- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu. us है तो यह है
उत्तर : यू.एस.ए. (अमेरिका) में एक शैक्षणिक संस्था,
MPPCS (Pre)
, 2008
मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
उत्तर : अग्न्याशय के
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे?
उत्तर : रिपीटर,
MPPCS (Pre)
, 2008
कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है
उत्तर : एसीटिलीन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
युजेनॉल क्या है?
उत्तर : लौंग का सुगंधित तेल
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव मूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है, जिसे कहते हैं
उत्तर : यूरोक्रोम
UP Lower Sub. (Mains)
, 2008
प्रायः जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है वह होता है?
उत्तर : रीछ
UPPCS (Mains)
, 2008
रंगों के बीच आंख की सुग्राहकता किनके लिए सबसे अधिक होती है?
उत्तर : पीला एवं हरा
UPPCS (Mains)
, 2008
इलेक्ट्रान विकिरण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है, जिनके द्वारा उपचार किया जाता है
उत्तर : विशेष प्रकार के कैंसर का
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सरसों के तेल में सामन्यतः मिलावट के लिए प्रयोग करते है
उत्तर : पोस्ता के बीज
UPPCS (Mains)
, 2008
तुलसी उपयोगी हैं
उत्तर : कफोत्सारक
UPPCS (Mains)
, 2008
ग्राहम बेल ने आविष्कार
उत्तर : टेलीफोन का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठो में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है
उत्तर : सहजीवी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है
उत्तर : छाल
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है
उत्तर : जड़ों के बालों से
UPPCS (Mains)
, 2007
किस के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है?
उत्तर : नील हरित शैवाल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘सिलिकॉसिस’ क्या है।
उत्तर : फेफड़े संबंधित बीमारी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ असत्य है
उत्तर : ये केवल भ्रूण में पायी जाती है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग
उत्तर : 65%
UPPCS (Mains)
, 2007
शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है
उत्तर : ऑक्सीजन का परिवहन
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2007
जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त दाब
उत्तर : बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
रक्त समूहों की खोज की
उत्तर : कार्ल लैण्डस्टीनर ने
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?
उत्तर : हीमोफीलिया
UPPCS (Mains)
, 2007
रूधिर में श्वेत कणिकाओं की अत्यधिक मात्र में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं
उत्तर : ल्यूकेमिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
पोलियों का कारण है
उत्तर : विषाणु
UPPCS (Mains)
, 2007
जब वृक्क कार्य करना बन्द कर देता हैं तो कौन सा पदार्थ होता है?
उत्तर : रक्त में नाइट्रोजन अपशिष्ट पदार्थ
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
यदि आँख का लेंस अपारदर्शी हो जाए तो आंख का रोग कहा जाता है
उत्तर : मोतयाबिंद
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरण होता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
विटामिन ‘सी’ का मुख्य स्रोत है
उत्तर : कच्चे एवं ताजे फल
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
पहला कम्प्यूटर बनाया गया था
उत्तर : चार्ल्स बैवेज द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
माउस’ है
उत्तर : इनपुट डिवाइस,
Uttarakhand PCS
, 2007
सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है
उत्तर : 64 बिट तक,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किस प्रकार के कम्प्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : माइक्रो कम्प्यूटर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2007
किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है?
उत्तर : सुक्रोज
UPPCS (Pre)
, 2007
दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है?
उत्तर : बैक्टीरिया द्वारा
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन सी ग्रन्थि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती है?
उत्तर : पीयूष ग्रंथि
RAS/RTS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2017
आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से?
उत्तर : समाकलित परिपथ चिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
आई.सी. चिपों का निर्माण किया जाता है
उत्तर : सेमीकन्डक्टर से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
कम्प्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण (Full form) क्या है?
उत्तर : यूनिवर्सल सीरियल बस,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007