- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1996
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा?
उत्तर : मुंगेर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था?
उत्तर : बाबर और इब्राहिम लोदी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2012
1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
उत्तर : किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
क्यों अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे?
उत्तर : स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों का साथ नहीं दिया,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था?
उत्तर : पानीपत का प्रथम युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1996
अंग्रेजी साप्ताहिक ‘वंदे मातरम’ के साथ किसने अपने को संबद्ध किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 1996
किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया?
उत्तर : शिक्षित हिंदू मध्यम वर्ग,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था कौन-सी थी?
उत्तर : आत्मीय सभा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्रह्म समाज की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
उत्तर : 1829 ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिंदूवाद’ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन हुए?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है?
उत्तर : ए-एल- श्रीवास्तव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था
उत्तर : गुरु रामदास ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
भारत के स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद किसने सुझाव दिया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए?
उत्तर : महात्मा गांधी,
IAS (Pre)
, 1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अष्ट प्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी
उत्तर : मराठा प्रशासन में ,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 2013
गदर पार्टी की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1913 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में 16 अक्टूबर 1905 में किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बंगाल का विभाजन हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 1996
IAS (Pre)
, 2009
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन किसके द्वारा गठित की गई थी?
उत्तर : चंद्रशेखर आजाद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1996
किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
उत्तर : नवाब सलीमुल्लाह खान ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2006
1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
उत्तर : सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व,
UPPCS (Pre)
, 1996
क्यों होमरूल आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नए चरण के आरंभ का द्योतक था?
उत्तर : इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रौलेट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोध क्यों किया?
उत्तर : वैयक्तिक स्वतंत्रता को सीमित करने के कारण,
41st BPSC (Pre)
, 1996
खिलाफत आंदोलन का परिणाम क्या हुआ?
उत्तर : हिंदू-मुस्लिम मतभेदों में कमी आई,
UPPCS (Pre)
, 1996
असहयोग आंदोलन की सफलता के प्रमुख परिणाम क्या थे?
उत्तर : कांग्रेस ने सर्वप्रथम जन-आंदोलन आरंभ किया; हिंदू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई; जनता के मन में ब्रिटिश ‘शक्ति’ का भय हट गया,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 2005
1923-28 के काल में भारतीय राजनीति के क्रांतिकारी कार्यविधियों की पुनरावृत्ति का कारण क्या था?
उत्तर : गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
नोआखली दंगो के समय में महात्मा गांधी के सचिव कौन थे?
उत्तर : प्यारे लाल,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस सत्याग्रह आंदोलन में गांधी जी ने प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया?
उत्तर : वायकोम सत्याग्रह,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उत्तर : आचार्य नरेंद्र देव,
UPPCS (Pre)
, 1996
सविनय अवज्ञा आंदोलन की असफलता के बाद गांधीजी ने महत्त्व दिया?
उत्तर : रचनात्मक कार्यक्रम को,
41st BPSC (Pre)
, 1996
उत्तर : पांच,
RAS/RTS (Pre)
, 1996