- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- परिवहन
कौन-सा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित है?
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2015
सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस काल को लघु हिमकाल कहा जाता है?
उत्तर : 1650 ई.-1870 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?
उत्तर : बायोगैस संयंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
मुंद्रा
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है
उत्तर : 80%,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘जवाहर सुरंग’ कहां से गुजरती है?
उत्तर : बनिहाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (2369 किमी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत के किन राज्यों में से किसके प्रांतीय राजमार्गों की सकल लंबाई सबसे अधिक है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ो परियोजना’ संबंधित है
उत्तर : राजमार्गों के विकास से,
MPPCS (Pre)
, 2013
कोंकण रेलवे जोड़ता है
उत्तर : रोहा से मैंगलोर को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
उत्तर : सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत का कौन-सा राज्य रेल सेवा से वंचित है?
उत्तर : मेघालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा तट ‘कोच्चि बंदरगाह’ से संबंधित है?
उत्तर : मालाबार तट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन भारत के प्राकृतिक बंदरगाह हैं?
उत्तर : कोच्चि, विशाखापट्टनम,
UPPCS (Pre)
, 2013
विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?
उत्तर : भारत,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है
उत्तर : अप्सरा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
उत्तर : न्हावा शेवा (ज.ल.न. पत्तन),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : इलाहाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
इन्नोर बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के किन बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
उत्तर : हल्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र कहां अवस्थित है?
उत्तर : पश्चिमी बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?
उत्तर : कोलकाता-हजीरा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?
उत्तर : 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल,
53th To 55th BPSC (Mains)
, 2011
‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ कब किया?
उत्तर : 1986,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?
उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय मार्ग क्र. 4 किन राज्यों से होकर जाता है
उत्तर : महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारतीय पर्यटन मंत्रलय ने भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु जिस अवधारणा को लोकप्रिय करने का उपयोग किया है, वह है
उत्तर : अतुल्य भारत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है
उत्तर : बेलगाम को,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक आंध्र प्रदेश का बंदरगाह नगर है?
उत्तर : काकीनाडा,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
तूतीकोरिन बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (GIC)
, 2010
टिड्डियां भारत में प्रवेश करती हैं
उत्तर : पाकिस्तान से,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
उत्तर : इलाहाबाद से हल्दिया तक ,
UPPCS (Mains)
, 2010
केयर्न एनर्जी का मुख्यालय है
उत्तर : स्कॉटलैंड में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : इलाहाबाद-हल्दिया ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है
उत्तर : पटना में,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लम्बाई सर्वाधिक है?
उत्तर : एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर-देवास (मुंबई) ,
MPPCS (Pre)
, 2008