- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1997
वित्त मंत्रलय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना, 1977’ लागू की गई थी
उत्तर : 1 जुलाई, 1997-31 दिसंबर 1977 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
किसके धुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
व्याघ्र अभ्यारण्य नहीं है
उत्तर : काजीरंगा,
MPPCS (Pre)
, 1997
जनसंख्या बढ़ने का भारत में मुख्य कारण है
उत्तर : मृत्युदर में कमी,
MPPCS (Pre)
, 1997
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
MPPCS (Pre)
, 2008
पारसेक मात्रक है
उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)
, 1997
टैकियोमीटर
उत्तर : सर्वेक्षण उपकरण है।
UPPCS (Pre)
, 1997
जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?
उत्तर : ऊष्मा के रूप में
MPPCS (Pre)
, 1997
क्रोमेटोग्राफी (chromatography) की तकनीक का प्रयोग होता है
उत्तर : एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का सूत्र है
उत्तर : 2CaSO4.H2O
42nd BPSC (Pre)
, 1997
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है
उत्तर : कार्बन की मात्र
42nd BPSC (Pre)
, 1997
पेण्डुलम घड़ी तीव्रगति से चल सकती है
उत्तर : शीतकाल में
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।
उत्तर : पृष्ठ तनाव
RAS/RTS (Pre)
, 1997
सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग
उत्तर : 8.5 मिनट
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2006
ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि
उत्तर : अल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है
UPPCS (Pre)
, 1997
घरेलू एल पी जी सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते है, क्योंकि
उत्तर : LPG सिलेंडरों में गैस की मात्र को प्रदर्शित नहीं कर सकते
42nd BPSC (Pre)
, 1997
जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C से. कर दिया जाता है?
उत्तर : आयतन पहले घटेगा बाद में बढ़ेगा
UPPCS (Pre)
, 1997
डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद आधारित है
उत्तर : ओवरप्रोडक्सन, स्ट्रगल फॅार एक्जिस्टेन्स एण्ड वेरिएशन्स, सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट
MPPCS (Pre)
, 1997
ध्वनि का वायु में वेग अनुमानत है
उत्तर : 330 मीटर/ से.
42nd BPSC (Pre)
, 1997
आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है
उत्तर : मिथेन के
RAS/RTS (Pre)
, 1997
लाइकेन मिश्रित जीव हैं, जो बने होते हैं
उत्तर : कवक एंव शैवाल से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
साइक्लोट्रांन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : प्रोटॉन
UPPCS (Pre)
, 1997
सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा
42nd BPSC (Pre)
, 1997
ईंधन नहीं है।
उत्तर : हीलियम
UPPCS (Pre)
, 1997
बहुचर्चित ‘बबल बेबी रोग’ ऐसा इसलिए कहलाता है क्योंकि
उत्तर : रोगग्रस्त शिशु का उपचार जर्म रहित प्लास्टिक के बुलबुले में किया जाता है
MPPCS (Pre)
, 1997
कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
उत्तर : प्लेग
UPPCS (Pre)
, 1997
मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?
उत्तर : अक्षपट (रेटिना)
UPPCS (Pre)
, 1997
खसरा की बीमारी होती है
उत्तर : वायरस से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
विटामिन सी का रासायनिक नाम है
उत्तर : एस्कॉर्बिक अम्ल
42nd BPSC (Pre)
, 1997
मानव शरीर में विटामिन 'A' संचित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Pre)
, 1997
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
इसी शताब्दी के समाप्त होने पर वर्तमान में कार्यरत उपकरणों के उपयोग करने में बहुत कठिनाई होगी तथा सुधारने में भारी व्यय संभावित है। वे है
उत्तर : कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)
, 1997
विटामिन-डी के सर्जन में कौन पाया जाता है?
उत्तर : कैल्सिफेराल
UPPCS (Pre)
, 1997
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है?
उत्तर : ऑक्सीटोसिन
UPPCS (Pre)
, 1997
परजीवी पौधा है
उत्तर : अमरबेल
RAS/RTS (Pre)
, 1997
जीव-अन्तः क्षेपक होता है
उत्तर : वेदना रहित सुई विहीन अन्तः क्षेपक
UPPCS (Pre)
, 1997
लीवर फ्रयूलक पित्त वाहिनी में रहता है
उत्तर : भेंड़ की
RAS/RTS (Pre)
, 1997