- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1996
‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह
उत्तर : महाराष्ट्र का अंग है,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पापुआन्स जनजाति कहां पाए जाते हैं
उत्तर : न्यू गिनी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
एशिया से सम्बन्धित नहीं है
उत्तर : नाइजर,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है
उत्तर : गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
‘पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग’
उत्तर : दो तिहाई है,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जनसंख्या के आधार पर संसार का सबसे बड़ा देश है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1996
बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्रें में चक्रवात क्यों अधिक आते हैं?
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में अधिक गर्मी के कारण ,
MPPCS (Pre)
, 1996
तांबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre)
, 1996
गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है
उत्तर : बांगर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन-सी फसल उगाई जाती है?
उत्तर : उड़द,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
पोथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : रिनो वायरस
UPPCS (Pre)
, 1996
सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा।
उत्तर : 36.89°C
41st BPSC (Pre)
, 1996
रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है
उत्तर : एक समान तापमान को बनाए रखना
UPPCS (Pre)
, 1996
टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता है
उत्तर : इसकी एण्टीनाकिंग रेटिंग (अस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
UPPCS (Pre)
, 1996
ठंड के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि
उत्तर : लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
41st BPSC (Pre)
, 1996
थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर परत लगाई जाती है
उत्तर : रजत परत
RAS/RTS (Pre)
, 1996
गर्म रूधिर वाले जन्तु वे होते है जो शरीर के तापक्रम को
उत्तर : हमेशा एक सा बनाये रखते है
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किस तरंग की लम्बाई सबसे अधिक होती है
उत्तर : रेडियों तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 1996
मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती है
उत्तर : आठ टांगे
RAS/RTS (Pre)
, 1996
एक 100 वॉट का बिजली का बल्ब 10 घण्टे जलता है तो 5 रू. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा
उत्तर : 5 रु. (1 इकाई)
49th BPSC (Pre)
, 1996
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कुनैन जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख औषधि है, वह प्राप्त होती है
उत्तर : आवृतवीजी पादप से
RAS/RTS (Pre)
, 1996
मरूस्थलीय पौधों की जडे़ लम्बी होती है, क्योंकि
उत्तर : जडे़ं पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन-सा रोग मच्छर के काटने से होता है?
उत्तर : डेंगू
RAS/RTS (Pre)
, 1996
शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं?
उत्तर : ऊतकों का अनियंत्रित बहुगणन होना इससे स्वस्थ्य सेलों का दम घुटना और अततः मृत्यु होना
MPPCS (Pre)
, 1996
इंटरनेट है
उत्तर : कम्प्यूटर पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र,
MPPCS (Pre)
, 1996
कौन एक कीट के शरीर से निकला स्राव है?
उत्तर : लाख
UPPCS (Pre)
, 1996
मानव शरीर की सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रन्थि है
उत्तर : पिट्यूटरी
UPPCS (Pre)
, 1996
कम्प्यूटर की भाषा है?
उत्तर : BASIC, C, FORTRAN,
41st BPSC (Pre)
, 1996
अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हारमोन/हॉर्मोन कौन है?
उत्तर : सेक्रेटिन
UPPCS (Pre)
, 1996
गेंहू पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं
उत्तर : काला किट एवं स्म्ट
RAS/RTS (Pre)
, 1996
सफेद किट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है
उत्तर : सरसों का
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भोजन के वर्ग में प्रतियूनिट कैलोरी की मात्र सर्वाधिक होती है
उत्तर : वसा में
RAS/RTS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1999
किससे होने वाली बीमारियों के लि ए सल्फा दवाइयां कारगर हैं?
उत्तर : जीवाणु
RAS/RTS (Pre)
, 1996
HIV द्वारा होने वाला रोग है
उत्तर : एड्स
41st BPSC (Pre)
, 1996
यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी
उत्तर : 50 सेमी.
41st BPSC (Pre)
, 1996
स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरूष वर्णाधता से पीडि़त हो सकते हैं। क्योंकि
उत्तर : उनमें केवल एक + क्रोमोसोम होता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
साइनोकोबालामिन है
उत्तर : विटामिन B12
UPPCS (Pre)
, 1996