर : क्षारीय मृदा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
वायुदाब सबसे कम होता है
उत्तर : ग्रीष्म ट्टतु में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
अथवास्का झील स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन सी झील एक विश्व धरोहर स्थल है?
उत्तर : क्रोएशिया की प्लिटविस झील ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सुपीरियर झील पर अवस्थित नगर है
उत्तर : डुलुथ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
झीलों की वाटिका कहा जाता है
उत्तर : फिनलैंड को ,
UPPCS (Mains)
, 2014
विश्व की दूसरी सबसे गहरी तथा सबसे लम्बी झील है
उत्तर : टांगनिका झील,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)
, 2014
ध्रुवीय क्षेत्रें में प्रयोग किए जाने वाले स्लेज हैं
उत्तर : कुत्तों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी ,
UPPCS (Mains)
, 2014
सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं
उत्तर : गंगा और ब्रह्मपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 2014
मध्य अमेरिका में स्थित देश नहीं है
उत्तर : सिएरा लियोन ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
बेतवा नदी मिलती है
उत्तर : यमुना से,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
सारगासो समुद्र की विशिष्टता है
उत्तर : विशिष्ट समुद्री वनस्पति,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
हिन्द महासागर की धारा नहीं है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
नर्मदा घाटी उदाहरण है
उत्तर : भ्रंश घाटी का,
MPPCS (Pre)
, 2014
रेडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है
उत्तर : भारत एवं पाकिस्तान के बीच, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
उत्तर : वृक्षनुमा,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
उत्तर : महानदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2014
भारत की सबसे लम्बी प्रायद्वीपीय नदी है
उत्तर : गोदावरी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस नगर को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है?
उत्तर : ओसाका,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की कौन सी नदी हिमालय की सभी श्रेणियों को काटती है?
उत्तर : ब्यास,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है
उत्तर : घग्घर,
MPPCS (Pre)
, 2014
डरबन स्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में,
MPPCS (Pre)
, 2014
मुम्बई की मीठी नदी किस झील से निकलती है?
उत्तर : विहार झील,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है
उत्तर : द्वितीय,
MPPCS (Mains)
, 2014
भारत के कौन से जलप्रपात गोवा में स्थित है?
उत्तर : दूधसागर प्रपात,
UPPCS (Mains)
, 2014