- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
लेक्सिकोग्राफी का संबंध है
उत्तर : शब्दकोष के संयोजन से
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
‘विटिकल्चर’ के द्वारा उत्पादित होता है
उत्तर : अंगूर
UPPCS (Mains)
, 2003
सील (Seal) किस जाति का है?
उत्तर : स्तनपायी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है
उत्तर : पुष्प
47th BPSC (Pre)
, 2003
कार्क किस पेड़ से प्राप्त होता है?
उत्तर : क्वैर्कस
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यीस्ट और मशरूम है
उत्तर : फफूंद (Fungi)
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
जीवित प्राणियों में से कौन सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?
उत्तर : चीनी, अमेरिकी, भारतीय तथा काले अफ्रीकी
RAS/RTS (Pre)
, 2003
उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है
उत्तर : सर रोनाल्ड रॉस
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
एजोटोबैक्टर है एक
उत्तर : जीवाणु
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है
उत्तर : 23
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है
उत्तर : जल का
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।
उत्तर : जबडे़ में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?
उत्तर : पोटैशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है
उत्तर : निम्न रक्तचाप
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
सोडियम - 24 से जांच की जाती है
उत्तर : रक्त व्यक्तिक्रम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है
उत्तर : ‘ए.बी.’ रक्त समूह
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?
उत्तर : वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है
उत्तर : रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रूधिर के प्लाजमा में किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है?
उत्तर : लिम्फोसाइट्स
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस प्रयुक्त करके
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
दूरदृष्टि से पीडि़त व्यक्ति को कठिनाई होती है
उत्तर : पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मीसल्स (खसरा)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा तत्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?
उत्तर : सोडियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक वर्णांध पुरूष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है जिसके माता पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों की कितने प्रतिशत की वर्णांध होने की संभावना है
उत्तर : 50%,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मधुमक्खी का उपयोग किया जाता है
उत्तर : एपीयोलॉजी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
फिलाटेलिस्ट क्या करता है?
उत्तर : डाक टिकट जमा करता है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2002
सर्पों के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है
उत्तर : हर्पेटोलॉजी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
वास्तविक मीन/मछली है
उत्तर : कैट फिश
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
जुगनू होता है एक
उत्तर : कीट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
व्हाइट लेग हार्न एक किस्म है
उत्तर : कुक्कुटों की
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
केसर होता है सूखा मिश्रण
उत्तर : फूल के बीज बनाने वाले भागों का
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है
उत्तर : कपास
UPPCS (Pre)
, 2002
‘स्पंजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गम्भीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात प्रभावित हो रहा है, वह है
उत्तर : अलफांसो
UPPCS (Mains)
, 2002
सेब के फल में लाली का कारण है
उत्तर : एन्थोसायनिन
MPPCS (Mains)
, 2002
मेंडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित ‘‘वंशागति नियमों’’ को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था
उत्तर : गार्डेन पी(मटर)
UPPCS (Pre)
, 2002
जीनोम चित्रण (Genome Mapping) का संबंध है
उत्तर : जीन्स का चित्रण
UPPCS (Pre)
, 2002