- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मानव शारीरिकी
जी.एस. विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज
उत्तर : कानपुर ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एस.एन. मेडिकल कॉलेज
उत्तर : आगरा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज
उत्तर : गोरखपुर,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह देवाशरीफ उत्तर प्रदेश में स्थित है
उत्तर : बाराबंकी
UPPCS (Mains)
, 2012
गौतम बुद्ध के परिनिर्वाण से संबंधित बौद्ध स्तूप है
उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
आल्हा लोकगायन किस क्षेत्र में प्रचलित है?
उत्तर : महोबा, बुंदेलखण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2012
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
कबीर पंथियों का पवित्र तीर्थ स्थल है
उत्तर : मगहर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा एपेरेल पार्क स्थापित किए गए है
उत्तर : गाजियाबाद, कानपुर
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा प्लास्टिक सिटी प्रस्तावित है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा लेदर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गई है
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश में अध्यापक छात्र मानक अनुपात स्थापित करना तथा ग्रामीण युवकों को अपने ही ग्रमीण क्षेत्र में शिक्षा सेवा प्रदान करने वाली योजना है
उत्तर : शिक्षा मित्र योजना,
UPPCS (Mains)
, 2012
पड़रौना और भदोही में किन जिलों के मुख्यालय हैं
उत्तर : कुशीनगर, भदोही,
UPPCS (Pre)
, 2011
कानपुर और लखनऊ में हवाई अड्डा कहां स्थापित है?
उत्तर : पकेरी, अमौसी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
गोबिंद साहब मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : अम्बेडकर नगर,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2011
माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
वृंदावन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Pre)
, 2011
जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है
उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
UPPCS (Pre)
, 2011
देवीपाटन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
UPPCS (Pre)
, 2011
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : कानपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2011
हर्बर्ट रिस्ले (1901) के अनुसार उत्तर-प्रदेश निवास क्षेत्र है
उत्तर : आर्यो- द्रविडि़यन का
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
उ.प्र. की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : उसकी बिक्री,
UPPCS (Pre)
, 2010
चौरासी गुम्बद स्थित है
उत्तर : जालौन (उत्तर प्रदेश) ,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
रूस्तम खान द्वारा निर्मित जामा मस्जिद अवस्थित है
उत्तर : मुरादाबाद, उ.प्र.,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश राज्य के पिछ़डे होने की मुख्य वजहें हैं
उत्तर : अत्यधिक जनसंख्या, विकास में असमानता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर में वृद्धि हुई है
उत्तर : स्थिर तरीके से,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश में महिलाओं और पुरुषों के मध्य साक्षरता दर रही है
उत्तर : असमान वृद्धि दर
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत आबादी नगरीय क्षेत्र में रहती है?
उत्तर : 22.27%,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक आबादी वाला जिला है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
बिठूर शहर किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : गंगा ,
UPPCS (Mains)
, 2010
जौनपुर शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : गोमती,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौशाम्बी से होकर बहने वाली नदी का नाम है
उत्तर : यमुना,
UPPCS (Mains)
, 2010
अयोध्या किस नदी के पास है?
उत्तर : सरयू,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
देवा लोकगीत का संबंध है
उत्तर : बाराबंकी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
देवा मेले का आयोजन किया जाता है
उत्तर : बाराबंकी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
बटेश्वर मेले (पशु मेला) का संबंध है
उत्तर : आगरा से,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2011
झूला मेले आयोजित किया जाता है
उत्तर : वृंदावन,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश का तीर्थचक्र मेला संबंधित है, जिसे 88 हजार ऋषियों की तपस्थली कहा जाता ह
उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2012
गोविन्द देव मन्दिर का संबंध किस स्थान से है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (GIC)
, 2010